दो बच्चों में मिले मोतियाबिंद के प्राथमिक लक्षण, अब नि:शुल्क होगा उपचार

  • दो बच्चों में मिले मोतियाबिंद के प्राथमिक लक्षण, अब नि:शुल्क होगा उपचार
  • मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत छात्र-छात्राओं के आंखों की हुई जाँच, अभिभावकों ने योजना को सराहा

मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में नेत्र सहायक विभा वर्मा द्वारा छात्र, छात्राओं के आँखों की जांच की गई। नेत्र रोग से ग्रसित बच्चों को आगामी उपचार के लिए चिन्हित किया गया। जांच शिविर में पिपरिया संकुल के सभी स्कूलों के बच्चे पहुंचे। बताया गया कि मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत प्रत्येक स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों के आँखों की जांच कराई जाना है। यह केंद्र सरकार एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसे देश के दो जिलो मप्र के मंडला और उत्तरप्रदेश के वाराणसी में शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 6 से 18 साल के स्कूली बच्चों और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की आंखों की जांच कर इलाज किया जाएगा।

जानकारी अनुसार मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत पिपरिया विद्यालय के 52 बच्चों की जांच की गई। जिसमें दो बच्चों में मोतियाबिंद के प्रारम्भिक लक्षण मिले। इन बच्चों का उपचार अब शासन द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान मिशन नेत्र ज्योति के मास्टर ट्रेनर शिक्षक केएल मरावी, प्रभा परस्ते, राजेंद्र मार्को, नीलम सेन, टीआर उलाड़ी सहित अन्य की उपस्थिति रही।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles