अनुबंध, बेदखली कार्रवाई, हादसा, समीक्षा बैठक, ज्ञापन, स्थापना दिवस, प्रवेश प्रक्रिया, प्रतियोगिता, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें
अनुबंध का उल्लंघन, 89 दुकानों पर होगी बेदखली कार्रवाई
- 36 माह बाद नहीं कराया गया अनुबंध का नवीनीकरण
- अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन पर सोमवार से की जाएगी बेदखली
- नोटिस जारी होने के बाद खाली नहीं की गई दुकानें
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला अस्पताल परिसर में जिला रोगी कल्याण समिति के स्वामित्व की 89 दुकानों की नीलामी के बाद किरायेदारी का अनुबंध लगभग दो दशक पूर्व रोगी कल्याण समिति के साथ किया गया था, प्रथम अनुबंध की 36 माह की अवधि की समाप्ति के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया जाना, साथ ही लंबे समय से किराये के भुगतान भी बकाया होना, इसके अलावा किरायेदारी अनुबंधकर्ता के अलावा अन्य व्यक्तियों को दुकान पुन: किराये पर और विक्रयनामा कर हस्तांतरित की जाने की शिकायतें लंबे समय से प्राप्त हो रही थी, जिनकी जांच जिला स्तरीय जांच दल द्वारा कराई गई है।
बताया गया कि जिला स्तरीय जांच दल द्वारा जांच में पाया गया कि निर्धारित अवधि 36 माह बीत जाने के बाद अनुंबध का नवीनीकरण नहीं कराया गया, ना ही बाजार दरों के अनुरूप किराया दिया जा रहा है। जहां एक ओर जिला रोगी कल्याण समिति की दुकाने शहर के मध्य स्थित हैं, दुकानों की बाजार कीमते वर्तमान में आसमान छू रही हैं। वहीं रोगी कल्याण समिति को किराये में महज लगभग 540 एवं 750 प्रतिमाह का किराया प्राप्त हो रहा है जिससे शासन एवं अस्पताल प्रबंधन को राजस्व की हानि हो रही है।
जांच दल द्वारा प्रस्तावित कार्यवाही के अनुसार जिन दुकानदारों द्वारा अनुबंध की शर्तो का लगतार उल्लंघन किया गया है। उन्हें बेदखली नोटिस देते हुए सात दिवस के भीतर दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक एवं सचिव जिला रोगी कल्याण समिति के अनुसार जिन दुकानदारों द्वारा अनुबंध की शर्तो का लगतार उल्लंधन किया गया है उनको नोटिस जारी किया गया है नोटिस के अनुसार एक सप्ताह के भीतर दुकान, परिसर खाली नहीं किए जाने पर सोमवार से अस्पताल प्रबंधन, पुलिस बल और प्रशासन के साथ बेदखली की कार्यवाही करेगा। दुकानों को खाली न करने एवं अनुबंध की शर्तो के उल्लंघन पर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।
दोपहिया वाहन को बचाने अनियंत्रित हुआ ऑटो, पांच घायल
- सीवर लाईन के चेम्बर से अनियंत्रित हुआ स्कूली ऑटो, ब्रेकर बनाने की मांग
- स्थानीय प्रशासन को है बड़े हादसे का इंतजार
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के अंतर्गत उपनगर महाराजपुर में रेल्वे स्टेशन मार्ग पर एक स्कूली ऑटो पलट गया। ऑटो में स्कूल के बच्चें सवार थे। घटना एक दोपहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में स्कूली ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार छात्र घायल हो गए। हालाकि इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में नहीं दी गई और घायल बच्चों को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां बच्चों का उपचार कराया गया।
जानकारी अनुसार एक ऑटो में दो छात्र, दो छात्रा और ऑटो चालक जा रहे थे। ऑटो बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहा था। इसी दौरान एक दोपहिया वाहन चालक अचानक सामने आ गया, जिसके बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित हो गई। हादसे में ऑटो में सवार दो छात्र, दो छात्रा एवं ड्राइवर सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। बताया गया कि ऑटो पलट कर लगभग सौ मीटर दूर तक घिसटा, जिसमें कुछ बच्चियां दब गईं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद रिजर्व पुलिस बटालियन के जवानों के द्वारा सरकारी वाहन से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बच्चों को भर्ती कर उपचार शुरु किया गया।
सुबह के वक्त रहता है ट्रैफिक का दबाव
बताया गया कि घटना स्थल के कुछ दूरी पर रेलवे स्टेशन है जहां पर यात्रियों के आने जाने की संख्या सुबह ज्यादा होती है, इसके साथ ही घटना स्थल पर ही तिराहा है जहां से सैकड़ों नर्मदा परिक्रमावासी परिक्रमा करते हुए सुबह घंसौर की तरफ निकलते हैं। इसी दौरान इसी मार्ग पर एक प्राइवेट स्कूल भी संचालित है। जहां सुबह के वक्त स्कूली छात्रों का जाना भी होता है। सुबह के वक्त इस मार्ग में भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। इस वजह से आए दिन इस तिराहे पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां संबंधित विभाग, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।
ब्रेकर बनाने की कर चुके मांग
बताया गया कि पूरे शहर में सीवर लाईन का कार्य किया गया, जो गुणवत्ताविहीन है। सीवर लाईन के चैंबर मार्ग लेवल से ऊपर बना दिए गए हैं। जिसके कारण दुर्घटना ग्रस्त ऑटो का एक टायर उस सीवर लाईन के चेम्बर पर चढ़ गया और हादसा हो गया। इसके साथ ही कई सीवर लाईन के चेम्बर खुले भी छोड़ दिए गए हैं जो लोगों के लिए काल बन गए है। रेलवे स्टेशन कॉलोनी के लोग अनेक बार इस जगह पर ब्रेकर की माँग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन बड़े हादसे के इंतजार में है। इस मार्ग में जब बड़ा हादसा हो जायेगा या चक्का जाम होगा या कोई ट्रक जलाया जाएगा तब प्रशासन जागेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं के सफल क्रियान्वयन के दिए निर्देश
- नारायणगंज सेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत नारायणगंज सेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम समेत अन्य संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में नारायणगंज सेक्टर की सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम, सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर समेत सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
आयोजित समीक्षा बैठक में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल और बीसीएम शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर को स्वास्थ्य सेवाओं अंतर्गत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की गई। जिसमें कहां गया कि अनमोल एप में एएनसी पंजीयन करना अनिवार्य है, एएनसी की प्रथम त्रिमाही में एण्ट्री, एएनसी चौथी जांच की एण्ट्री अनमोल एप में करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को उच्च स्वास्थ्य के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एमडीआर, सीडीआर की जानकारी सभी उपस्थित कर्मचारियों से ली गई।
समीक्षा बैठक में घर में होने वाले प्रसव की जानकारी ली गई। इसके साथ ही वीएचएनडी सत्रों में औषधी एवं वैक्सीन की सूची मांगी गई। बैठक में बीसीएम ने सभी सीएचओ को निर्देशित करते हुए कहां कि ग्राम के गंभीर गर्भवती केस समय रहते उच्च स्वास्थ्य केन्द्र में रैफर करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही बाल मृत्यु की समीक्षा की गई। एसएनसीयू से डिस्चार्ज हुए गृह भेंट करने, आरबीएसके मोबाईल टीम द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया।
नारायणगंज सामुदायिक केन्द्र के सेक्टर की समीक्षा बैठक में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, सीएचओ जयंती उर्वेती, रूकमणी मरावी, मोनिका सिंह उईके, शाहिद हुसैन, खुशबू मरकाम, एएनएम राजकुमारी मरावी, सावित्री मरकाम, शिवकुमारी पटेल, माधुरी सोनी, नीलम ठाकुर, योगिता नागवंशी, सुपरवाइजर एमएल परते मौजूद रहे।
एनजीटी के नियम की विरुद्ध चल रहा रेत का कारोबार
- भारत आदिवासी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में रेत के कारोबार में नियमो की अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र से अधिक उत्खनन, बिना रायल्टी के ट्रेक्टरों से रेत परिवहन, भारी वाहनो के नगर में प्रवेश आदि समस्या को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में रेत के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गई है। आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
सहकार भारती जिला इकाई ने मनाया स्थापना दिवस
- तहसील स्तर में किया जाएगा कार्यकारणी का विस्तार
- 15 जनवरी को होगा सहकार भारती का जिला अधिवेशन
मंडला महावीर न्यूज 29. सहकार भारती मंडला इकाई ने 11 जनवरी 2025 को सहकार भारती के मंडला इकाई द्वारा स्थापना दिवस कटरा स्थित होटल उत्सव में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकार भारती के प्रदेश मंत्री डॉ स्वदेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंकज पांडेय विभाग प्रचारक आरएसएस रहे। अतिथियों ने सहकार भारती के विषय में अपने-अपने उदबोधन दिया।
बताया गया कि 15 जनवरी को प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलक्षत्रि का आगमन होगा। इसी दिन जिला बैठक एवं जिला अधिवेशन किया जाएगा। अधिवेशन में ही जिला कार्यकारणी की नवीन कार्यकारणी 2024- 27 की घोषणा किया जा सकता है। डॉ स्वदेश शर्मा ने सहकार भारती के संस्थापक रहे लक्ष्मण राव जी के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया गया। पंकज पांडेय ने संगठन विस्तार के विषय में सभी सदस्यों से आग्रह किया कि मंडला के अलावा तहसील स्तर में भी कार्यकारणी का विस्तार किया जाए। आभार प्रदर्शन सुषमा मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों के अलावा नए सदस्य भी कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों का परिचय हुआ। स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सदस्य बीके राय, जगदीश राय, अखिलेश सोनी, रंजीत कछवाहा, पुरन सिंह ठाकुर, सुनील जैन, हनुमान प्रसाद सिंहरहा, विनायक तांबे, रविशंकर सोनी, रामकुमार पटेल, निकेत पटेल, जितेंद्र चौरसिया जित्तू, योगेश कुमार चंद्रोल, दिवाकर पांडेय, योगेश कछवाहा, श्रीराम सिंधिया आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन रंजीत कछवाहा ने किया।
छात्रों को दी जा रही ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी
- आओ कॉलेज को जाने थीम पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में कॉलेज चलो अभियान के अन्तर्गत आओ कॉलेज को जाने थीम पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं डॉ. बी टेम्भरे प्राध्यापक के संयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पावर पाईट के माध्यम से कॉलेज में उपलब्ध आधारभूत संरचना, महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों को शासन से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को महाविद्यालय का भ्रमण कराकर भी जानकारी प्रदान की जा रही है।
महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देशों के साथ विषय चयन कैसे करें एवं महाविद्यालय में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। वर्तमान समय तक कुल 11 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पहुॅचकर प्राध्यापकों ने लगभग 630 विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान की है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 मंडला के विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों को महाविद्यालय में स्थापित विभिन्न प्रयोगशालाएॅ, स्मार्ट क्लास रूम एवं अन्य सुविधाओं से परिचित कराया गया। इस कार्य में डॉ. टीपी मिश्रा, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. एसआर बघेल, डॉ. नसीम बानो, श्रीमती विनिया बेनेट, डॉ. अनीता झारिया, सुश्री मनीषा सूर्या एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित
- नारायणगंज के बबलिया संकुल में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मंडला महावीर न्यूज 29. हायर सेकेंडरी संकुल केंद्र बबलिया में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े द्वारा किया गया। नारायणगंज के बबलिया संकुल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखांई। छात्रों की खेल प्रतिभा को उपस्थित अतिथियों और शिक्षको ने सराहना की। आयोजित खेल प्रतियोगिता के अवसर पर निवास विधायक चैनसिंह बरकड़े, जनपद अध्यक्ष आसाराम भारती समेत शिक्षक और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
निवास विधायक चैनसिंह बरकड़े की उपस्थिति में आयोजित संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संकुल प्रचार डीके सिंह और एवं दिलीप मरावी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों एवं छात्राएं उपस्थित रही।
आदिवासी संस्कृति पर आयोजित हुआ मालूमझोला में रीना शैला
मंडला महावीर न्यूज 29. मवई जनपद पंचायत के ग्राम मालूमझोला बांदरबाड़ी में, रीना, शैला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम मालूम झोला के अलावा क्षेत्र के कलाकारो ने भाग लिया। आदिवासी संस्कृति पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहना करते हुए मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए आयोजक टीम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कहां कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी समाज की रीना शैला नृत्य, परंपरागत संस्कृति को लुप्त होने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कमलेश तेकाम, श्रीमती मनीषा मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत, सुखमन सिंह धुर्वे जनपद सदस्य, सुशीला बाई जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत बांदरबाड़ी सरपंच करन सिंह मरावी, उपसरपंच श्रीमती तीजन बाई तेकाम, सचिव रामप्रकाश परते, सहायक सचिव द्वारका प्रसाद चीचाम, मोबाइलजर सीता धुर्वे, खलोड़ी सरपंच श्रीमती समली बाई धुर्वे, नेवसा सरपंच श्रीमती ज्योति मरकाम एवं गांव के बुजुर्ग, माताएं, बच्चे, क्षेत्रीय नागरिक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
संदीप बर्मन ने जीता ब्रांज मेडल
मंडला महावीर न्यूज 29. 30वां नेशनल थांगता चैंपियनशिप 2024 जूनियर और सीनियर 4 से 6 जनवरी 2025 को हरिद्वार में संपन्न हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के मंडला जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे संदीप बर्मन ने 80 प्लस किलोग्राम वजन में ब्रांज मेडल जीता है। इस खेल में मध्यप्रदेश ने 3 गोल्ड, 4 सिल्वर, 7 ब्रांज मेडल जीता है। इस उपलब्धि पर जिलेवासियों हर्ष व्यक्त किया है।
संदीप बर्मन अपने समर्पण और विश्वास के साथ मध्यप्रदेश के मंडला जिले का नाम ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। संदीप शहर के सबसे सक्रिय सोसायटी इनर वॉइस सोसायटी के सदस्य भी हैं जो सभी सामाजिक कार्यों में अव्वल रहती है। सोसायटी ने संदीप के उज्जवल भविष्य की कामना सहित शुभकामनाएं दिया है।
शिविर में लोगों ने उठाया योजनाओं का लाभ
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत मंडला के ग्राम पंचायत बिंझिया में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। आमजनता के आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर ग्राम पंचायत बिंझिया के भवन में लगा। जहां आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। आयुष्मान कार्ड, आई टेस्ट, टीबी की जांच आदि का लाभ आम जन को मिला।
- एफएलएन मेला में बच्चों की दक्षता का किया आकलन
- छात्र के सीखने की प्रक्रिया में माता-पिता और समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान
- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने एफएलएन मेला में स्कूली बच्चों के मॉडलों का किया अवलोकन
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय प्राथमिक पुत्री शाला मंडला में आयोजित एफएलएन मेला का अवलोकन करने मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा पहुंचे। एफएलएन मेला में स्कूल बच्चों ने बौद्धिक विकास, पुस्तकों का कोना, बच्चों का कोना, भाषा विकास के माध्यम से विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर बच्चों के बौद्धिक विकास के अंतर्गत प्रस्तुत मॉडलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से गणित के अंकों, तारों का चित्र, भाषा विकास व अक्षर ज्ञान मॉडल के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर एफएलएन मेला की उपयोगिता के बारे में भी बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट सहित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार एफएलएन मेले में 6 स्टॉल लगाए गये थे। जिसमें पंजीयनकरण, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी एवं बाल कोना शामिल थे। इसके माध्यम से बच्चों की दक्षताओं का आकलन कर एफएलएन के स्तर की जानकारी ली। मेले में कक्षा 1 और 2 में पढऩे वाले बच्चों की माताएं भी उपस्थित रही। इस आयोजनों से बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में सुधार और समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा मिलता है, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम है।
माता पिता व समुदाय की भूमिका पर दिया जोर
मेले में कलेक्टर और सीईओ ने बच्चों और समुदाय के लोगों से बातचीत की और माता-पिता एवं समुदाय की भूमिका की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र की सीखने की प्रक्रिया में माता-पिता और समुदाय का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। एफएलएन मेले का आयोजन मंडला जिले के सभी प्राथमिक शाला में किया गया है। जिसमें कक्षा 1 और 2 के छात्र के साथ इनके अभिभावक भी इस मेले में सहभागिता दी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, एपीसी डॉ. शेषमणी गौतम, एपीसी संतोष साहू, एपीसी एन पाण्डेय, निपुण प्रोफेशनल सुश्री निधि निराला, बीएसी उदय अवस्थी, श्री झंगिडिया, सीएसी कविता राय, अनिल चतुर्वेदी और पिरामल से गांधी फेलो प्रवीण देशमुख समेत शिक्षक, छात्र, छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।
- 43 लाख 60 हजार की लागत से होगा नेहरू पार्क का जीर्णोद्धार
- अमृत 2.0 योजनांतर्गत जिले के नागरिकों को समर्पित
- मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि नेहरू गार्डन मंडला के अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 43 लाख 60 हजार की लागत से जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण है । जिससे जिले के नागरिक, युवा, बच्चे, वृद्ध और महिला पुरूष यहां आकर सुकून के पल बिता सकें। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के तट पर बसे नेहरू वार्ड को भव्य और सुन्दर बनाया गया है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को नेहरू पार्क में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नेहरू उद्यान सौन्दर्यीकरण कार्य के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने मां नर्मदा नदी के तट पर पूजा अर्चना कर लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा और जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, प्रफुल्ल मिश्रा, सचिन शर्मा, विनय मिश्रा, श्रीमती अनीता, श्रीमती मंजु कछवाहा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि नेहरू पार्क नर्मदा नदी के तट पर स्थित एक भव्य गार्डन है। यहां पर वृक्षों पर पेंटिंग व गार्डन में रेलिंग, सीमेंट के सोफा, झूला, सीढिय़ां और बच्चों के लिए खेलने के उपकरण हैं। नेहरू गार्डन को और भी भव्य और सुंदर बनाने के लिए नर्मदा नदी पर वाटर बोट का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिससे जिले के नागरिक वाटर बोट के माध्यम से नर्मदा नदी में भ्रमण कर सकें।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका मंडला के द्वारा अटल गार्डन भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास और प्रगति की रफ्तार दुगुनी हुई है। शासन की योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका मंडला के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने 78 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया
प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को लालीपुर चौराहा से नेहरू स्मारक तक 78 लाख की लागत से होने वाले सड़क सौन्दर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि उक्त राशि से सड़क मार्ग का पूरी तरह से कायाकल्प कर सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। जिले में विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर लगातार कार्य हो रहे हैं।
जिला रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी
मंडला महावीर न्यूज 29. सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत विकासखंड स्तर पर लाभार्थियों को हैण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त जिला रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों को सुविधा देने के लिए जिला रिसोर्स पर्सन के आवेदन 27 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक ऑफलाईन स्वीकार किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए सहायक संचालक उद्यान मंडला अथवा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
पंचायत पेसा मोबिलाइजर ने मानदेय वृद्धि के लिए निकाली रैली
- कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. पंचायत पेसा मोबिलाईजर ने मानदेय वृद्धि के आदेश के संबंध में रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री ने मानदेय की वृद्धि 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार करने की घोषणा की थी जो कि मध्यप्रदेश सरकार के विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र में शामिल था। मुख्यमंत्री के घोषणा से सभी पैसा मोबिलाईजरों में हर्षोल्लास का माहौल था लेकिन घोषणा के बाद आज तक पंचायत राज संचनालय भोपाल से विधिवक्त आदेश जारी नहीं होने के कारण पैसा मोबिलाईजरों में निराश की भावना आ रही है। इसके पूर्व भी अनेक बार ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया गया। लेकिन सरकार ने अभी तक आदेश जारी नहीं किया है। जल्द से जल्द आदेश जारी करने के लिए निवेदन है ताकि सभी पेसा मोबिलाईजरों को बढ़ा हुआ मानदेय मिल सके। जल्द ही वेतन न मिलने पर राजधानी भोपाल पहुंचकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
सूर्यकुंड धाम ग्राम सकवाह में 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन
- शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंची टीम
मंडला महावीर न्यूज 29. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में जनवरी माह में गायत्री तीर्थ शॉंतिकुंज हरिद्वार की टीम यज्ञीय आयोजन करा रही है। इसी क्रम में ग्राम सौंफ बम्हनी के बाद १० जनवरी से सुर्यकुंड धाम ग्राम सकवाह में २४ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ किया गया। शनिवार को सुबह ९ से १२ बजे तक यज्ञ आयोजित किया गया। इसके बाद भंडारा का वितरण किया गया। यहां 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ १३ जनवरी तक चलेगा। इसके बाद ग्राम घुटास बिछिया में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, झंडाटोला (हर्राभाट) अंजनियां में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। जिला संमन्वय समिति गायत्री परिवार ने सभी श्रद्धालुओं अनुष्ठान में शामिल होने की अपील की है।
गजराज और इंदिरा कालोनी बैगा टोला के बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता
- गजराज टीम ने दर्ज कराई जीत
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुडगांव के सार्वजनिक मंच सुडगांव के प्रांगण में 10 जनवरी से ग्रामीण स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मोहगांव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी के करकमलों से फीता काटकर वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच गजराज और इंदिरा कालोनी बैगा टोला टीम के बीच खेला गया। जिसमें शुभारंभ मैच गजराज टीम विजय हासिल कर मैच को अपना नाम कर लिया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, खेमचंद सिंगराम, अध्यक्ष हन्नू सिंह आर्मो, उपाध्यक्ष बीर सिंह धुर्वे, सचिव बाल सिंह सैयाम, उद्घघोषक दिनेश सोनवानी, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, फग्गन सिंह मरावी, जयपाल मार्को, रविन्द्र मसराम, देवी परते, पनसारी परते, प्रेम सिंह सैयाम सहित समस्त ग्राम वासी व खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
श्रीरूद्र पंच कुंडीय यज्ञ व श्रीमद भागवत कथा का समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास नगर के दादा दरबार पर श्री रूद्र पंच कुंडीय यज्ञ व श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। जिसका शुक्रवार को पूर्ण आहुति और विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। कथा का वाचन पंडित संतोष शास्त्री ने किया। दादा दरबार के संत अमृतदेवानंद महराज ने हवन के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि हवन एक पवित्र और महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जो हमारे जीवन को शुद्ध और पवित्र बनाने में मदद करता है। हवन में अग्नि की पूजा की जाती है, जो हमारे जीवन को प्रकाश और ऊर्जा प्रदान करती है। हवन के माध्यम से हम अपने पापों और दोषों को जला देते हैं और अपने जीवन को शुद्ध और पवित्र बनाते हैं। हवन हमें आत्म-शुद्धि और आत्म-ज्ञान की प्राप्ति में मदद करता है और हमें अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद करता है। हमने हवन के माध्यम से भगवान की पूजा की है और हमें भगवान की कृपा से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होगी। भंडारे का आयोजन शाम तक चलता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया।
जिला अस्पताल में जरूरतमंदो के लिए बांटे कंबल
मंडला महावीर न्यूज 29. मोहसिन-ए-आजम मिशन ब्रांच के तत्वावधान में शुक्रवार को जरूरतमंदो को कंबल को वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में राहत दिलाने के लिए जिला अस्पताल में पहुंचकर कंबल के साथ फलों का वितरित किए किया गया। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में कंबल बैंक खोला गया है। जहां मरीज व उनके परिजन जरूरत पडऩे पर कंबल का उपयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में आरएमओ प्रवीण उइके सहित जिला अस्पताल का स्टॉफ भी मौजूद रहा।
विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश और समाज का गौरव बढ़ाते हैं
- वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रत्येक विद्यालय की परंपरा रही है कि विद्यालय के प्रतिभावान और होनहार विद्यार्थियों को वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाए। विद्यार्थी विद्यालय के प्रकाश पुंज होते हैं, जो अपने प्रतिभा के माध्यम से देश और समाज का गौरव बढ़ाते हैं। यह बात उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कही। कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले के होनहार विद्यार्थियों ने यहां से अध्ययन कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व उदयचंद जैन की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा, नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा और नपा उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए वर्ष के प्रथम तीन महीने जनवरी, फरवरी और मार्च अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इन महीनों की पढ़ाई परीक्षाओं में विद्यार्थियों का भविष्य का निर्धारण करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कक्षा नवमी से कक्षा बारहवी तक की परीक्षाओं में प्राप्त अंक उनको विभिन्न क्षेत्रों में जाने का अवसर प्रदान करते हैं। इन कक्षाओं में प्राप्त अंक ही उनके भविष्य को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी अपने क्षेत्रों का चयन इसी उम्र में जरूर कर लें और लक्ष्य तय कर आगे बढ़ें इससे पूर्ण सफलता जरूर मिलेगी।
छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों का सम्मान
प्राचार्य शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा बारहवी का वार्षिक परीक्षा परिणाम 95.4 रहा है। 239 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा दसवी का वार्षिक परीक्षा फल 97.8 रहा जिसमें 151 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवी की वार्षिक परीक्षा में कलासंकाय में चेतना कछवाहा ने 96.6 अंक लाकर प्रदेश में चौथा स्थान और मुस्कान कुसराम ने 96.4 अंक लाकर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि गणित संकाय में तनमय चौरसिया कृषि संकाय में रोहित बरिया और कला संकाय में पूनम पटेल ने उच्चतम अंक लाकर जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा और नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा ने इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय में योगदान के लिए एसडीओ पी पीयूष मिश्रा ने सेवा निवृत्त शिक्षक राजेश क्षत्री को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में कक्षा दसवी के छात्राओं के द्वारा स्वागत नृत्य सांसों की सरगम, कक्षा ११वीं के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य आरंभ है प्रचंड, कक्षा दसवीं की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य ए गिरी नंदनी और छात्र-छात्राओं के द्वारा शैला नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
14 से शुरू होगा आनंद उत्सव, रूप रेखा तैयार
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 14 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य Óआनंद उत्सव-2025Ó नगरीय एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चरणबद्ध आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर आनंद प्रचलित, परंपरागत, खेल-कूद, जैसे पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा, कबड्डी, खो-खो, बोरा-रेस, रस्सा-कसी, चेअर-रेस, पिट्टू/सितौलिया, चम्मच, दौड़, नीबू-दौड़ आदि स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम किए जा सकेंगे। आनंद उत्सव का आयोजन इस तरह से किया जायेगा, कि समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों महिला, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि शामिल हो सकें। इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरूषों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। ध्यान रहे कि यह केवल स्कूली बच्चों का कार्यक्रम बनकर न रह जाए। बुजुर्गों की आनंद उत्सव के कार्यक्रमों में विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उनके अनुकूल गतिविधियों का आयोजन किया जाना तय करें। 14 जनवरी को नगरीय निकाय मंडला के अंतर्गत आनंद उत्सव-2025 आयोजित किए जाने समिति का गठन किया गया है।
सेवा भारतीय मंडला छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. सेवा भारती मंडला छात्रावास में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई। साथ ही डिजिटल अरेस्टिंग एवं ऑनलाईन के माध्यम से हो रहे अपराधों से सजग रहने के बारे में जानकारी दी गई। अपने अनुभव साझा करते हुए सोशल मीडिया में अनजान लोगों से मित्रता स्वीकार न करने और अपने यूजर आई डी, पासवर्ड एवं ओटीपी किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1930 के बारे में बताया चूंकि बालिकाएं मंडला जिले एवं नजदीकी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आवास कर अध्ययन करती हैं। यह जानकारी वे अपने घर परिवार एवं पड़ोसियों से साझा करेंगी और ग्रामीण लोंगों को भी बताई गई जानकारियों से अवगत कराएंगी। इसके बाद प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन 181 के बारे जानकारी दी गई।
समग्र आईडी आईएफएमआईएस में लिंकिंग कराएं
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को 15 दिवस में सभी शासकीय सेवकों के समग्र आईडी की प्रविष्टियां आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाईल-समग्र आईडी में लिंकिंग कराकर जिला कोषालय में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने बताया कि कोषालय में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही माह जनवरी 2025 का वेतन आहरण के लिए देयक प्रस्तुत किया जा सकेगा।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर राममय हुआ भुआबिछिया
- नगर के भुआ राम मंदिर में विशेष पूजन और अनुष्ठान हवन पूजन भंडारा
- हनुमान मंदिर बस स्टैंड में धार्मिक आयोजन
नगर में घर घर पूजन अनुष्ठान, रंगोली, वंदनवार, दीपों को श्रंखला बद्ध जलाया। नगर में अनेक स्थानों पर आतिशबाजी की गई। नगर के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड में युवाओं ने सुबह-शाम तक धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराएं। सुबह विधि-विधान से हनुमान जी को चोला चढ़ाया। भगवान श्रीराम -हनुमान जी की स्तुति उपरांत सामुहिक सुंदर काण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, विशेष पूजन आरती आदि धार्मिक आयोजन किया गया। इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम 1000 शब्दों में। इस कार्यक्रम का अयोजन महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. टीपी मिश्रा के मार्गदर्षन एवं नेतृत्व में किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मंडला जिले के 03 महाविद्यालय सम्मिलित हुये।इस दौरान डॉ. बीएल झारिया, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये एवं शुभकामनाएॅ देते हुये कहा की राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देष्य नागरिकों को अपने मत अधिकार के प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना ताकि वह सही निर्णय ले सके। श्री अनिल चौरे द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से हमें देष के नागरिकों को निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लेने के प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम में निर्णयक की भूमिका डॉ. सुखदेव सिंह बरकड़े, डॉ.नेहा रॉय, डॉ. नितिंका रघुवंशी की रही।