- देश को एकता के सूत्र में पिरोते हैं खेल और खिलाड़ी-पट्टा
- ऑल इंडिया ओपन ग्रामीण वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ
![](https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2024/12/Ghugri-1-4-1024x632.jpg)
इस वृहद आयोजन में फेडरेसन के कोच सहित स्थानीय कोच निर्णायक की भूमिका में रहेंगे। बुधवार को प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस दौरान बिछिया विधायक श्री पट्टा ने कहा कि खेल और खिलाड़ी देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। खेलो से अनुशासन और टीम भावना के गुण विकसित होते हैं। गाँव गाँव की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगितायें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शुभारम्भ अवसर पर ओपन व ग्रामीण वॉलीबाल के शुरूआती मैच हुए साथ ही महिला व पुरुष कबड्डी के भी रोमांचक मैच खेले गए। 28 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में समिति संरक्षक बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व अध्यक्ष अशोक भलावी ने जिले के खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️
Post Views: 73