- दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल
- समाज में सशक्त रूप दर्ज करा रहे अपनी उपस्थित
- नारायणगंज के चकदही में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29.नारायणगंज विकासखंड के ग्राम चकदही में दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं एवं सामाजिक समावेशन से जोडऩे के उद्देश्य से साइट सेवर इंडिया और लेप्रा सोसाइटी द्वारा सोशल इंक्लूजन प्रोग्राम के अंतर्गत एक विशेष सोशल सिक्योरिटी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दिव्यांगजनों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं, लाभ और सुविधाओं की जानकारी देकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान की गई। इस पहल में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव का योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
बताया गया कि आयोजित शिविरों का आयोजन स्वयं दिव्यांगजनों द्वारा किया जा रहा है। इससे न केवल दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बल्कि समाज में अपनी उपस्थिति को सशक्त रूप से दर्ज करा रहे हैं। सोशल सिक्योरिटी कैंप के माध्यम से दिव्यांगजन पेंशन, मेडिकल सुविधाएं, रोजगार योजनाएं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह कैंप दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोडऩे और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय समुदाय और लाभार्थियों में उत्साह देखा गया।