विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य, दिए निर्देश

  • जनपद स्तरीय विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य, दिए निर्देश
  • नारायणगंज जनपद सभा कक्ष में जनपद स्तरीय विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के सभा कक्ष में निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सभी विभागों की बैठक आयोजित की गई। जनपद स्तरीय बैठक में सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक चैन सिंह बरकड़े ने सभी विभाग प्रमुखों को एक दूसरे के साथ समन्वयक स्थापित करके कार्य करने कहां।

बैठक में विधायक चैन सिंह बरकड़े ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जन शिक्षा, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, खाद् नागरिक आपूर्ति विभाग, जल जीवन मिशन विभाग, वन विभग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, अजीविका परियोजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की।

जनपद स्तरीय बैठक में निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े, जनपद पंचायत नारायणगंज अध्यक्ष आशाराम भारतीय, उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, नारायणगंज जनपद के सभी जनपद सदस्य, सीईओ गौरी शंकर डेहरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles