- स्कॉर्पियो में आये चोर ले गए टॉवर की आठ बैटरी
- बीजाडांडी थाना क्षेत्र में नही थम रही चोरियां, ग्राम वीरमपुर के टॉवर से चोरी
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड बीजाडांडी में विगत कुछ महिनों में चोरी की वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है। पिछली चोरियों का खुलासा हुआ नहीं, नई चोरी की वारदात सामने आ रही है। पुलिस की गिरफ्त से दूर अज्ञात चोरों के हौसलें बुलंद है। जिसके कारण ये चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। विगत दिवस भी बीजाडांडी मुख्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा नल जल योजना को निशाना बना लिया। चोरों ने नलजल योजना में लगी मोटर पंप की हजारों रूपए की केबल चोरी करके ले गए। उक्त चोरी की घटना के दो दिन बीतने के बाद फिर अज्ञात चोरों ने बीएसएनएल के टॉवर में लगी बैटरियों को पार कर दिया। जिसकी रिपोर्ट बीजाडांडी थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी अनुसार बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वीरमपुर में लगे बीएसएनएल टॉवर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया है। यहां टॉवर में लगी करीब आठ बैटरी और रेड ब्लाक केबल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। बीएसएनएल के फील्ड अधिकारी संचित कुमार सिंगौर ने इस चोरी की रिपोर्ट बीजाडांडी थाने में लिखित आवेदन देकर की है। जिसमें पुलिस को बताया है कि बीजाडांडी क्षेत्र के वीरमपुर टॉवर की साइड गए हुए थे। जहा टॉवर में लगी आठ बैटरी और केबिल नही थी।
टॉवर के केयर टेकर से पूछताछ की, जिसने बताया कि तीन लोग स्कॉर्पियो वाहन में आए थे और बैटरी सहित टॉवर में लगी केबिल ले गये। वही टॉवर से हुई बैटरियों व केबिल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। केयर टेकर ने बताया कि उक्त तीन लोग अपने आपको बीएसएनएल के कर्मचारी बता रहे थे। उन्होंने कहां कि यहां लगी बैटरी को दूसरे साईड में लगाना है। केयर टेकर को गुमराह करके उक्त अज्ञात चोरों ने टॉवर में लगी आठ बैटरी और केबल चुरा कर ले गए। बीजाडांडी पुलिस ने चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही है।