- एक लाख 70 हजार की महुआ लहान जप्त
- 70 लीटर कच्ची शराब जप्त, चार अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
- आबकारी विभाग मंडला की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत मंडला कलेक्टर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत मंडला ब्लाक के ग्राम मानादेही में अवैध शराब निर्माण पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
जानकारी अनुसार आबकारी विभाग मंडला द्वारा ग्राम मानादेही स्थित नर्मदा नदी के किनारे एवं ग्राम खापा के निकट स्थित नाले के समीप मदिरा निर्माण करने वाले अड्डो पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान इन स्थानों से 170 डिब्बा महुआ लहान लगभग 1700 किलो अनुमानित कीमत एक लाख 70 हजार रूपए का जब्त कर घटना स्थल में ही नष्ट किया गया। इसके साथ ही 70 लीटर कच्ची शराब अनुमानित मूल्य 10 हजार 500 रूपए की जप्त की गई।
बताया गया कि जैसे ही आबकारी का दल दबिश देने पहुंचा। आबकारी बल को आते देखकर आरोपी घटनास्थल से भाग निकले। आबकारी विभाग द्वारा 04 प्रकरण मदिरा विक्रय करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरिक्षक गिरिजा धुर्वे, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक भानु पुसाम, दुर्जन कुलेश, हरे सिंह उइके, आरक्षक सत्यपाल मरावी, रघुनाथ उइके, कन्हैया उइके, खंडेलकर, शकुंतला सैयाम, प्रिया नायडू मौजूद रही।