नववर्ष में लोगों को टीबी मुक्त जिला बनाने किया जागरूक

  • नववर्ष में लोगों को टीबी मुक्त जिला बनाने किया जागरूक
  • पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा और रपटा घाट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर के तहत नव वर्ष में सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते के निर्देशन में जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर एवं एनटीईपी स्टॉफ द्वारा पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा एवं रपटा घाट में टीबी से संबंधित जानकारी के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

बताया गया कि आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपस्थित जन-मानस को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक किया गया एवं निक्षय शिविर अभियान के तहत विविध गतिविधियां आयोजित की गई। टीबी बीमारी से बचाव के लिए प्रचार प्रसार किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर, एसटीएलएस आलोक रंजन अवधवाल, टीबीएचव्ही भूपेन्द्र चैधरी समेत स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles