- घर के बाहर टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
- नैनपुर के ग्राम ईश्वरपुर की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. दिसंबर माह के अंतिम पखवाड़ा मंडला जिले के लिए हादसों से भरा रहा। जिले के अलग अलग क्षेत्रों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में असमय ही लोग अपनी जान गवां दिए है। शनिवार को नैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ईश्वरपुर में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम ईश्वरपुर निवासी सौरभ ठाकुर पिता रेवा ठाकुर 19 वर्ष अपने घर के सामने टहल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने युवक सौरभ को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। इस हादसे में युवक सौरभ की मौके पर मौत हो गई। युवक के शव सिविल अस्पताल पीएम के लिया गया। हादसे की सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है।
Post Views: 50