बंगाल को हराकर एमपी बना विजेता

  • बंगाल को हराकर एमपी बना विजेता
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज रही मंडला की शुचि उपाध्याय

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गये फाइनल मैच में बंगाल को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया है। 30 दिसंबर को राजकोट में हुए फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की क्रांति गौड़ ने 4 विकेट, शुचि उपाध्याय ने 2, वैष्णवी ने 2 एवं प्रियंका ने 2 विकेट हासिल कर बंगाल को 136 रनों पर ही रोक दिया। एमपी की ओर से अनुष्का और अनन्या दुबे की साझेदारी के बाद आयुषी की बल्लेबाजी ने टीम को लक्ष्य 137 तक पहुंचाया। अनुष्का ने अर्धशतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच रही। बताया गया कि जबलपुर संभाग के मंडला जिले की उभरती खिलाड़ी शुचि उपाध्याय को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। शुचि ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी कर 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की शुचि ने महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19, अंडर 23 एवं सीनियर टीम मध्यप्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। एक दिवसीय महिला क्रिकेट फार्मेट के इस टूर्नामेंट में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की इस खिलाड़ी का एमपी टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

शुचि उपाध्याय के इस प्रदर्शन पर महिला चयनकर्ता जेडीसीए प्रार्थना विश्वकर्मा, बाबूशा मैडम, मेघा जैन, तरंग झा, प्राजंलि मल्हार, जेडीसीए के अध्यक्ष निशीथ पटेल, सचिव धर्मेश पटेल, योगेंद्र तिवारी, द्वारका मिश्रा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रशांत द्वेदी, विक्रम जिनसारी, ब्रजेश पटेल, सुकेश झा, त्रिलोक नायडू एवं डीसीए मंडला के अजय मिश्र, विजय बर्मन, इम्तियाज अली, संजय बडगियां, ललित जोशी, वेदप्रकाश कुलस्ते, ज्ञानेंद्र झा, शिवांसु तिवारी, बसंत ठाकुर, निशांत झा, भीष्म द्विवेदी, समसुदीन, प्रवीण वर्मा, उत्कर्ष पटेल आदि खेल प्रेमियों शुभकामनाएं दी हैं ।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles