- 135 आवेदन में 79 का मौके में हुआ निराकरण
- हितग्राहियों की समस्या निराकरण के साथ की गई स्वास्थ्य जांच
- ग्राम पंचायत पदमी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत पदमी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पांच विभागों ने अपनी सेवाएं दी। आयोजित शिविर में वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन, किसान सम्मन निधि केआवेदन, आयुष्मान संबंधित आवेदन समेत अन्य योजनाओं के आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। जन कल्याण शिविर में 135 आवेदकों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए। इन आवेदनों में 79 का मौके में ही निराकरण किया गया। शेष 56 लंबित आवेदनों को संबंधित विभाग को निराकरण करने दिया गया।
शिविर में आए लोगों से अपील की गई कि टीबी हारे का देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत में जन जन तक यह संदेश प्रसारित करें जिससे टीवी मुक्त भारत बन सके। इसके साथ ही जन कल्याण शिविर में उन्नत ग्राम अभियान के तहत 10 आयुष्मान, 12 संभावित व्यक्तियों के टीबी सेम्पल लिये गए। इसके साथ ही शिविर में 33 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई।
आयोजित शिविर में सरपंच धर्मेन्द्र मार्को, उपसरपंच माधुरी बरमन, ग्राम के सभी पंचगण, तहसीलदार, शिविर प्रभारी जेके पटेल, हल्का पटवारी हेम सिंह भवेदी, रोजगार सहायक नितिन बरमन, सचिव मुन्ना लाल नंदा, सीएचओ सविता पूषाम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।