आर्या चौरसिया ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

आर्या चौरसिया ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की बेटी आर्या चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर पॉइंट-2-2 राइफल स्पर्धा में सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 18 वर्षीय आर्या चौरसिया पिता योगेन्द्र चौरसिया श्रीराम वार्ड निवासी वर्तमान में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इसके पहले भी आर्या कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।

राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें आर्या ने अपनी तकनीकी कुशलता और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया। आर्या की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे मंडला जिले का नाम रोशन हुआ है। उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles