हरे भरे वृक्ष, तापमान, सब्जी मंडी, तेंदुआ, निक्षय मित्र, मातृत्व दिवस, परवाह अभियान, माहिष्मती घाट समेत प्रमुख खबरें

हरे भरे वृक्ष, तापमान, सब्जी मंडी, तेंदुआ, निक्षय मित्र, मातृत्व दिवस, परवाह अभियान, माहिष्मती घाट समेत प्रमुख खबरें


जलाऊ के लिए हरे भरे वृक्षों की चढ़ा दी बलि

  • जंगलों की सुरक्षा पर निवास के जिम्मेदार अमले पर उठ रहे सवाल
  • निवास पश्चिम सामान्य वन मंडल से लगे राजस्व क्षेत्र का मामला

मंडला महावीर न्यूज 29. इस संसार में पशु, पक्षी समेत मनुष्य के लिए ऑक्सीजन कितनी महत्व रखता है, इसे हम विगत चार वर्ष पीछे देखे तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कोरोना काल में ऑक्सीजन लोगों के जीवन के लिए अमृत तुल्य हो गया था, लोग पर्यावरण के प्रति सजग हो गए थे। शुद्ध वातावरण का महत्व लोगों को समझ आने लगा था, बावजूद इसके उस दौर को लोग फिर भूलते जा रहे है। बात यहां किसी राजस्व क्षेत्र या वन विभाग की नहीं है, बात है कि पृथ्वी को हरा भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, जिसे सहजने मात्र से हम अपनी आने वाली पीढ़ी को जीवनदान दे सकते है, लेकिन लोग हरे भरे जंगलों को साफ करने से परहेज नहीं कर रहे है। धड़ल्ले से हरे भरे वृक्ष काट कर जंगल को विरान बनाने में तुले है।

जानकारी अनुसार जिले के विकासखंड निवास के पश्चिम सामान्य वन मंडल क्षेत्र से लगे राजस्व क्षेत्र के हरे भरे वृक्षों को अपने निजी उपयोग के लिए अंधाधुंध कटा गया। सूत्रों ने बताया कि विगत दिवस रात्रि में पाठा देवगांव, थानम गांव मार्ग से लगे जंगल के करीब वृक्षों की बेधड़क कटाई की गई है। यदि जंगल से लगे क्षेत्र में वृक्षों का कत्लेआम किया गया है, तो जंंगल कैसे सुरक्षित है। इस क्षेत्र का वन अमला लापरवाही बरत रहा है। यह मामला निवास पश्चिम सामान वन मंडल का है। जहां ग्रामीण अंचलों से जंगल का क्षेत्र लगा हुआ है। लेकिन जंगलों में लगे हरे भरे वृक्ष अब अनदेखी का शिकार हो रहे है। वहीं इनकी सुरक्षा कर रहे वनकर्मी अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही बरत रहे हैं।

जिम्मेदार बरत रहे लापरवाही 

बताया गया कि निवास से चंद दूरी पर बसे पाठा देवगांव मार्ग से लगा जंगल है। इस जंगल में ज्यादातर बांस लगे हुए है। लेकिन जंगल के अंदर हरे भरे वृक्षों की भी भरमार है। जहां संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण जंगल से लगे क्षेत्र से जलाऊ लकड़ी के लिए हरे भरे वृक्षों की बलि चढ़ाई जा रही है। लोगों का कहना है कि जब वन परिक्षेत्र से लगे क्षेत्र से हरे भरे वृक्षों को काटा गया है, तो दूरांचल क्षेत्र के जंगलों के क्या हाल होंगे इसका अंदाजा यहां काटे गए हरे भरे वृक्षों को देखकर लगाया जा सकता है। पूरे जंगल में तो छोटे बड़े सभी तरह के वृक्ष है, जो जलाऊ लकड़ी के नाम पर बलि चढ़ रहे हैं। लेकिन यह जिम्मेदारों के लिए अपने आप को बचाने प्रयोग किया जाने वाला एक सीधा सा जवाब है कि छोटी डाल या झाडिय़ां काटी गई, लेकिन बात यह है कि छोटे वृक्षों में कुछ बेहद कीमती है। देखा जाए तो हर एक वृक्ष कीमती है। क्योंकि जंगल सभी से बनते हैं, न की कीमतें पौंधो से। क्योंकि छोटे पौधे ही बड़े वृक्षों का रूप लेते है। लेकिन यहां जलाऊ के नाम पर जंगलों में कटते छोटे बड़े सभी पेड़ पौधों पर लोगों की नजर लग गई है।

जलाऊ के लिए काटे वृक्ष 

बताया गया कि निवास पश्चिम सामान्य वन मंडल के पाठा देवगांव, थानम गांव मार्ग से लगे जंगल पिपरिया व मलहेरी के कक्ष क्रमांक 0.835, कुसमी बीट कक्ष क्रमांक 0.842 है। इस क्षेत्र के जंगल के पीछे की तरफ वृक्षों की बेधड़क कटाई की गई। निवास पश्चिम सामान्य वन मंडल के रेंज अधिकारी प्रवेश वराडे ने बताया कि यह पूरा मामला वन क्षेत्र से लगे हुए राजस्व क्षेत्र के खसरा क्रमांक 17 का है। जहां भूमि स्वामी द्वारा राजस्व क्षेत्र से ठंड में जलाऊ के लिए कुछ वृक्षों को कटा गया है।

विभाग कर रहा लापरवाही 

शासन ने भले ही सौ दिन रोजगार देने के लिये रोजगार गांरटी योजना चला रहा है। लेकिन इस योजना से ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले मजदूरों का मोह भंग हो चुका है। इस योजना में उच्च अधिकारियों से लेकर सरपंच सचिव ही मालामाल हुए है। मजदूरों का हमेशा शोषण हुआ है। इसलिए जंगलों से बेसकीमती लकड़ी काटकर मंहगे दामों में बेच कर अपनी जीविका का साधन सुलभ करते है। जंगलों की अंधाधुधं कटाई वन अमले की लापरवाही भी दिखाती है। क्षेत्र में तैनात अमला समय पर गस्ती नहीं कर रहे है। जिसके चलते अत्याधिक मात्रा में बड़े वृक्षों के साथ जंगलों से बेसकीमती वृक्षो की कटाई बेखौफ की जा रही है।

इनका कहना है

वृक्षों की कटाई का मामला संज्ञान में आया है, लेकिन यह निवास पश्चिम सामान्य वन मंडल के लगे जंगल के पास राजस्व क्षेत्र का मामला है। जहां भूमि स्वामी द्वारा ठंड में जलाऊ के लिए कुछ वृक्षों को काटा गया है।
प्रवेश वराडे , रेंज अधिकारी
निवास पश्चिम सामान्य वन मंडल



हाड़ कपाने वाली ठंड से कांपा जिला, 3 डिग्री पहुंचा पारा

  • कोहरे की आगोश में जिला, न्यूनतम तापमान कम होने से बढ़ी ठिठुरन
  • दिन और रात में होने लगी बर्फीली ठंड का एहसास

मंडला महावीर न्यूज 29. पिछले एक पखवाड़े से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उठा पटक देखी जा रही है। अचानक तापमान में गिरावट के साथ सर्दी के तेवर भी बदले हुए नजर आने लगे हैं। जिले में तीन दिन पहले जहां न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा। जिसके बाद 06 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से दिन और रात में ठंडी हवाओं के साथ मौसम में बर्फीली ठंडक घुल गई है। गुरूवार को दिन भर मौसम साफ रहा और ठंडी हवाएं चलती रही और न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान कम होने के कारण अल सुबह से ही ठंड का प्रकोप जारी रहा। दिन भर ठंडी हवाएं शीत लहर के रूप में चलती रही।

मौसम का रुख लगातार बदल रहा है और ठंड अपना असर दिखाने लगा है। दिसंबर माह के अंतिम पखवाड़े में जहां न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहा। लेकिन नववर्ष शुरू होते ही अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे कम होने लगा। न्यूनतम तापमान विगत नौ दिनों से 7 से 3 डिग्री के चल रहा है। आसमान से बादल साफ होते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। विगत माह 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान पिछले कई वर्षो का रिकार्ड तोड़ते हुए 2.5 डिग्री पहुंच गया था। इसके बाद 3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया। दिसंबर माह के बाद जनवरी की शुरूआत होते ही इस माह में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंचा। जिसके बाद जिले में दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है। दिन में भी लोगों ने ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए देखे गए।

अब लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तर भारत में बर्फ पिघलने का असर मप्र के जिलों में साफ दिखाई दे रहा है। हवाओं ने भी अपना रूख बदल लिया है, हवाओं की रफ्तार भी 12.6 किमी प्रति घंटे से चल रही है। जिसके कारण सर्द हवाओं ने जिले में ठिठुरन बढ़ा दी है। जिले में न्यूनतम तापमान 05 डिग्री के नीचे उतर गया है। गुरूवार को पारा 03 डिग्री मापा गया। न्यूनतम तापमान में कमी आने के कारण रातें भी सर्द हो गई है।

छाया रहा कोहरा 

जिले में ठंड अपने शबाव पर है। कड़कड़ाती ठंड के साथ कोहरे की धुंध भी छाने लगी है। गुरूवार सुबह करीब 08 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद धीरे-धीरे कोहरा छटने लगा, करीब 9 बजे कोहरे की धुंध साफ हुई, जिसके बाद सूर्य ने अपनी प्रचण्डता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं अल सुबह कोहरे के बीच में वाहन चालकों को अपने वाहन की लाईट जलानी पड़ी।

बढऩे लगी ठिठुरन 

ठिठुरन अब बढऩे लगी है और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। यही कारण है कि जिले के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान गुरूवार को 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। ठंडी हवाओं के चलते मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। विगत एक सप्ताह से तापमान 7 से 3 डिग्री के बीच रहा, लेकिन गुरूवार को अचानक 06 डिग्री पारा नीचे लुढ़कर 3 डिग्री में पहुंच गया। जिसके कारण रात्रि में तो ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं दिन में भी जोरदार ठंड का एहसास शुरू हो गया है।



नपा ने उठाया था सब्जी मंडी व्यवस्थित करने का बीड़ा नाकाम रहे प्रयास

  • निर्धारित भू-खंड गोदामों में तब्दील, रहवासी क्षेत्र और सड़कों में लग रही दुकानें

मंडला महावीर न्यूज 29. नगर का हृदय स्थल नैनपुर का बुधवारी बाजार अवस्था का शिकार हो गया है। जिसका भरपूर लाभ बाजार ठेकेदार उठा रहा है। बताया गया कि नजूल विभाग द्वारा सीट क्रमांक 7/2 रकबा 1 लाख 27 हजार 650 वर्ग फिट भूमि नगरपालिका को बैठकी बाजार लगाने के लिए आवंटित की गई है। जिसका बड़ा भू-भाग साप्ताहिक व दैनिक सब्जी दुकान लगाने के लिए निर्धारित है, लेकिन निर्धारित स्थानों में साप्ताहिक और दैनिक सब्जी की दुकानें संचालित नहीं की जा रही है।
जानकारी अनुसार नैनपुर नगर पालिका प्रतिवर्ष दैनिक एवं साप्ताहिक बाजार का ठेका 30 से 32 लाख रूपये में नीलाम करता है, लेकिन निर्धारित स्थल छोड़ कर बाजार ठेकेदार द्वारा निर्धारित सब्जी मंडी सीमा के बाहर सड़कों व रहवासी क्षेत्र में दुकान लगवाकर मोटी रकम वसूल कर रहा है, जो नियम विरुद्ध है। दूसरी ओर निर्धारित सब्जी मंडी का भू भाग खाली व गोदाम में तब्दील होता जा रहा है। जिससे स्थाई सब्जी विक्रेता हलाकान परेशान हो रहे हैं।

रहवासी क्षेत्र व सड़कों पर लग रही है सब्जी दुकानें 

निर्धारित स्थल छोड़ कर गांव देहात से आने वाले सब्जी दुकानदारो को बाजार ठेकेदार मुख्य मार्ग की सड़को व रहवासी क्षेत्र में घरो के सामने दुकान लगवा रहा है जिससे एक ओर सड़क में जाम लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर रहवासी घरों में घटना होने की संभावना बनी हुई है। घर के सामने सब्जी दुकान लगने से महिलाओं बच्चों को सारे दिन देर शाम तक घरों के अंदर दरवाजे बंद कर रहना पड़ रहा है। कुछ भवन मालिकों के द्वारा अपने घर के सामने वाहन न खड़े करने एवं सब्जी दुकान न लगाने से संबंधित सूचना बेनर पोस्ट भी लगा रखा है लेकिन घर के सामने आंगन में वाहनो का जमावड़ा लग रहा है। रहवासी क्षेत्र के लोगों ने एक बार नहीं अनेकों बार 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत तक कर चुके हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही न की जाना समझ से परे प्रतीत हो रह है। इससे नगर की सुरक्षा, सुन्दरता एंव स्वच्छता प्रभावित हो रही है।

चूना लाईन डालकर भूले अधिकारी 

नगरपालिका परिषद की अवश्यक बैठक गत दिनों आयोजित की गई। जिसमें नैनपुर बुधवारी बाजार सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने निर्णय लिया गया। इसके तुरंत बाद निर्णय अनुसार सब्जी दुकान लगाने स्थान का निर्धारण कर चूने की लाइन डाली गई तथा सब्जी विक्रेताओ को इस सीमा के अन्दर दुकान लगाने हिदायत दी गई परंतु इस व्यवस्था का कोई लाभ उपभोक्ताओं या रहवासी क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है। मुख्य मार्ग सिवनी मंडला सड़क व रहवासी क्षेत्र में ही दुकानें लगती आ रही है।

इनका कहना है

मैंने कई बार घर के सामने सब्जी दुकान लगाने पर रोक लगवाने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है। घर के सामने फ्लेक्स भी लगवा दिया है। लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता व नगरपालिका की लापरवाही के चलते कोई सुधार नहीं किया जा सका है। घर के सामने लगी दुकानों की वजह से परिवार की महिलाएं व बच्चे घर में कैद होकर रह गये हैं।
सतेन्द्र राजरानी निवासी वार्ड क्रमांक 12 नैनपुर

मुख्य मार्ग सिवनी नैनपुर एंव घर व दुकान के सामने सब्जी दुकान लगने से सड़क जाम रहती है। हमेशा असामाजिक तत्वों का भय बना रहता है।
सुबोध नाहटा, सराफा व्यापारी नैनपुर


फंदे को सूंघकर डॉग पहुंचा संदिग्धो के घर

  • फॉरेस्ट क्षेत्र की फेंसिंग में लगा था तार का फंदा
  • तीन आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस मंडला से रामनगर मार्ग में बसे गूढ़ा अंजनिया के फॉरेस्ट क्षेत्र में लगी फेंसिंग में एक मादा तेंदुआ फंस कर घायल हो गया। जिसे कान्हा टीम द्वारा रेस्क्यू करके रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। जहां मादा तेंदुआ का उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि माता तेंदुआ जिस फेंसिंग में फंसी थी, उस फेंसिंग में फंदा भी लगा था, जिसमें तेंदुआ फंस गई थी। इस घटना के बाद वन अमले ने क्षेत्र में इसकी जानकारी एकत्र करना शुरू की। जिसके बाद वन विभाग ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इसमें शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है।

पूर्व सामान्य वन मंडल डीएफओ ऋषभा सिंह नेताम ने बताया कि मंगलवार को माता तेंदुए के रेस्क्यू के बाद फेंसिंग की जांच की गई तो उसमें कई अन्य फंदे भी मिले। जिसकी कान्हा टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड से जांच कराई गई। फंदे को सूंघकर डॉग दो संदिग्धों के घर तक पहुंची। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ और घर की तलाशी ली गई। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया और तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस मामले में अन्य लोगों की भी जांच और तलाश की जा रही है।


निक्षय मित्र ने निवास ब्लाक के 20 टीबी मरीज लिये गोद

  • सीएचसी निवास में 100 दिवसीय निक्षय शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. वर्ष 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को अभियान के उद्देश्य और टीबी हारेगा देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प की जानकारी दी। शिविर में निवास ब्लॉक में 20 टीवी मरीजों को निक्षय मित्र द्वारा फूड बास्केट प्रदान किया गया।

बताया गया कि अभियान में अधिक से अधिक संभावित लोगों की जांच, परीक्षण एवं एक्स-रे किये जा रहे है। पॉजीटिव आने के बाद तत्काल पीडि़त व्यक्ति का उपचार शुरू किया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी डॉ सुमित सिंगौर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में संस्था ग्रामीण विकास एवं महिला उत्थान संस्थान मंडला द्वारा पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में 20 मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनाया गया।

आयोजित शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पैगवार समेत एसटीएस अमित जैन, दिलीप कुशराम, एसटीएलएस पीरामल फाउंडेशन से रामकुमार सिंगौर, रमेश परस्ते एवं दीपक फाऊंडेशन से पीपीएसए चंद्रभान उरेती उपस्थित रहे। शिविर में आए लोगों से अपील की गई कि टीबी हारे का देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत में जन जन तक यह संदेश प्रसारित करें ताकि टीवी मुक्त भारत बन सके।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


गर्भवती महिलाओं को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए

  • नारायणगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर आयोजित, गर्भवती महिलाओं की हो रही जांच

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कव्हरेज को बढ़ावा देने और हाईरिस्क महिलाओं की जांच, निदान एवं परामर्श सेवाएं के कव्हरेज में सुधार करना है। इसके लिए प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है। शिविर में चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच एवं उपचार किया।

जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से नारायणगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रति माह की 09 और 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अंतर्गत गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जा रही है। जिससे जच्चा, बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। मातृत्व दिवस शिविर में गर्भवती महिलाओं का एचआईवी, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, यूरीन प्रोटीन, यूरिन क्लॉक एवं एल्बुमिन की जांच की गई।

गर्भवती महिलाओं का किया ओजीटीटी 

मातृत्व दिवस में गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज की जांच भी प्रमुखता से की जा रही है। यह ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट यानी ग्लूकोज सहनशीलता परीक्षण है। यह एक लैब टेस्ट है। इस टेस्ट से पता चलता है कि शरीर बड़ी मात्रा में चीनी को कितनी अच्छी तरह से संसाधित कर सकता है। यह टेस्ट अक्सर मधुमेह के निदान के लिए किया जाता है। इस टेस्ट के लिए गर्भवती महिला को ग्लूकोज वाला पानी पिलाया जाता है। जिसके करीब दो घंटे बाद रक्त का नमूना लेकर शरीर में शर्करा के स्तर की जांच की जाती है। गर्भवती महिला को दिया जाना वाला ग्लूकोज का शरबत बनाने के लिए 300 एमएल पानी में 75 ग्राम ग्लूकोज मिलाकर बनाया जाता है, जिसे टॉलरेंस टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है।


42 विद्यार्थियो के बने लर्निंग लाइसेंस

  • परवाह अभियान अंतर्गत महाविद्यालय अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम
  • शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी में लर्निंग लाइसेंस
  • यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं सड़क सुरक्षा माह के परवाह थीम पर आरटीओ मंडला एवं यातायात थाना मंडला द्वारा शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थियों को परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने के संबंध में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, यातायात नियमों , सड़क पर चलने के लिए सावधानियां एवं हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित 42 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। शिविर में कॉलेज के प्राचार्या श्रीमती करुणा नेमा, यातायात निरीक्षक ललित धुर्वे, परिवहन कार्यालय स्टाफ राहुल उइके व यातायात थाने एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

बताया गया कि कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों- दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाले पिलीयन राइडर को भी हेलमेट पहनना आवश्यक है, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठाये, नाबालिक को वाहन चलाने न दें , कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन कभी ना चलाने व चलाते पाया जानें पर की जाने वाली कानुनी कार्यवाही, तेज गति से वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयरफोन का इस्तेमाल करने के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी, आपातकालीन वाहनों को हमेशा रास्ता देने, बिना लाइसेंस वाहन ना चलाएं, घायल व्यक्ति की हमेशा मदद करें, यातायात सिग्नलों की जानकारी देकर नियमों का हमेशा पालन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके साथ बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उपरोक्त सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन प्राथमिकता के साथ करें, साथ ही दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करने की समझाईस दी गई एवं छात्र-छात्राओं को जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण किए गए साथ ही लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया एवं महत्व के बारे में जानकारी देकर लायसेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया।


परवाह अभियान-जागरूकता रथ का शुभारंभ

  • एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मंडला महावीर न्यूज 29. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मंडला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में परवाह थीम के तहत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला डॉ अमित वर्मा एवं एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात के नियमों का पालन कराने और जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और एनसीसी के छात्र, छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु चिंता का विषय है इस जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में लेते हुए यातायात जागरूकता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग और भागीदारी आवश्यक है। मंडला पुलिस द्वारा सड़क का उपयोग करने वालो के जीवन बचाने और सड़क पर परिवहन के दौरान सभी की सुरक्षा बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों को लगातार क्रियान्वित कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।

शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की प्राचार्या श्रीमती कल्पना नामदेव जी के मार्गदर्शन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट,ओजस क्लब, विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने जिला पुलिस मंडला के साथ यातायात जागरूकता रैली राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


जन कल्याण शिविर में हितग्राहियों की समस्याओं का हुआ निराकरण

  • ग्राम पंचायत चकदेही में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत चकदेही में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजन शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में वृद्धा पेंशन योजना के 42 आवेदन आए, किसान सम्मन निधि के 8 आवेदन प्राप्त हुए, आयुष्मान संबंधित 39 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। आयोजित शिविर में सरपंच जगदीश धुर्वे, उपसरपंच गौतम यादव, ग्राम के सभी पंचगण, नायब तहसीलदार आलोक सोनी, कमलेश भवेदी, शिविर प्रभारी हल्के राम कुलस्ते, पीसीओ दीपक बारिया, हल्का पटवारी सचिन मुनीम दास, सहायक सचिव शुक्ला सिंह मार्को एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा गुरूवार को माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा गुरूवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में आयोजित संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में हजारों की संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान ’पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ’ऊँ जय जगदा नंदी’ आरती गाया गया।

जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय सिया राम, जय राधे कृष्णा और जय-जयकार किया गया। पंचचौकी महाआरती के बाद नर्मदा नदी को प्रणाम कर पुष्प प्रवाहित किए गए। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। आयोजित पंचचौकी महाआरती में अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, श्री उमाशंकर सिंधिया, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


कलेक्टर ने नर्मदा नदी के घाटों का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को एकादशी के अवसर पर भव्य पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया जाएगा। आयोजित पंचचौकी महाआरती में प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सहित जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने पंचचौकी महाआरती की व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान नर्मदा घाटों में लाल पत्थर के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उक्त कार्यों को मां नर्मदा जयंती के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माहिष्मती घाट में बंद पड़ी लाईटों को चालू करने के निर्देश दिए, जिससे माहिष्मती घाट में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने माहिष्मती घाट की साफ-सफाई को निरंतर जारी रखने को कहा।


मंत्री श्रीमती संपतिया उइके 10 जनवरी को अनुकंपा नियुक्ति शिविर और पंचचौकी महाआरती में शामिल होगी

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे निज निवास मंडला में आमजनों से भेंट करेगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके दोपहर 12ः30 बजे जिला योजना भवन में अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आयोजित शिविर में सहभागिता करेंगी। इसके बाद दोप. 2ः30 बजे ग्राम चंदियाजर जनशिक्षा केन्द्र इंद्री, विकासखंड नैनपुर के लिए प्रस्थान कर दोप. 3 बजे चंदियाजर आगमन कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सायं 4 बजे ग्राम चंदियाजर से मंडला के लिए प्रस्थान करेगी तथा सायं 4ः45 बजे निज निवास मंडला आगमन कर आमजनों से भेंट करेगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सायं 6ः30 बजे माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में शामिल होकर सायं 7 बजे निज निवास मंडला आगमन करेंगी।


मंडला जिले के गांव-गांव में दौड़ेगी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन

  • कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने मेडिकल मोबाईल यूनिट रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने गुरूवार को जिला योजना भवन परिसर में पीएम जनमन योजना के तहत तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि पीएम जनमन योजना मोबाईल मेडिकल यूनिट रथ चलता फिरता वाहन अस्पताल है। यह वाहन मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैगा परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायेगा। इसके लिए ग्रामों का चयन कर लिया गया है। मोबाईल यूनिट वाहन में संपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं और स्टॉफ उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के दूरस्थ ग्रामों में जहां पांच किलोमीटर क्षेत्रफल में स्वास्थ्य केंद्र की अनुपलब्धता है वहां चिकित्सा की सेवाएं की सुगमता से प्रदान करने हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन पहुंचाया जाएगा।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली चिकित्सा सेवाएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरौते ने बताया कि इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व जांच, उपचार, प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात देखभाल जिसमें उच्च जोखिम महिलाओं का चिन्हांकन, कम वजन शिशुओं/उच्च जोखिम नवजात की देखभाल हेतु उचित परामर्श सेवाएं एवं समुचित स्तनपान व्यवहारों को बढ़ावा, नवजात में जन्मजात विकृतियों का चिन्ह्यांकन, टीकाकरण, दस्त रोग एवं सांस की रोगों का स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, परिवार नियोजन साधनों जैसे गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम, आईयूसीडी सेवाओं की प्रदायगी, सिकल सेल की जांच एवं रोगियों का चिन्हांकन कर उचित रेफरल, टीबी की प्राथमिक जांच एवं रेफरल, आम संचारी रोग हेतु मूलभूत ओपीडी सेवाएं की प्रदायगी, गैर संचारी रोगों की जांच एवं उपचार 30 वर्ष से अधिक समुदाय की उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर की जांच एवं उपचार डायलिसिस जांच हेतु सुविधा, 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, श्वसन रोग, गुर्दा रोग आदि का चिन्हांकन, दीर्घकालीन रोग यथा, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया, वेक्टर जनित रोग आदि का चिन्ह्यांकन एवं नैदानिक जांच एवं उपचार, प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी परामर्श, वृद्धजनों की देखभाल आदि सेवाएं उपलब्ध की जाएगी।

राज्य स्तर से चिन्हांकित ग्रामों मे दी जाएगी सेवाएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत जिले में भ्रमण करने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन 85 ग्रामों में भ्रमण करेगा। जिसमें मनोहरपुर, हरा टोला एफव्ही, बेलाल एफव्ही, खुर्सीपार एफव्ही, खाक्षादंड, किसली भिवानी मधमहुआ, भीलवानी, बर्राटोला जेलवारा, इंद्रावग्राम, उमरिया माल जेलवारा, जोगी सोधा, चंदिया रैयत, बसनिया सजलगण, छपराताला, रतनपुर रैयत, बुधनवारा, गढ़िया, खारपारिया, कन्हरी खुर्द, करियागांव, माधव रैयत, सरस डोली मॉल बैगा टोला, बारिहा एफव्ही, उमरिया, सहजपुरी, भापसा, खर्राजार, मोहगांव, लुटिया, सलैया, दरिया गोंडी, गोपाजी, साजपानी, बसनीया, पिपरिया रयत, अमझर, मुनू, रमखिरिया, खरा छप्पर रैयत, बड़ासिली रैयत, बनियातारा, डोंगरगांव स्कूल टोला, उमरिया रैयत, खमरिया, धनगांव, खीसी, उम्रडीह, भावर्धा, पेटेगांव, मुलगी, जमुनपानी, सलैया, खरी, भरवेली, बैहर मॉल, गतेरी, छात्ररा, परताला, डुंगरिया, देवगांव रैयत, देवहार, कुईमाल, कुईरैयत, चंदहारा, मणिकसारा, सलैया स्कूल टोला, कचहरी मध्य टोला, मजगांव बैगा टोला, मुरला पानी कपा माल, सिवनी माल नीचे टोला, खमरिया जरहा टोला, फड़की रैयत ऊपर टोला, बस्तरा माल, मोहता, कोहका, चौदस, पड़ीकोना, जिलाहटी, आमगांव, भानपुर, चौरादादर रैयत जूठर एफव्ही प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि 65 प्रकार की औषधियां के साथ मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन गांव-गांव उपचार हेतु जायेगी। उन्होंने उपकरणों की संख्या 77 प्रकार की बताई है। जिसमें सक्शन मशीन, कान की जांच की ऑटो स्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपकरण के साथ टीम दूरस्थ ग्राम अंचलों तक पहुंचाई जायेगी।

मोबाईल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन भ्रमण करेगा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरौते ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन गांव का भ्रमण करेगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह यूनिट दिन में दो गांवों तथा 50 मरीजों को देखेगी इस यूनिट में एक-एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम/एमपीडब्ल्यू, लैब तकनीशियन और फिजियोथैरेपिस्ट मरीज को सेवाएं प्रदान करेंगे। रिर्पोटिंग पोर्टल मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा किए गए कार्य का रूट प्लान पोर्टल पर इंद्राज किया जाना है इसके अनुसार ग्रामों में भ्रमण कर समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

एमएमयू के प्रमुख प्रदर्शन संकेतक 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन का कार्य करेगा। न्यूनतम 600 प्रयोगशाला परीक्षण करना, 6 स्टॉफ की उपस्थिति, उपकरण की कार्यक्षमता मेंटेन रखना, स्वच्छता मानक बनाए रखना, जीपीएस ट्रैकिंग, डाटा रिपोर्टिंग पोर्टल में, समस्त मरीजों के लिए गए सैंपल्स को निर्धारित समय अनुसार ब्लॉक बीएससी तक पहुंचना सुनिश्चित करना, समस्त मरीज की जांच रिपोर्ट संबंधित मरीजों को प्रदाय की गई है। उन्होंने समस्त हितग्राहियों जिनका उपचार लंबे समय तक चलना है उनकी सूची ब्लॉक मेडिकल अधिकारी एवं संबंधित संस्था/एचडब्ल्यूसी तक उपलब्ध कराई जाकर मरीजों का उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।


विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश और समाज का गौरव बढ़ाते हैं – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

  • कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय की परंपरा रही है कि विद्यालय के प्रतिभावान और होनहार विद्यार्थियों को वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाए। विद्यार्थी विद्यालय के प्रकाश पुंज होते हैं, जो अपने प्रतिभा के माध्यम से देश और समाज का गौरव बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले के होनहार विद्यार्थियों ने यहां से अध्ययन कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा गुरूवार को उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में आयोजित वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. उदयचंद जैन की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, श्री विनोद कछवाहा और श्री अखिलेश कछवाहा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए वर्ष के प्रथम तीन महीने जनवरी, फरवरी और मार्च अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इन महीनों की पढ़ाई परीक्षाओं में विद्यार्थियों का भविष्य का निर्धारण करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कक्षा नवमी से कक्षा बारहवी तक की परीक्षाओं में प्राप्त अंक उनको विभिन्न क्षेत्रों में जाने का अवसर प्रदान करते हैं। इन कक्षाओं में प्राप्त अंक ही उनके भविष्य को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी अपने क्षेत्रों का चयन इसी उम्र में जरूर कर लें और लक्ष्य तय कर आगे बढ़ें इससे पूर्ण सफलता जरूर मिलेगी।

प्राचार्य शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय ने बताया कि विद्यालय मंे सत्र 2023-24 में कक्षा बारहवी का वार्षिक परीक्षा परिणाम 95.4 रहा है। 239 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा दसवी का वार्षिक परीक्षा फल 97.8 रहा जिसमें 151 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवी की वार्षिक परीक्षा में कलासंकाय में कु. चेतना कछवाहा ने 96.6 अंक लाकर प्रदेश में चौथा स्थान और कु. मुस्कान कुसराम ने 96.4 अंक लाकर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि गणित संकाय में तनमय चौरसिया कृषि संकाय में रोहित बरिया और कला संकाय में कु. पूनम पटेल ने उच्चतम अंक लाकर जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा और नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा ने इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में कक्षा दसवी के छात्राओं के द्वारा स्वागत नृत्य सांसों की सरगम, कक्षा ग्यारहवी के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य आरंभ है प्रचंड, कक्षा दसवी की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य ए गिरी नंदनी और छात्र-छात्राओं के द्वारा शैला नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ’आनंद उत्सव-2025’ के आयोजन की रूपरेखा हेतु आदेश जारी किए

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 14 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य ’आनंद उत्सव-2025’ नगरीय एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चरणबद्ध आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर आनंद प्रचलित, परम्परागत, खेल-कूद, जैसे पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा, कबड्डी, खो-खो, बोरा-रेस, रस्सा-कसी, चेअर-रेस, पिट्टू/सितौलिया, चम्मच, दौड़, नीबू-दौड़ आदि स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम किये जा सकेंगे। आनंद उत्सव का आयोजन इस तरह से किया जायेगा, कि समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों महिला, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि शामिल हो सकें। इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला/पुरूषों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। ध्यान रहे कि यह केवल स्कूली बच्चों का कार्यक्रम बनकर न रह जाये। बुजुर्गों की आनंद उत्सव के कार्यक्रमों में विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उनके अनुकूल गतिविधियों का आयोजन किया जाना तय करें। 14 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय मंडला के अन्तर्गत आनंद उत्सव-2025 आयोजित किये जाने समिति का गठन किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी, मंडला को कानून व्यवस्था/प्रोटोकाल एवं समन्वय का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग मंडला को गिल्ली-डंडा के लिए प्रतिभागियों एवं दलों को तैयार कराना/गतिविधियाँ तैयार कराना (एक गतिविधि के 2 दल), जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी मंडला को महिलाओं की नीबू रेस, पिट्टू, लंगड़ी-दौड़, रस्सा-कसी कराना/गतिविधियाँ तैयार के 2 दल), मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका मंडला को आयोजन की समस्त व्यवस्था, प्रमाण पत्र वितरण, जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग मंडला को महिलाओं की चेयर रेस/रस्सा-कसी, रिले रेस, दलों को तैयार कराना/गतिविधियाँ तैयार कराना (एक गतिविधि के 02 दल), समन्वयक जन अभियान परिषद जिला पंचायत मंडला को पुरूषों के लिए पतंगबाजी कराने प्रतिभागियों को तैयार कराना/गतिविधियाँ तैयार कराना, जिला खेलकूद संगठक मंडला को खेल/गतिविधियाँ संबधीं समस्त व्यवस्थाएं एवं विजेताओं का निर्णय कराना तथा सहा. संचा.जन संपर्क विभाग मंडला को प्रचार-प्रसार की समस्त कार्यवाही (वीडियो ग्राफी सहित) दायित्व सौंपा गया है। “आनंद उत्सव-2025’’ के अंतर्गत उपरोक्त गतिविधयों का आयोजन/आनंद उत्सव का सफलतापूर्वक एवं सुचारू ढंग से आयोजित किये जाने के आदेश दिए गए हैं।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने वर्ष 2025 हेतु मंडला जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक नर्मदा जयंती 4 फरवरी 2025, शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर 2025 और भाईदूज 23 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण मंडला जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि उक्त अवकाश बैंक/कोषालय/उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।


सेवा भारतीय मंडला छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ

मंडला महावीर न्यूज 29.  प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि सेवा भारती मण्डला छात्रावास में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई। साथ ही डिजिटल अरेस्टिंग एवं ऑनलाईन के माध्यम से हो रहे अपराधों से सजग रहने के बारे में जानकारी दी गई। अपने अनुभव साझा करते हुए सोशल मीडिया में अनजान लोगों से मित्रता स्वीकार न करने और अपने यूजर आई डी, पासवर्ड एवं ओ.टी.पी. किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1930 के बारे में बताया चूंकि बालिकाएं मण्डला जिले एवं नजदीकी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आवास कर अध्ययन करती हैं।

यह जानकारी वे अपने घर परिवार एवं पड़ोसियों से साझा करेंगी और ग्रामीण लोंगों को भी बताई गई जानकारियों से अवगत करायेंगी। तत्पश्चात् प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन 181 के बारे जानकारी दी गई। उसके बाद बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ पटवा द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में वन स्टॉप सेंटर से केसवर्कर आशा नंदा, साक्षी पटवा एवं सेवा भारती छात्रावास से भारती मरावी अधीक्षिका व सहायक अधीक्षिका शीतल शर्मा एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।


सभी शासकीय सेवक समग्र आईडी आईएफएमआईएस में लिंकिंग कराएं

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियांे को 15 दिवस में सभी शासकीय सेवकों के समग्र आईडी की प्रविष्टियाँ आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाईल-समग्र आईडी में लिंकिंग कराकर जिला कोषालय में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने बताया कि कोषालय में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही माह जनवरी 2025 का वेतन आहरण हेतु देयक प्रस्तुत किया जा सकेगा।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles