11 जनवरी को होगा सहकार भारती का स्थापना दिवस
मंडला महावीर न्यूज 29. सहकार भारती का 47 वां स्थापना दिवस 11 जनवरी को मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन के आनुसांगिक संगठन सहकार भारती का 11 जनवरी 1978 को सहकार भारती की स्थापना की गई थी। सहकार भारती का मूल मंत्र बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार इस मूलमंत्र पर सहकार भारती अपना कार्य करती है।
बताया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सहकार भारती मंडला इकाई द्वारा 11 जनवरी को होटल उत्सव कटरा मार्ग में आयोजित किया जाएगा। आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में नरसिंहपुर प्रदेश मंत्री डॉ. स्वदेश शर्मा मुख्य अतिथि होगें। मंडला जिले के सहकारिता क्षेत्र से संबंधित सभी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं मंडला जिले के समस्त नागरिकों से इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
Post Views: 25