बाघ की मूवमेंट, शराब, मोतियाबिंद, नैरोगेज रेल, बैठक, जन कल्याण शिविर, दिव्यांग, ठंड, ज्ञापन, परवाह अभियान समेत प्रमुख खबरें
बाघ की मूवमेंट से दहशत, रात्रि में लगा जमघट
- घर में बंधे कुत्ते और गाय को बनाया शिकार
- दोनों की मौत, कान्हा के सरही परिक्षेत्र में बफर जोन की घटना
- बाघ को देखने पहुंची भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिस और वनकर्मी
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के बिछिया ब्लाक से लगे कान्हा नेशनल पार्क के सरही जोन स्थित कटंगा गांव दो बाघ की मूवमेंट विगत कई दिनों से देखी जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बाघ की मूवमेंट के कारण लोगों को अपने जान-माल की सुरक्षा की चिंता हो रही है। बाघ की मूवमेंट के कारण लोगों में कई सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाघ कैसे रहवासी क्षेत्र में आ गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। लोगों को चिंता है कि अगर बाघ को नहीं पकड़ा गया तो यह लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। विगत दिवस बिछिया के नजदीकी गांव कटंगा में बाघ ने एक गाय और कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। यह घटना कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही परिक्षेत्र के बफर जोन अंतर्गत क्षेत्र में बुधवार-गुरूवार रात की है।
जानकारी अनुसार सरही परिक्षेत्र के बफर जोन में स्थित कटंगा गांव के रैया टोला निवासी संतोष कुडापे पिता अमर सिंह के घर में चेन से बंधे कुत्ते और नजदीक ही एक गाय पर बाघ ने हमला कर दिया। कुत्ते और गाय की आवाज सुनकर जब तक घर के लोग बाहर आए तब तक बाघ ने कुत्ते और गाय को अपना शिकार बना लिया था। लोगों की आवाज सुनकर मौके से बाघ भाग गया।
तीन माह से दो बाघ की मूवमेंट
बफर जोन में स्थित कटंगा गांव के लोगों ने बताया कि विगत तीन माह से इस क्षेत्र में बाघों की मूवमेंट है। विगत कुछ दिनों से कटंगा गांव क्षेत्र में कान्हा की सुप्रसिद्ध बाघिन मोहनी और उसके शावक को देखा जा रहा है। दोनों बाघ रात्रि में अधिकत्तर देखे जा रहे है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ वन परिक्षेत्र से लगे ग्राम तक पहुंच गए है। बाघ गांव के अंदर पहुंच कर मवेशियों पर हमला करने से ग्रामीण डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी है। जिसके बाद वनकर्मी क्षेत्र में गश्ती कर लोगों को सावधान कर रहे हैं।
बाघों को देखने देर रात तक लगा मजमा
बफर जोन में स्थित कटंगा गांव के नजदीक गुरूवार रात्रि करीब सात बजे के बाद फिर दो बाघ देखे गए है। कटंगा गांव के नजदीक दो बाघ देखे जाने की खबर फैलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वाहनों की हेडलाइट और टॉर्च के सहारे अंधेरे में बाघों को देखने के लिए कड़ाके की ठंड में भी देर रात तक लोगों का हुजूम लगा रहा। क्षेत्र में बाघ की सूचना मिलने पर कान्हा टाइगर रिजर्व, पूर्व सामान्य वन मंडल के वन्य कर्मियों सहित बिछिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ को नियंत्रित करने प्रयास करते रहे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। वमुश्किल से लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया।
वनकर्मी, पुलिस कर्मी रहा मौजूद
बताया गया कि लोगों के हुजूम को नियंत्रित करने के बाद दोनों बाघ जंगल की झाडिय़ों के बीच गायब हो गए। हालांकि वनकर्मी और पुलिस क्षेत्र में मौजूद है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में बाघों की मूवमेंट है। रात के समय इस क्षेत्र में अकसर बाघ देखे जा रहे हैं। बुधवार गुरूवार की देर रात भी कटंगा गांव में ही बाघ ने एक कुत्ता और एक गाय को शिकार बनाया था। ग्रामीणों ने इस हमले के पीछे इन्ही बाघों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
एक लाख 70 हजार की महुआ लहान जप्त
- 70 लीटर कच्ची शराब जप्त, चार अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
- आबकारी विभाग मंडला की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत मंडला कलेक्टर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत मंडला ब्लाक के ग्राम मानादेही में अवैध शराब निर्माण पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
जानकारी अनुसार आबकारी विभाग मंडला द्वारा ग्राम मानादेही स्थित नर्मदा नदी के किनारे एवं ग्राम खापा के निकट स्थित नाले के समीप मदिरा निर्माण करने वाले अड्डो पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान इन स्थानों से 170 डिब्बा महुआ लहान लगभग 1700 किलो अनुमानित कीमत एक लाख 70 हजार रूपए का जब्त कर घटना स्थल में ही नष्ट किया गया। इसके साथ ही 70 लीटर कच्ची शराब अनुमानित मूल्य 10 हजार 500 रूपए की जप्त की गई।
बताया गया कि जैसे ही आबकारी का दल दबिश देने पहुंचा। आबकारी बल को आते देखकर आरोपी घटनास्थल से भाग निकले। आबकारी विभाग द्वारा 04 प्रकरण मदिरा विक्रय करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरिक्षक गिरिजा धुर्वे, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक भानु पुसाम, दुर्जन कुलेश, हरे सिंह उइके, आरक्षक सत्यपाल मरावी, रघुनाथ उइके, कन्हैया उइके, खंडेलकर, शकुंतला सैयाम, प्रिया नायडू मौजूद रही।
दो बच्चों में मिले मोतियाबिंद के प्राथमिक लक्षण, अब नि:शुल्क होगा उपचार
- मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत छात्र-छात्राओं के आंखों की हुई जाँच, अभिभावकों ने योजना को सराहा
मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में नेत्र सहायक विभा वर्मा द्वारा छात्र, छात्राओं के आँखों की जांच की गई। नेत्र रोग से ग्रसित बच्चों को आगामी उपचार के लिए चिन्हित किया गया। जांच शिविर में पिपरिया संकुल के सभी स्कूलों के बच्चे पहुंचे। बताया गया कि मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत प्रत्येक स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों के आँखों की जांच कराई जाना है। यह केंद्र सरकार एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसे देश के दो जिलो मप्र के मंडला और उत्तरप्रदेश के वाराणसी में शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 6 से 18 साल के स्कूली बच्चों और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की आंखों की जांच कर इलाज किया जाएगा।
जानकारी अनुसार मिशन नेत्र ज्योति अंतर्गत पिपरिया विद्यालय के 52 बच्चों की जांच की गई। जिसमें दो बच्चों में मोतियाबिंद के प्रारम्भिक लक्षण मिले। इन बच्चों का उपचार अब शासन द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान मिशन नेत्र ज्योति के मास्टर ट्रेनर शिक्षक केएल मरावी, प्रभा परस्ते, राजेंद्र मार्को, नीलम सेन, टीआर उलाड़ी सहित अन्य की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
पुरानी नैरोगेज बनी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र
- नैनपुर नैरोगेज रेल म्यूजियम में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ उपलब्ध
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर स्थित छोटी लाइन रेल संग्रहालय स्थापना वर्ष 2017 से ही पर्यटकों के लिए एक बेहद खूबसूरत स्थल के साथ आमजनों, विद्यार्थियों और आगंतुकों को रेल इतिहास से जुड़ी रोचक जानकारी प्रदान करने के स्थल के रूप में विख्यात है। छोटी लाइन की यादें और इतिहास संजोने वाले देश के संग्रहालयों में से एक प्रमुख और प्रसिद्ध संग्रहालय बन गया है। यह संग्रहालय आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
नैनपुर स्थित इस संग्रहालय में स्थापित ऐतिहासिक धरोहरों जैसे वर्ष 1954 में निर्मित नैरोगेज भाप इंजिन, बीसवीं शताब्दी के शुरूआती वर्षो के निर्मित नैरोगेज कोच और मालगाड़ी डिब्बें के अलावा पर्यटकों के लिए हाल ही में ढेरों आकर्षण सम्मिलित किये गए हैं। नए आकर्षण में मुख्य रूप से गेट के दोनों ओर स्वागतम मुद्रा में खड़े हाथी, परिसर में ग्रीन जिम की स्थापना, आकर्षक रंगीन लाइट के साथ वाटर फाउंटेन, परिसर स्थित पेड़ों के तनों का आकर्षक पेंटिंग और बच्चों के विभिन्न राइड लगाए गए हैं।
बताया गया कि नैनपुर में स्थित म्यूजियम परिसर अत्यंत ही आकर्षक एवं मनमोहक हो गया है। यहाँ आने वाले पर्यटक इन आकर्षणों से काफी उत्साहित हो रहे हैं। इस संग्रहालय में स्थित सभागार में छोटी लाइन से संबंधित रोचक डाक्यूमेंट्री दिखाई जाती हैं। इनके अलावा इस संग्रहालय में छोटी लाइन की टूरिस्ट्र ट्रेन की जॉय राइड के साथ ही हरे भरे लॉन, बच्चों के लिए बेहद आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इसके साथ ही इस म्यूजियम में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के झूले और राइड का भी आनंद आने वाले पर्यटक उठा रहे हैं।
जनपद स्तरीय विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य, दिए निर्देश
- नारायणगंज जनपद सभा कक्ष में जनपद स्तरीय विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के सभा कक्ष में निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सभी विभागों की बैठक आयोजित की गई। जनपद स्तरीय बैठक में सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक चैन सिंह बरकड़े ने सभी विभाग प्रमुखों को एक दूसरे के साथ समन्वयक स्थापित करके कार्य करने कहां।
बैठक में विधायक चैन सिंह बरकड़े ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जन शिक्षा, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, खाद् नागरिक आपूर्ति विभाग, जल जीवन मिशन विभाग, वन विभग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, अजीविका परियोजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की।
जनपद स्तरीय बैठक में निवास विधायक चैन सिंह बरकड़े, जनपद पंचायत नारायणगंज अध्यक्ष आशाराम भारतीय, उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, नारायणगंज जनपद के सभी जनपद सदस्य, सीईओ गौरी शंकर डेहरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
135 आवेदन में 79 का मौके में हुआ निराकरण
- हितग्राहियों की समस्या निराकरण के साथ की गई स्वास्थ्य जांच
- ग्राम पंचायत पदमी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत पदमी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पांच विभागों ने अपनी सेवाएं दी। आयोजित शिविर में वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन, किसान सम्मन निधि केआवेदन, आयुष्मान संबंधित आवेदन समेत अन्य योजनाओं के आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। जन कल्याण शिविर में 135 आवेदकों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए। इन आवेदनों में 79 का मौके में ही निराकरण किया गया। शेष 56 लंबित आवेदनों को संबंधित विभाग को निराकरण करने दिया गया।
शिविर में आए लोगों से अपील की गई कि टीबी हारे का देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत में जन जन तक यह संदेश प्रसारित करें जिससे टीवी मुक्त भारत बन सके। इसके साथ ही जन कल्याण शिविर में उन्नत ग्राम अभियान के तहत 10 आयुष्मान, 12 संभावित व्यक्तियों के टीबी सेम्पल लिये गए। इसके साथ ही शिविर में 33 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई।
आयोजित शिविर में सरपंच धर्मेन्द्र मार्को, उपसरपंच माधुरी बरमन, ग्राम के सभी पंचगण, तहसीलदार, शिविर प्रभारी जेके पटेल, हल्का पटवारी हेम सिंह भवेदी, रोजगार सहायक नितिन बरमन, सचिव मुन्ना लाल नंदा, सीएचओ सविता पूषाम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल
- समाज में सशक्त रूप दर्ज करा रहे अपनी उपस्थित
- नारायणगंज के चकदही में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29.नारायणगंज विकासखंड के ग्राम चकदही में दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं एवं सामाजिक समावेशन से जोडऩे के उद्देश्य से साइट सेवर इंडिया और लेप्रा सोसाइटी द्वारा सोशल इंक्लूजन प्रोग्राम के अंतर्गत एक विशेष सोशल सिक्योरिटी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दिव्यांगजनों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं, लाभ और सुविधाओं की जानकारी देकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान की गई। इस पहल में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव का योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
बताया गया कि आयोजित शिविरों का आयोजन स्वयं दिव्यांगजनों द्वारा किया जा रहा है। इससे न केवल दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बल्कि समाज में अपनी उपस्थिति को सशक्त रूप से दर्ज करा रहे हैं। सोशल सिक्योरिटी कैंप के माध्यम से दिव्यांगजन पेंशन, मेडिकल सुविधाएं, रोजगार योजनाएं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह कैंप दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोडऩे और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय समुदाय और लाभार्थियों में उत्साह देखा गया।
पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर में मंडला तीसरे नंबर पर
- जिला का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री, दिन भर चली शीतलहर
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में ठंड अपने शबाव पर है। कड़कड़ाती ठंड के साथ कोहरे की धुंध भी छा रही है। शुक्रवार सुबह करीब 08 बजे तक कोहरा छाया रहा। इसके बाद धीरे-धीरे कोहरा छटने लगा, करीब 9 बजे कोहरे की धुंध साफ हुई, जिसके बाद सूर्य ने अपनी प्रचण्डता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं अल सुबह कोहरे के बीच में वाहन चालकों को अपने वाहन की लाईट जलानी पड़ी। मंडला मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में मंडला तीसरे नंबर पर है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री, शहडोल में 2.8 डिग्री और तीसरे नंबर में मंडला जिला ठंड की आगोश में रहा। जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। वहीं प्रदेश के शहडोल और मंडला में शीत लहर का प्रभाव दिनभर रहा।
बताया गया कि पश्चिम विक्षोभ का असर न्यूनतम तापमान में दिख रहा है। जहां दक्षिण पूर्वी ईरान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी से 9.4 किमी की ऊंचाई के बीच चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इसके साथ ही पश्चिमोत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 250 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही है।
अधिकारी की उदासीनता से आधार सुविधा बंद
- संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान, नगर और ग्रामीण जनता हो रही परेशान
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के नैनपुर में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते लोक सेवा केंद्र में पिछले कई दिनों से आधार का काम बंद पड़ा है। जिसके कारण दूर दराज से पहुंचने वाले ग्रामीण सहित छात्र-छात्राओं को मायूस होकर लौटाना पढ़ रहा है। बावजूद इसके अनुविभागीय स्तर के अधिकारियों सहित जिला स्तर के अधिकारियों ने इस समस्या के निराकरण की सुध नहीं ली है। जिससे हितग्राही परेशानी हो रहे है।
जानकारी अनुसार नैनपुर के लोक सेवा केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों ग्राम के लोग अपने आधार का सुधार कार्य कराने पहुंचते है। यहां आधार अपडेट ना होने से ग्रामीण परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों से हर रोज कई किलोमीटर का सफर तय कर नैनपुर के लोकसेवा केंद्र आ रहे है, लेकिन कई दिनों से ऑफिस में आधार से संबंधित काम नहीं हो पा रहा है। रोजाना कई ग्रामीण लोकसेवा केंद्र पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें रोज मायूस होकर लौटाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बच्चों का स्कूलों के अनेको कार्य होना है। कार्य ना होने के कारण बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण काफी परेशान हो रहे है।
बताया गया कि जब पोस्ट ऑफिस में इसकी जानकारी ली गई तो पता चला की पोस्ट ऑफिस की मशीन भी खराब है और कब तक सुधरेगी इसका कोई भी अनुमान नहीं है। पोस्ट ऑफिस की आधार मशीन खराब होने से जनता परेशान हो रही है। अनेकों काम जनता के रुके हुए हैं। रोजाना सैकड़ो की संख्या में आमजन यहां आते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आखिर क्या कारण है कि अधिकारी इस मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं, ना हीं इस मामले की सुध ले रहे हैं। आधार अपडेट का काम बंद होने से जनता लगातार परेशान हो रही है। जिस पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। आम जनता का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले का निराकरण किया जाए, जिससे जनता को परेशान ना होना पड़े।
जनसेवा मित्र हुए बेरोजगार, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
- समस्या निराकरण ना होने पर करेगे उग्र आंदोलन
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री जन सेवा संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके को अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछली सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनाकर रोजगार दिया था। प्रदेश के 9300 जन सेवा मित्रों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा गया। इसके बाद सरकार बदलते ही पिछली सरकार की जनसेवा मित्रों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बेरोजगार कर दिया गया। एक वर्ष से मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बेरोजगार घूम रहे हैं।
इस समस्या के लिए विगत कई माह से पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र संगठन मंडला के जिला अध्यक्ष सोनू पटेल ने कहां कि यदि इस समस्या का निराकरण जल्द नहीं किया गया तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने जन सेवा मित्रों को आश्वासन दिया है कि अटल सेवा संस्थान के अंतर्गत आप लोगों की भर्ती आरक्षित की जाएगी।
पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले बने राष्ट्रीय ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष
मंडला महावीर न्यूज 29. नवीन जिला एवं नगर राष्ट्रीय ब्राड गेज संघर्ष समिति का गठन के प्रथम सोपान में मंडला जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिले के संघर्ष शील कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकों की अनुशंसा पर पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले को राष्ट्रीय ब्राडगेज रेलवे संघर्ष समिति का अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष अनूप वास्तव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर संगठन सचिव मनोनीत किया गया है। श्री मर्सकोले के अध्यक्ष बनने पर आशा की है कि इनके नेतृत्व में न केवल मंडला जिला वरन संपूर्ण संभाग को रेलवे की सुविधा मिलने के साथ अधिकतम यात्री रेलगाड़ी एवं नवीन रेल पथ की स्वीकृति प्राप्त होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं समिति के संरक्षक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा, सिवनी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह परिहार, नैनपुर अध्यक्ष मनमोहन राय, चंद्रमोहन सराफ, राजेश साहू, दिलीप पमनानी, श्रीकांत कछवाहा, राजेश मिश्रा ने हर्ष व्यक्त किया है।
किसान अपना स्लॉट 15 जनवरी तक बुक कर सकते हैं
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन विक्रय करने हेतु 36402 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है। शासन के निर्देशानुसार शेष किसानों के लिए तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई है। उन्होंने शेष किसानों से अनुरोध किया है कि धान विक्रय करने हेतु 15 जनवरी तक अपना स्लॉट हेतु वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद में बुक कर सकते हैं।
26 जनवरी की तैयारियों के संबंध में बैठक 13 जनवरी को होगी
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रभारी अधिकारी कृते, कलेक्टर ने बताया कि 26 जनवरी 2025 के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में 13 जनवरी 2025 को टीएल बैठक के पश्चात जिला योजना भवन में प्रात: 11 बजे से बैठक आयोजित की गई है।
निक्षय मित्र ने निवास ब्लाक के 20 टीबी मरीज लिये गोद
- सीएचसी निवास में 100 दिवसीय निक्षय शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. वर्ष 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को अभियान के उद्देश्य और टीबी हारेगा देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प की जानकारी दी। शिविर में निवास ब्लॉक में 20 टीवी मरीजों को निक्षय मित्र द्वारा फूड बास्केट प्रदान किया गया।
बताया गया कि अभियान में अधिक से अधिक संभावित लोगों की जांच, परीक्षण एवं एक्स-रे किये जा रहे है। पॉजीटिव आने के बाद तत्काल पीडि़त व्यक्ति का उपचार शुरू किया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी डॉ सुमित सिंगौर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में संस्था ग्रामीण विकास एवं महिला उत्थान संस्थान मंडला द्वारा पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में 20 मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनाया गया।
आयोजित शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पैगवार समेत एसटीएस अमित जैन, दिलीप कुशराम, एसटीएलएस पीरामल फाउंडेशन से रामकुमार सिंगौर, रमेश परस्ते एवं दीपक फाऊंडेशन से पीपीएसए चंद्रभान उरेती उपस्थित रहे। शिविर में आए लोगों से अपील की गई कि टीबी हारे का देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत में जन जन तक यह संदेश प्रसारित करें ताकि टीवी मुक्त भारत बन सके।
राष्ट्रीय सड़क माह पर परवाह अभियान के तहत जागरूकता रथ का शुभारंभ
- एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मंडला महावीर न्यूज 29. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मंडला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में परवाह थीम के तहत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला डॉ अमित वर्मा एवं एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात के नियमों का पालन कराने और जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और एनसीसी के छात्र, छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु चिंता का विषय है इस जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में लेते हुए यातायात जागरूकता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग और भागीदारी आवश्यक है। मंडला पुलिस द्वारा सड़क का उपयोग करने वालो के जीवन बचाने और सड़क पर परिवहन के दौरान सभी की सुरक्षा बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों को लगातार क्रियान्वित कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की प्राचार्या श्रीमती कल्पना नामदेव जी के मार्गदर्शन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट,ओजस क्लब, विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने जिला पुलिस मंडला के साथ यातायात जागरूकता रैली राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मतदान एक आवश्यक कर्तव्य है-प्रो. शरद
- गर्ल्स कॉलेज में साक्षरता क्लब की बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो डॉ शरद नारायण खरे द्वारा साक्षरता क्लब की बैठक ली गई। जिसमें नोडल अधिकारी डॉ अंजली पंड्या उपस्थिति रही। प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान अधिकार होते हुए भी एक आवश्यक कर्तव्य है, जिसको करना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य होता है। उन्होंने सभी पात्र छात्राओं को वोटर लिस्ट में दर्ज होकर मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित करने का संदेश दिया। बैठक में नोडल अधिकारी ने भी मार्गदर्शन दिया।
बनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष बनें कैलाश
- बैठक में नवीन कार्यकारिणी घोषित
मंडला महावीर न्यूज 29. बनवासी विकास परिषद महाकौशल जिला मंडला के बनवासी कल्याण आश्रम भुआ बिछिया में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया। यहां पर भगवान श्रीराम, भारत माता, बिरसा मुंडा एवं देश पांडे जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप ज्वालित हुआ। यहां पर गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जहां पर उपस्थित सदस्य व पदाधिकारियों के द्वारा नवीन कार्यकारिणी घोषित किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
सर्वसहमति के आधार पर वर्तमान अध्यक्ष झल्लू लाल तेकाम ने नवीन कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष पद के लिए कैलाश डेहरिया का नाम पर प्रस्ताव लाया जिसे सर्व सहमति से स्वीकृत किया गया और कैलाश डेहरिया को बनवासी कल्याण आश्रम बिछिया का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी के साथ जिला समिति नवगठित हुई। जिसमें बिछिया, घुघरी, मोहगांव, मंडला, निवास, नारायणगंज, नैनपुर, बीजाडांडी, मवई ब्लॉको से उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नव जिला समिति पर सर्व सम्मति से चयन हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष पद हेतु कैलाश डेहरिया का नाम पूर्व अध्यक्ष झल्लू लाल तेकाम ने प्रस्तावित किया था। जिसका उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया।
स्मृति सुमन शिविर-अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर परिवार को सबल बनाया- पीएचई मंत्री
- पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने जनजातीय कार्यविभाग, पॉलीटेक्निक कॉलेज, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए
मंडला महावीर न्यूज 29. मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, जनजातीय कार्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और पॉलीटेक्निक कॉलेज में अनुकंपा नियुक्तियाँ प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन विभागों में शासकीय सेवकों के द्वारा सेवाएं देते हुए निधन होने पर शासन और परिवार की अपूर्णनीय क्षति हुई थी। उक्त क्षति की भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिजनों को स्मृति सुमन शिविर के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर सबल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शुक्रवार को जिला योजना भवन में आयोजित स्मृति सुमन शिविर अनुकंपा नियुक्ति परिवार का सबल कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित शिविर में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत और सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ और डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित शिविर में मुकेश धुर्वे, श्रीमती भारती पांडे, श्रीमती सुबरवती बाई, राहुल कुमार धुर्वे, श्री सोमनाथ सोनवानी, श्रीमती गंगा सरौते, श्रीमती गीता भारती, नरेन्द्र सिंह चीचाम, अशोक कुमार उइके, कृष्णकुमार मरावी, श्रीमती संध्या द्विवेदी, नितिन कुमार उइके, नागेश कुमार धुर्वे, श्रीमती प्रियंका पंद्रे, प्रमोद कुमार मरावी, श्री यशपाल धुर्वे, अंकित धुर्वे, गौरवराम नरते, अरविंद, राजेश कुमार कावरे, पवन कुमार गौतम, विवेक कुमार कार्तिकेय, सक्षम तिवारी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि स्मृति सुमन शिविर के माध्यम से तेईस आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। सभी आवेदक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ करें। विभाग के द्वारा जो जिम्मेदारी व कार्य सौंपे जाते हैं उन कार्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने सभी अनुकंपा नियुक्तिधारक आवेदकों को विभागीय गतिविधियाँ, नियम और कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई या दिक्कत आने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनिवार्य रूप से मार्गदर्शन लें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त सभी शासकीय सेवक अपने परिवार पर आश्रित सभी सदस्यों का भरण-पोषण व देखभाल भी करें। जिससे शासकीय सेवक पर आश्रित किसी भी सदस्य को कठिनाई न हो। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों को अपनी पढ़ाई जारी रख आगे बढऩे के निर्देश दिए। उन्होंने एमपी पीएससी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में भाग लेने तथा अपनी शेष पढ़ाई भी विभागीय अनुमति के आधार पर पूर्ण कर लेने को कहा।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्मृति सुमन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के द्वारा उन कर्मचारियों के अधिकारों से परिवारों को सहायता प्रदान किया जा रहा है। जिनकी मृत्यु शासकीय सेवा के दौरान हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना असंभव है, लेकिन उनके परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए स्मृति सुमन शिविर के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में अनुकंपा नियुक्ति की सेवा शर्तें, पद, प्रक्रिया, क्रियान्वयन सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, जनकल्याण पर्व, पुस्तिका एवं फोल्डर का विमोचन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने शुक्रवार को जिला योजना भवन में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग के जनकल्याण पर्व पुस्तक, जनकल्याण पर्व गुटका और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान फोल्डर का विमोचन किया। जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा उक्त प्रचार सामाग्री जिले में आयोजित कार्यक्रमों में वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ और डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
जनकल्याण पर्व और मुख्यमंत्री कल्याण अभियान फोल्डर
जनकल्याण पर्व और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान फोल्डर में मोहन यादव सरकार काम लगातार फैसले असरदार और मोदी जी का विजन यादव सरकार का मिशन के बारे में बताया गया है। जिसमें प्रदेश वासियों के नाम मुख्यमंत्री की पाती और लक्ष्य हमारा जनकल्याण समृद्ध हो रही संस्कृति, अभूतपूर्व गति से औद्योगिक विकास, प्रगति का आधार अधोसंरचना विकास, सुशासन की सरकार, गरीब वर्ग को समान अवसर, सबके साथ आगे बढ़ता जनजाति समाज, आगे बढ़ते युवा, खुशहाली की ओर अन्नदाता, आत्मविश्वास से भरपूर नारी शक्ति, सुलभ आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा, सशक्त भविष्य के लिए शिक्षा, कायाकल्प की ओर शहरी विकास, नई पहचान गढ़ता पर्यटन, सेवा और संवर्धन गौसंरक्षण, नई जाग्रति के साथ पर्यावरण संरक्षण, विकास को बल देती अर्थव्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा।
जनकल्याण पर्व पुस्तक
शासन की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जनकल्याण पर्व पुस्तक में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई है। जिसमें जनसेवा और विकास के समर्पित प्रयासों के एक साल का विस्तृत वर्णन किया गया है। जिसमें औद्योगिक निवेश, युवा कल्याण, किसान कल्याण, गौ-संरक्षण एवं संवर्धन, गरीब कल्याण, जनजातीय कल्याण, महिला कल्याण, सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, शहरी विकास, अधोसंरचना विकास, सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक अभ्युदय, पर्यटन विकास के नए आयाम, पर्यावरण के लिए नव जाग्रति, केन्द्रीय योजनाओं में अग्रणी मध्यप्रदेश और अन्य उपलब्धियां, पुरूस्कार के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है।
21 केन्द्रों में आयोजित परीक्षा के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई
मंडला महावीर न्यूज 29. संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी द्वारा 18 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे से दोप. 1:30 बजे तक 9 विकासखंडों के 21 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने उक्त परीक्षाओं को शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से संपादित कराने हेतु कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मंडला केन्द्र क्रं. 4, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिछिया केन्द्र क्रं. 5, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी निवास केन्द्र क्रं. 2, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नैनपुर केन्द्र क्रं. 3, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी घुघरी केन्द्र क्रं. 4 और तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नारायणगंज के लिए केन्द्र क्रं. 3 निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश जारी किए
मंडला महावीर न्यूज 29.कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिले में शासकीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर श्रेयांस कूमट को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, पदेन अपर संचालक शिक्षा, पदेन अपर आयुक्त आदिवासी विकास, विकास शाखा, महिला बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेंटर, सर्व शिक्षा अभियान, दीनदयाल अन्त्योदय मिशन/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नोडल अधिकारी के कार्य की समीक्षा, राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं, सेवाओं का अनुश्रवण कार्यक्रम (11 सूत्रीय कार्यक्रम), समग्र स्वच्छता अभियान, स्कूल चलें अभियान, प्रतिमाह के प्रथम मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली वीडियो कॉफ्रेसिंग के लिए नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जानकारी की समीक्षा, पर्यटन विकास एवं पुरातत्व आदि से संबंधित कार्य (धरोहर अभियान, शिलालेख आदि), जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्रभारी अधिकारी द्वारा आयोजित किए जाने वाले लोक कल्याण शिविरों एवं प्राप्त आवेदन पत्रों की निर्वतन की समीक्षा, जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन, प्रत्येक त्रैमास में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के विधायकों की अध्यक्षता में विकास कार्यों की होने वाली बैठकों को संपादित कराना तथा इसका कार्यवाही विवरण शासन को प्रेषित करना, जिला, संभाग एवं शासन स्तर पर होने वाली बैठकों की तैयारी, कार्यवाही विवरण जारी करना एवं पालन प्रतिवेदन भेजना, आदिवासी वित्त विकास निगम का कार्य, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किये जाने वाले अन्य कार्य। निम्नलिखित कार्यालय/विभाग की कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मण्डला के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत की जावेगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी मण्डला, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सर्व शिक्षा अभियान/जिला शिक्षा केन्द्र, जन अभियान परिषद्, अनुसूचित जाति/जनजाति कार्य विभाग, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जल निगम, उच्च शिक्षा, केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उद्यानिकी, कृषि एवं किसान कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंशाधन, म.म.ग्रा. सड़क विकास प्राधिकरण, म.प्र. सड़क विकास निगम, लोक निर्माण विभाग/राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पी.आई.यू., भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई), सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., रेशम, मत्स्योद्योग, पशु चिकित्सा सेवाए के दायित्व प्रदान किए गए हैं।
अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह को दाण्डिक कार्य-कार्यपालिक दण्डाधिकारी विविध-नजूल नवीनीकरण के समस्त प्रकरणों में सुनवाई एवं अंतिम निर्णय लेना, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड चार क्रमांक-1 (2) के अंतर्गत संपूर्ण मण्डला जिला मण्डला नजूल क्षेत्रांतर्गत नजूल नवीनीकरण के प्रकरणों में पारित निर्णय अनुसार पट्टा निष्पादन पर हस्ताक्षर करना तथा पट्टों का नवीनीकरण कार्य संपादित करना। म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961, मद (ब-128) नगर पालिका अधिनियम से संबंधि मामले। म.प्र.राज्य संहिता 1959 के अंतर्गत धारा 179, 240, 241 के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण। गरीबी रेखा के अंतर्गत अपील प्रकरणों का निराकरण। विभागों को शासकीय भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों का निराकरण। विविध- स्थापना (गार्ड फाईल, अनुकम्पा नियुक्ति आदि), जिला निर्वाचन सामान्य, स्थानीय निर्वाचन (राज्य निर्वाचन आयोग), विशेष विवाह अधिकारी, विवाह रजिस्ट्रीकरण, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19 के तहत कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर मण्डला के लिए अपीलीय अधिकारी, अनुज्ञप्ति शाखा (खाद्य, शस्त्र, औषधि, विस्फोटक), खनिज शाखा, खाद्य शाखा, विभागीय जांच अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किये जाने वाले अन्य कार्य, निम्नलिखित कार्यालय/विभाग की कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियाँ अपर कलेक्टर मण्डला के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत की जावेंगी। वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, नागरिक आपूर्ति निग, जिला विपणन संघ और नगर निवेश एवं नगरीय निकाय आदि कार्य सौंपे गए हैं। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, आबकारी शाखा, क्षेत्रीय परिवहन (आर.टी.ओ.), प्रभारी अधिकारी विधानसभा प्रकोष्ठ, जिला निर्वाचन, कार्यालय अधीक्षक, सहायक अधीक्षक सामान्य/निरीक्षण सेल/राजस्व, भू-अभिलेख, राहत धर्मस्व संबंधित कार्य, भू-अर्जन/बरगी पुनर्वास एवं हॉलोन परियोजना/नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से संबंधित कार्य, बाढ़ आपदा/आपदा प्रबंधन, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री शाखा, जिला निर्वाचन (सामान्य), उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य।
संयुक्त कलेक्टर जगदीश प्रसाद यादव को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, रीडर शाखा (कलेक्टर न्यायालय), नगर सैनिक होमगार्ड, स्थानीय निर्वाचन, सिविल सूट शाखा, लोक सेवा गारंटी, पी.जी.सेल एवं सी.एम. हेल्पलाईन, लोक सभा/राज्यसभा/विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार कर समय पर शासन को प्रेषित करना। उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। संयुक्त कलेक्टर श्री मो. शाहिद खान को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग), राजस्व अनुविभागीय अधिकारी निवास अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग निवास के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग निवास के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। अनुविभागीय दंडाधिकारी बिछिया सुश्री सोनाली देव को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग) राजस्व अनुविभागीय अधिकारी बिछिया अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग) अनुभाग बिछिया के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग बिछिया के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य।
संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, जिला प्रोटोकॉल अधिकारी/वाहन अधिग्रहण, वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं शाखा से संबंधित मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय पर्व, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान एवं सड़क दुर्घटना से सहायता राशि की स्वीकृति संबंधी कार्य, जनशिकायत/शिकायत एवं सतर्कता शाखा, जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति, सांख्यिकी लिपिक, जनसुनवाई, प्रधान प्रतिलिपिकार, आवक शाखा, अभिलेख कोष्ठ हिन्दी/आंग्ल, प्रति सप्ताह सोमवार को होने वाली समयसीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक की जानकारी का संकलन, आंतरिक लेखा परीक्षण एवं महालेखाकार की निरीक्षण टीपों का निर्वतन, जी.एम.एफ.सी. शाखा, जनगणना, राजस्व लेखापाल एक एवं दो, राजस्व प्रस्तुतकार शाखा, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, कोषालय निरीक्षण, मुख्यमंत्री/मुख्य सचिव मानिटरिंग, मान. मुख्य मंत्री आवास एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जिले में प्राप्त होने वाले पत्रों का शीघ्र निराकरण कराने हेतु नोडल अधिकारी, जिला संभाग एवं प्रदेश स्तर पर होने वाली बैठकों के नोडल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य के दायित्व सौंपे गए हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री हुनेन्द्र घोरमारे को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग), अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग नैनपुर के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग नैनपुर के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी घुघरी आकिप खान को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग) अनुविभागीय अधिकारी घुघरी अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग घुघरी के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग घुघरी के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य सौंपे गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर मंडला श्रीमती सोनल सिडाम को कार्यपालिक दण्डाधिकारी (पदाभिहित दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग) अनुविभागीय अधिकारी मण्डला अनुभाग (पदाभिहित शक्तियों का प्रयोग), अनुभाग मण्डला के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग मण्डला के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य सौंपे गए हैं। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ को कार्यपालिक दंडाधिकारी, प्रभारी अधिकारी वित्त/स्थापना शाखा आहरण एवं देयकों की स्वीकृति, आहरण एवं संवितरण अधिकारी, नाजरात, जिला योजना एवं सांख्यिकी मण्डला, अल्प बचत/संस्थागत वित, नजूल अधिकारी एवं नजूल नवीनीकरण कार्यालय कलेक्टर मण्डला, भाड़ा नियंत्रण एवं लोक सूचना अधिकारी, उपरोक्त के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर को कार्यपालिक दंडाधिकारी, पदभारित दांडिक शक्तियों का प्रयोग विविध अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, जिला शहरी विकास अभिकरण मंडला और कलेक्टर द्वारा समय समय पर आदेशित किए जाने वाले अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी अधिकारी और समन्वय अधिकारी के अवकाश या प्रवास पर होने की स्थिति में आवश्यक नस्तियां कार्यालय में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर/संयुक्त कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।