सहकार भारती जिला इकाई ने मनाया स्थापना दिवस

  • सहकार भारती जिला इकाई ने मनाया स्थापना दिवस
  • तहसील स्तर में किया जाएगा कार्यकारणी का विस्तार
  • 15 जनवरी को होगा सहकार भारती का जिला अधिवेशन

मंडला महावीर न्यूज 29. सहकार भारती मंडला इकाई ने 11 जनवरी 2025 को सहकार भारती के मंडला इकाई द्वारा स्थापना दिवस कटरा स्थित होटल उत्सव में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकार भारती के प्रदेश मंत्री डॉ स्वदेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंकज पांडेय विभाग प्रचारक आरएसएस रहे। अतिथियों ने सहकार भारती के विषय में अपने-अपने उदबोधन दिया।

बताया गया कि 15 जनवरी को प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलक्षत्रि का आगमन होगा। इसी दिन जिला बैठक एवं जिला अधिवेशन किया जाएगा। अधिवेशन में ही जिला कार्यकारणी की नवीन कार्यकारणी 2024- 27 की घोषणा किया जा सकता है। डॉ स्वदेश शर्मा ने सहकार भारती के संस्थापक रहे लक्ष्मण राव जी के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया गया। पंकज पांडेय ने संगठन विस्तार के विषय में सभी सदस्यों से आग्रह किया कि मंडला के अलावा तहसील स्तर में भी कार्यकारणी का विस्तार किया जाए। आभार प्रदर्शन सुषमा मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में पदाधिकारियों के अलावा नए सदस्य भी कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों का परिचय हुआ। स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सदस्य बीके राय, जगदीश राय, अखिलेश सोनी, रंजीत कछवाहा, पुरन सिंह ठाकुर, सुनील जैन, हनुमान प्रसाद सिंहरहा, विनायक तांबे, रविशंकर सोनी, रामकुमार पटेल, निकेत पटेल, जितेंद्र चौरसिया जित्तू, योगेश कुमार चंद्रोल, दिवाकर पांडेय, योगेश कछवाहा, श्रीराम सिंधिया आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन रंजीत कछवाहा ने किया।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles