- संदिग्ध अवस्था में मिला 20 वर्षीय युवक का शव
- घुघरी के सलवाह चौकी के सोढ़ाटोला, तेलनदेह क्षेत्र की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी थाना के सलवाह चौकी अंतर्गत ग्राम सोढाटोला, तेलनदेह में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सलवाह चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पूछताछ में मृतक की पहचान कर ली गई।
जानकारी अनुसार सलवाह चौकी अंतर्गत सोढ़ाटोला, तेलनदेह क्षेत्र में अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की सूचना स्थानीय सलवाह पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां युवक की पहचान के लिए पूछताछ की गई। जिसमें मृतक का नाम जयपाल सिंह पन्द्रो पिता मंगल सिंह पन्द्रो 20 साल निवासी सोढाटोला तेलनदेह बताया गया। घटना विगत रात्रि में करीब साढ़े दस बजे से सुबह 4 बजे के बीच बताई जा रही है।
सलवाह पुलिस घटना की जांच कर रही है। मौके पर एसडीओपी अर्चना अहीर, थाना प्रभारी वेदराम हेनोते, उपनिरीक्षक मनोज गौतम, सलवाह चौकी प्रभारी लक्ष्मीचंद्र बिसेन, सहायक उप निरीक्षक गजानन मरकाम, प्रधान आरक्षक श्यामलाल मरावी एवं पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर मौजूद रहा। पुलिस घटना की जांच कर रही है। युवक की मौत के कारणों की जानकारी प्राप्त करने पुलिस जुट गई है। जल्द ही घटना का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️