गबन, जांच, क्रिसमस, शिविर, खुशियां, मड़ई, कंबल बैंक, नक्सल क्षेत्र, कार्यक्रम, आयोजन, सफलता की कहानी समेत प्रमुख खबरें
- ग्राम मझगांव सरपंच, सचिव पर लाखों रूपए के गबन का आरोप
- विभागीय जांच टीम कर रही जांच
- सरपंच, सचिव उपलब्ध नहीं करा रहे दस्तावेज
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज की ग्राम पंचायत मझगांव में लाखों रूपए के गबन का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम के उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों ने आरोप लगाए है कि इनके द्वारा कार्यालय व्यय और सामग्री खरीदी के नाम पर करीब 11 लाख रूपए की राशि का गड़बड़झाला किया है। विगत फरवरी माह में मंडला कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत भी की गई थी। जिसकी जांच कार्रवाई आज दिनांक तक चल रही है। उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों के आरोप है कि मझगांव सरपंच, सचिव द्वारा अगस्त 2022 से शिकायत दिनांक तक उपसरपंच और पंचों की बैठक कभी आहुत नहीं की गई और ना ही इनको मानदेय दिया गया। एक वर्ष छह माह के कार्यकाल में करीब 11 लाख रूपए की राशि से कार्यालय व्यय एवं अन्य सामग्री क्रय करने के नाम पर सरपंच, सचिव द्वारा बैंक से राशि निकालकर निजी उपयोग मे ंखर्च कर लिया गया।
बताया गया कि कार्यालय व्यय और अन्य सामग्री क्रय के नाम से पांचवे राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना एवं पंच परमेश्वर मद की राशि आहरित करने के बावजूद स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, ग्राम सभा जैसे आयोजनों में बैठने के लिए आमजनता के लिए पंचायत में दरी तक उपलब्ध नहीं है ना ही वार्ड के पंचों को बैठने के लिए पंचायत कुर्सी है। ग्रामीणों और पंच, उपसरपंच का कहना है कि लाखों रूपए आहरित करने के बावजू ग्राम पंचायत भवन व परिसर में साफ सफाई के लिए कर्मचारी तक नहीं है। इसके साथ पंचायत में किये जाने वाले निर्माण कार्यो में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी जांच होना भी जरूरी है।
कार्रवाई से बौखलाया सचिव
सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत मझगांव सचिव पर कार्रवाई के बाद बौखलाया गया। जिसके कारण सचिव द्वारा मंडला जनसुनवाई में नारायणगंज जनपद सीईओ के खिलाफ शिकायत कर दी। जिसमें सचिव ने कहां कि सीईओ द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। इसके साथ ही सचिव ने सीईओ पर पैसे मांगे के भी आरोप लगाए है।
विभागीय जांच टीम गठित
बताया गया कि उपसरपंच, पंचों और ग्रामीणों की शिकायत के बाद ग्राम पंचायत मझगांव के सरपंच, सचिव के विरूद्ध राशि गबन के संबंध की जांच के लिए जनपद स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। गठित जांच दल पर उक्त शिकायत की वस्तुस्थिति एवं तथ्यात्मक जांच कर संपूर्ण जांच प्रतिवेदन देना था, लेकिन पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा आज दिनांक तक की गई शिकायत के रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराई है। जिसके कारण सरपंच, सचिव पर गबन करना कारित हो रहा है।
जांच दल को उपलब्ध नहीं करा रहे रिकार्ड
बताया गया कि जांच दल द्वारा पंचायत के सरपंच, सचिव को कई बार नोटिस जारी कर संबंधित राशि के रिकार्ड उपलब्ध कराने कहां गया, लेकिन आज दिनांक तक इनके द्वारा रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। नारायणगंज जनपद सीईओ गौरीशंकर डेहरिया ने बताया कि विगत दिवस जांच दल को इन पर की गई शिकायत संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना था, लेकिन सरपंच, सचिव द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जांच दल को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए बार-बार समय दिया गया लेकिन इनके द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण जांच कार्रवाई लंबित हो रही है। दस्तावेज उपलब्ध ना कराने पर सचिव को निलंबित कर दिया है और जीवन निर्वाह भत्ता भी जारी कर दिया गया है। विभागीय जांच दल के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत मझगांव के सरपंच, सचिव पर शासकीय राशि के दुरूपयोग का आरोप ग्रामीणों, पंच और उपसरपंच ने लगाए है। जिसकी जांच के लिए विभागीय जांच दल गठित किया गया है, विभागीय जांच दल के अधिकारियों द्वारा जांच चल रही है। संपूर्ण दस्तावेज मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरीशंकर डेहरिया
सीईओ, जनपद पंचायत, नारायणगंज
- 139 साल पहले बना था जिला मुख्यालय का सेंट लूक्स चर्च
- आज भी चमक बरकारार, क्रिसमस की तैयारी में जूटे ईसाई समाज के लोग
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रभू यीशू का जन्मदिन मनाने के लिए शहर के चर्च सज गए हैं। आज यहां विशेष आयोजन होंगे। हर कोई प्रभु यीशु का जन्मदिन अपने तरीके से मनाने की तैयारी कर चुके है। शहर में कहीं तो घर में भगवान यीशु की गौशाला बनाई गई है, तो कहीं गिरजाघरो में। शहर में पुराने गिराजाघर की रंग बिरंगी लाईटो से सजकर तैयार हो गया हैं। जिला मुख्यालय में स्थित सेंट लूक्स चर्च करीब 139 साल पुराना है। कलेक्ट्रेट मार्ग में स्थित सेंट लूक्स चर्च अपने आप में ही खास हैं। ये शहर का सबसे पुराना चर्च होने के साथ ही अंग्रेज इंजीनियर द्वारा पत्थर और मिट्टी से बनाया था। इसकी स्थापना 18 अक्टूबर 1885 में की गई थी। इतना ही नहीं शहर में बाढ़, भूकंप आने पर भी ये चर्च डिगा भी नहीं।
बताया गया कि चर्च शहर का सबसे प्राचीन और पहला, पुराना चर्च है। प्रभु यीशु का प्रतीक माना जाता है स्टार प्रभू यीशू के जन्म दिन के अवसर घर में जहां खुशियां मनाई जाएंगी। वहीं घरों में साफ सफाई के साथ ही विशेष पकवानों की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सेंट लूक्स चर्च के सामने चरनी बनाई गई है। जहां प्रभू का जन्म हुआ था। इसे प्रतीक रूप में चर्च के ठीक सामने सजाया जा रहा है। क्रिसमस की साज सज्जा में मुख्य हिस्सा होता है स्टार। हर सदस्य के घर में स्टार लगाकर डेकोरेट किया जाता है।
बताया गया कि ज्योतिषियों ने तारे देखकर ही बताया था कि परमात्मा यीशु का जन्म होने वाला है। इसलिए स्टार का खास महत्व हैं। यह यीशु के आगमन का प्रतीक और शुभ चिन्ह माना जाता हैं। इस पर्व को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह रहता है। बच्चे शांता क्लाज आने का इंतजार करते हैं जो उन्हें फूल एवं फल के साथ विशेष उपहार देगा। सेंट लूक्स चर्च से फादर रेव्ह.संजीत पार्वे ने बताया कि नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह से क्रिसमस पर्व के अंतर्गत आयोजन शुरू हो जाते हैं। चर्च में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चर्च परिसर में गीत, नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। क्रिसमस ट्री के पास अपना वचन बोलकर केंडल जलाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रीतिभोज का आयोजन भी किया जाएगा।
- मसीहियों में बड़े दिन की खुशियाँ छाई
- सांता क्लाज घर-घर जाकर बच्चों को दे रहे उपहार
मंडला महावीर न्यूज 29. मसीहियों के घरों में इन दिनों बड़े दिन की खुशियाँ मनाई जा रहीं हैं। चर्चों में कैरोल साँग के माध्यम से प्रभु यीशु की प्रशंसा में संगीतमय गीत प्रस्तुत किए जा रहे हैं, वहीं क्रिसचन समाज के लोग घर-घर जाकर धूम मचा रहे हैं। हर घर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। छतों पर तारे चमक रहे हैं। आज 25 दिसंबर को जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
मसीहीजन इसे बड़ा दिन भी कहते हैं। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। वैसे तो महीने भर पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो गई थी। घरों में रंग रोगन किए जा रहे थे। साफ-सफाई के बाद कपड़ों व उपहारों की खरीदी शुरू की गई। बच्चे बड़े सभी में उत्साह नजर आ रहा था। दिसंबर शुरू होते ही चर्चों में विशेष आराधना शुरू हो गई। जिसमें बड़ी संख्या में मसीहीजन शामिल हो रहे हैं।
सप्ताह भर से घरों और चर्चों में कैरोल साँग गूंज रहे हैं, वहीं तीन-चार दिनों से घर-घर जाकर गीतों के माध्यम से प्रभु के जन्म की सूचना दे रहे हैं। इसी तरह सांता क्लाज घर-घर जाकर बच्चों को टाफियों के अलावा उपहार बाँट रहे हैं। मसीहियों के घर रंगबिरंगी रोशनी से सज चुके हैं। घर के आंगन में चरनी सजाई गई है। इसके अलावा खुशबूदार पकवान बनाए जा रहे हैं। पूरा मसीही परिवार जीजस क्राइस्ट के स्वागत के लिए तैयार है। सभी मसीहीघरों से डोनस, केक, गुझिया, कुरमा और सलौनी समेत कई तरह के पकवानों की खुशबू तैरने लगी है।
सभी मसीहियों को क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि प्रभु यीशु के जन्म की खुशियाँ केवल चर्चो तक ही सीमित नहीं रहतीं। दिसंबर शुरू होते ही हर कोई इस उत्सव के रंग में डूब जाता है और 25 दिसंबर के आते-आते पूरा माहौल क्रिसमसमय हो जाता है। इस दिन पकवानों का विशेष महत्व है। विशेषकर तरह-तरह के केक तो हर घर में बनते हैं। यह क्रिसमस का सबसे महत्वपूर्ण पकवान है जो हर मसीहीघरों में मिलता है।
गड़रिए के दल ने दिया घर-घर दस्तक
इस समय क्रिसचन समाज के लोग चार चाँद लगा रहे हैं, शाम होते ही गड़रिए के दल घर-घर दस्तक दे रहे हैं। यही कारण है कि शाम होते ही शहर की सड़कों से लेकर गली और घरों में गीत गाते गड़रिए दिखाई देने लगते है। जैसे ही गड़रिए प्रभु के जन्म का संदेश देने के लिए मसीहियों के घरों में जाते है, लोग उनका खुशी के साथ स्वागत करते हैं। इस दौरान लोग अपने सामर्थय के अनुसार गड़रियों को चाय, नाश्ता और भोजन भी करा रहे हैं। इस दौरान गड़रियों के साथ सांता क्लॉज भी घूम रहे हैं, जो बच्चों को टाफियों के साथ कई अन्य तरह के उपहार दे रहे हैं। क्रिसमस ट्री के अलावा मसीही घरों में चरनी भी सजाई गई है, जिसमें प्रभु यीशु के जन्म को मूर्तियों के माध्यम से दर्शाया गया है। कई घरों में पॉली स्टोन की बनी मूर्तियों से चरनी सजाई गई है, तो कई घरों में मिट्टी से बनी मूर्तियों की चरनी बनी है। इनमें प्रभु यीशु के बाल रूप के साथ मरियम को दिखाया गया है, वहीं गड़रियों के समूह को भी खुशियाँ मनाते हुए सजाया गया है।
- 50 से अधिक जरूरतमंदों को बांटे कंबल
- रोटरी क्लब मंडला मेकल ने कंबल बैंक में किया कंबल दान
मंडला महावीर न्यूज 29. रोटरी क्लब मंडला मेकल के सदस्यों ने जिले में नवाचार के तहत स्थापित कंबल बैंक में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 50 से अधिक कंबल दान किए। इसके साथ ही वार्डों में जाकर जरूरतमंद मरीजों को भी कंबल वितरित किए गए। इस सामाजिक सेवा के दौरान क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान आरएमओ डॉक्टर प्रवीण उइके, गीता काल्पीवार, प्रसन्न सराफ, सुरेश चौधरी, कपिल वर्मा, डॉ. रुबीना भिंगारदिवे, डॉ. सोलोमन भिंगारदिवे, डॉ. सुमित पटेल, अभिषेक बाजपेयी सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता की। सदस्यों ने इस पहल को ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए राहत प्रदान करने का एक प्रभावी प्रयास बताया।
क्लब के सदस्यों ने कहा कि कंबल बैंक का उद्देश्य ठंड से बचाव के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मदद पहुंचाना है। वार्ड में मरीजों को कंबल वितरित करते समय उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस पहल में जुडऩे और जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया। रोटरी क्लब मंडला मेकल की इस पहल को स्थानीय लोगों और प्रशासन ने सराहा है। क्लब ने भविष्य में भी इसी तरह की जनसेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
रोटरी क्लब मंडला मेकल के सचिव प्रसन्न सराफ ने बताया कि रोटरी क्लब मंडला मेकल का उद्देश्य हमेशा समाज की सेवा करना और जरूरतमंदों की मदद करना रहा है। कंबल बैंक हमारी एक छोटी सी कोशिश है, जिससे ठंड के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत मिल सके। आज 50 से अधिक कंबल दान किए गए और मरीजों को कंबल वितरित कर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया गया। हम सभी सदस्यों की सहभागिता के लिए आभारी हैं और समाज के अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वे आगे आकर इस प्रकार के सेवा कार्यों में योगदान दें। हमारी कोशिश है कि ऐसे प्रयासों से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके और उनकी समस्याओं को कम किया जा सके।
- तीन दिवसीय प्रसिद्ध पिपरिया मड़ई का आगाज जल्द
- मड़ई की तैयारी में जुटे नागरिक, 28 से होगा मड़ई आगाज
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के विकासखंड मुख्यालय निवास क्षेत्र की चर्चित व प्रसिद्ध तीन दिवसीय पिपरिया मड़ई का 28 दिसंबर से आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बताया गया की पिपरिया मड़ई की प्रतीक्षा आसपास के अंचलों के निवासियों को दीपावली के बाद से ही शुरु हो जाती है। बताया गया कि पिपरिया मड़ई के आते आते पचास से भी अधिक मड़ई हो चुकी होती हैं फिर भी पिपरिया मड़ई की रंगत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आती।
अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी मड़ई होने के कारण इस मड़ई को लेकर मंडला के साथ-साथ जबलपुर, डिंडौरी उमरिया, शहडोल, अनूपपुर आदि जिलों के व्यापारियों में भी खासा उत्साह रहता है जिसके लिए वे खास तैयारियां करते हैं। दिनेश चौकसे ने बताया कि वर्षों से यहां आसपास के निवास, पिपरिया, मोहगांव, जवैधा, बम्हनी, बालपुर सिवनी, मवई, हिरनाछापर, सिंगपुर, जुझारी, पायली बाहुर आदि गावों से दर्जनों चंडियां लेकर ग्रामवासी मांदर व बाजों की थाप में नाचते गाते मड़ई ब्याहने पहुंचते हैं और चंडी माता का पूजन कर निरोग होने के साथ-साथ सुख-समृद्धि का आशिर्वाद ग्रहण करते हैं।
गर्म कपड़ों के लिए खास
यूं तो मड़ई में चाट-फुल्की, चाय -नास्ता, जलेबी -मिठाई, बिंदी – चूड़ी, झूले आदि सभी प्रकार का भरपूर व्यापार होता है लेकिन सबसे ज्यादा व्यापार तो गर्म कपड़ों का ही होता है। मड़ई का आयोजन दिसंबर के दिनों में होता है। जब ठंड भी चरम में होती है, ऐसे समय में गरम कपड़ों की महती आवश्यकता महसूस होने लगती है उसी समय मड़ई में गरम कपड़ों के व्यापारियों की उपस्थिति लोगों को खरीदी करने के लिए आकर्षित करती है। जहां लोग अपनी आवश्यकता और आर्थिक स्थिति के अनुसार कंबल, रजाई, गरम बनियान, शाल, टोपा, मफलर आदि की खरीदी करते हैं। मड़ई को और आकर्षित बनाने में मनोरंजन के साधन मौत का कुआ ,सुपर ड्रागंन झूला, क्रॉस झूला, काला जादू, सर्कस, रिकॉडिंग डांस, आक्सीय झूला, नाव झूला आदि भी बहुत बडा महत्व होता है जो ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र होते हैं।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
बेहतर प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
मंडला महावीर न्यूज 29. सीएम हेल्पलाईन के नवंबर माह में हुए 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण के लिए 16 विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी लगातार शिकायत निराकरण में संतुष्टि स्तर को बेहतर रखें। नवंबर माह में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में हुए 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, जिला आयुष अधिकारी डॉ गायत्री आहके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निवास शिवा सिंह लोधी, प्राचार्य आईटीआई आरएस वरकड़े, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा विभाग अयुब खान, जिला योजना अधिकारी क्षमा सराफ, जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज पुराविया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग चंद्रशेखर धुर्वे, प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य, जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे, अग्रणी शाखा प्रबंधक सुजय कुमार, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक़ योजना ऊषा चौधरी, सहायक संचालक पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक दिलीप कुमार श्रीवास, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग रोहित बडक़ुल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें
- समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। पूरी क्षमता से कार्य करते हुए प्रत्येक हितग्राही को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर परिणाम प्रदर्शित करें। विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें। कलेक्टर ने नवम्बर माह में सीएम हेल्पलाईन के मध्यप्रदेश में टॉप 5 में आने पर सभी जिलाधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि नॉन अटेंड शिकायतों पर नोटिस जारी करें। मुख्यमंत्री जनकल्याण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगामी 3 दिवस में 90 प्रतिशत से अधिक आवेदकों को स्वीकृत करें। प्रत्येक हितग्राहियों को पात्रतानुसार लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उपार्जन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपार्जित धान का परिवहन में गति लाएं। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने उर्वरक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, पीएम आवास की प्रगति, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व छात्र सम्मेलन में अनुभव किए साझा
मंडला महावीर न्यूज 29. जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन विद्यालय प्राचार्य राकेश कुमार पांडेय उप प्राचार्य शंकर प्रसाद एवं पूर्व छात्रों ने किया। स्वागत भाषण के दौरान प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय परिवार एक ब्रांड बन गया है। कोई भी विभाग हो सब जगह आप को नवोदयन अवश्य ही मिल जाएंगे। भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में 2002 के पास आउट छात्र से लेकर 2020 तक के छात्रों ने अपनी शिरकत दी। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किया। नवोदय विद्यालय पदमी के छात्र आईपी एस, एसडीएम, सीईओ, वीडीओ, डॉक्टर, इंजीनियर, तहसीलदार, शिक्षक, बैंक मैनेजर आदि पदों को सुशोभित कर रहे हैं। पूर्व छात्रों ने अपनी सफलता की यात्रा को साझा किया। कहा कि यह आयोजन से वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों का मार्ग प्रशस्त करेगा। पूर्व छात्र मेस ने लंच लेकर तथा वर्तमान विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों के साथ मैत्रीय क्रिकेट मैच खेलकर अपनी पुरानी यादें ताजा की। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन एके वर्मा, अंशिका टेकाम, आयुषी, अभिनयन तथा सागर मार्को ने किया। विद्यालय परिवार के समस्त स्टॉफ एवं छात्र उपस्थित रहे।
सलीवाड़ा में जन कल्याण महोत्सव के तहत केरियर काउंसलिंग का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. लोक शिक्षण संचानालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी मंडला के निर्देशानुसार पीएम श्री शास हॉयर सेकंडरी स्कूल सालीवाड़ा में जनकल्याण महोत्सव के अंतर्गत केरियर काउंसलिग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाना है। उक्त कर्यक्रम में जिले से आए अधिकारी संजय सिंगोर एवं सत्यजीत सिंह पटेल करियर कॉउंसलर ने छात्र-छात्रों को करियर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्राचार्य शास पीएम श्री हायर सेकंडरी स्कूल सालीवाडा एवं कॅरियर कॉउंसलर के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को उनके जीवन के केरियर अवसर के बारे में सराहनीय मार्गदर्शन दिया। छात्रों को कक्षा दसवीं के बाद विषय के चुनाव एवं उससे संबंधित करियर के बारे में अवगत कराया और कक्षा बारहवीं के बाद उनके लिए उपलब्ध अवसरों तक पहुंचने के लिए सही मार्ग की जानकारी दी। इस दौरान संस्था के शिक्षक प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने सहभागिता की।
वालीबॉल प्रतियोगिता में 18 से अधिक टीमों ने लिया भाग
- नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के तहत प्रतियोगिता
मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत विभिन्न आयोजन जिसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं लाभान्वित कैसे हो आदि साझा किए जाते हैं साथ ही पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है एवं इस दौरान खेल सामग्री एवं किट का भी वितरण किया जाता हैं। इसी कम में थाना मोतीनाला परिसर वालीबॉल ग्राउंड मे सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम चीतानचना, हर्राटोला, भिमोरी, बादंरवाड़ी, बैला, लुटरा, मगरवाड़ा, भीमडोंगरी, कुड़ेला, कुड़ेला मिशन, चंदगांव, टिकरिया, भपसा, मंगली, कुकतीसरई, मालुमझोला, खैरी, मोतीनाला, खुर्सीपार की टीमो ने भाग लिया। जिसमें ग्रामीण युवाओ द्वारा प्रतियोगिता मे बढ- चढकऱ हिस्सेदारी कर प्रतिभा दिखाई गई।
वालीबॉल कार्यक्रम में टिकरिया टीम विजेता एंव मगरवाड़ा टीम उपविजेता रही। जिन्हें पारितोषिक, किट, ट्राफी, वालीबॉल एंव मेडिकल किट देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम टिकरिया को थाना प्रभारी मोतीनाला की तरफ से 3 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 21 सौ रुपए एंव थर्ड रनर अप टीम बांदरवाड़ी को 2 हजार रुपए का ईनाम प्रदाय किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त टीमो को किट, वालीबॉल एंव मेडिकल किट प्रदाय कि गई।
प्रतियोगिता में थाना प्रभारी मोतीनाला, हाक फोर्स, समस्त थाना स्टाफ, क्षेत्र के नागरिक, जन प्रतिनिधि एंव वरिष्ठजन उपस्थित रहे। बताया गया कि इस तरह के आयोजनों से जनता एवं पुलिस के बीच सामंजस्य एवं मैत्री का वातावरण विकसित होता हैं एवं युवाओं में पुलिस व प्रशासन के प्रति सकारात्मकता उत्पन्न होती हैं। साथ ही क्षेत्र के रहवासियों की सामान्य समस्या से भी रूबरू होने का अवसर मिलता हैं।
अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह होंगे राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रभारी
मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह को परीक्षा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
राजस्व विभाग की पाक्षिक विडियो कॉन्फ्रेंस 26 दिसम्बर को होगी
मंडला महावीर न्यूज 29. राजस्व विभाग की पाक्षिक विडियो कॉन्फ्रेंस प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग की अध्यक्षता में 26 दिसम्बर 2024 को शाम 4:30 बजे से आयोजित की गई है। उक्त विडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्व महाअभियान, स्वामित्व योजना, राजस्व वसूली और निर्माण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर प्रमुख सचिव द्वारा समीक्षा की जावेगी।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में 27 दिसंबर को स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मंगलवार को ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडीटोरियम में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था सहित संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे स्वामित्व योजना के कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के लिए आवश्यक बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हितग्राही की बैठक व्यवस्था सहित और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रमों के लिए विभागों से साफ-सफाई व्यवस्था हेतु सुरक्षा राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने सुशासन दिवस की शपथ दिलाई
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय मंडला में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतर मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर सुशासन दिवस की शपथ ली गई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए, लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
सफलता की कहानी
दो वर्षीय बालक दिव्यांश मरावी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से मिला लाभ
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में मंडला के ग्राम मझगांव पडरिया माल ब्लॉक नारायणगंज मंडला निवासी दिव्यांश पिता सोहनलाल मरावी की हृदय रोग से ग्रसित दो वर्ष का बालक की सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के. कोल के मार्गदर्शन में ब्लॉक की टीम 23 सितंबर को आयोजित आरोग्यम जन स्वस्थ शिविर मझगांव में जन्मजात विकृति की पहचान करने हेतु पहुंची, आरबीएसके टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पाया था कि बालक दिव्यांश जन्म से हृदय रोग से ग्रसित है। इसकी जानकारी डी.ई.आई.एम. अर्जुन सिंह को दी गई, जानकारी प्राप्त होते ही अर्जुन सिंह ने जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्ची की इको जांच कराकर, अनुशंसा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विजय सिंह धुर्वे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से लेने के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार आरबीएसके प्रबंधक अर्जुन सिंह के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बालक का रजिस्ट्रेशन कराकर परिजन की सहमति उपरांत बालक को मान्यता प्राप्त चिकित्सालय नारायण हेल्थ एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुंबई रैफर किया गया। 3 दिसंबर 2024 को नारायण हेल्थ एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुंबई में बालक की नि:शुल्क सफल सर्जरी की जाकर उसे नया जीवन प्रदान किया गया। सफल सर्जरी के बाद बालक के परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर मंडला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंडला, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक मंडला, नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. कार्यक्रम मंडला, जिला आर.बी.एस.के. प्रबंधक तथा आरबीएसके टीम का आभार व्यक्त किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शीतलहर के प्रभाव से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरोते ने एडवाइजरी जारी है कि शीत लहर का प्रभाव प्रत्येक वर्ष दिसंबर-जनवरी के महीनों में होता है और कभी-कभी विस्तारित शीत लहर की घटनाएं नवंबर से फरवरी तक होती है। वर्तमान में जिले में शीत लहर का प्रभाव जारी है। जिसके चलते सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे के साथ-साथ यदाकदा मृत्यु होना भी संभावित है। शीतलहर का नकारात्मक प्रभाव गर्भवती महिलाओं, वृद्धजनों एवं 5 वर्ष के छोटे बच्चों पर अधिक होता है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों, बेघर व्यक्तियों, दीर्घकालिक बीमारियों से पीडि़त रोगियों, खुले क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों के लिए भी शीतलहर के दौरान विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है।
अल्पताप से ग्रस्त व्यक्ति को तुरंत गर्म कपड़े पहनाएं एवं ऊष्ण स्थान पर रखें। शारीरिक तापमान को बनाए रखने के लिए कंबल, टॉवेल, शीट आदि की कई परते से शरीर को ढंकें। गरम पेय पदार्थ देकर शारीरिक तापमान को बढायें। लक्षणों के बढऩे पर तत्काल चिकित्सीय सलाह लें। लंबे समय तक ठंड में रहने से बचें। मदिरापान से बचे क्योंकि इससे शारीरिक तापमान घटता हैं एवं हथेलियों की रक्त धमनियों में संकुचन होने से अल्पताप की अधिक संभावना होती है।
फॉस्टवाईट के लक्षण वाले अंगों को न मले, इससे अधिक क्षति हो सकती है। शारीरिक तापमान के घटने का प्रथम लक्षण प्राय: कपकपी होती है। इसको अनदेखी न करते हुए घर के अंदर रहें। अल्पताप से पीडि़त बेहोश व्यक्ति को तरल पदार्थ तब तक न पिलाएं जब तक वह पूरे होश न हो। शीत ऋतु में शीतघात (शीत लहर) में जन सामान्य को सलाह पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें जैसे दस्ताने, टोपी, मफलर, एवं जूते आदि पहनें। शीत लहर के समय जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें और कोशिश करें कि अति आवश्यक हो तो ही बाहर यात्रा करें। नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। आवश्यकतानुसार अगींठी या अलाव जलाकर गर्म ताप लेंवें। शीत लहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जैसे- फ्लू, सर्दी, खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षण हो जाने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते 26 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते 26 दिसंबर को प्रात: 10 बजे जेवरा से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे मंडला आगमन कर जिला दिशा कमेटी की बैठक लेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 27 दिसंबर को प्रात: 9 बजे जेवरा जिला मंडला से सिवनी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे
मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में 26 दिसंबर 2024 गुरूवार को प्रात: 11:30 बजे जिला योजना भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आयोजित बैठक में सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को उपस्थित होने को कहा है, जिससे शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा संपन्न की जा सके।
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते 25 दिसंबर को खजुराहो जायेंगे
मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते 24 दिसंबर को सायंकाल 4 बजे डिंडौरी से शहपुरा-उमरिया होते हुए कटनी आगमन कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस कटनी में करेंगे। सांसद श्री कुलस्ते 25 दिसंबर को प्रात: 7 बजे सर्किट हाउस कटनी से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे खजुराहो आगमन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आप दोपहर 3 बजे खजुराहो से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे जेवरा मंडला आगमन कर रात्रि विश्राम करेंगे।
सफलता की कहानी
जनसुनवाई में श्री विनोद कुमार पटेल को मिला ट्राईसाईकिल
मंडला महावीर न्यूज 29. जनसुनवाई में श्री विनोद कुमार पटेल निवासी कोरगांव ग्राम पंचायत सेमरखापा जिला मंडला को ट्राईसाईकिल मिलने पर वह बहुत प्रसन्न हुआ। उसने ट्राईसाईकिल मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उसने बताया कि वह दिव्यांग है और चलने-फिरने में असमर्थ है, जिससे उसे बहुत कठिनाई होती थी। वह अपनी दिव्यांगता के कारण हॉट-बाजार, शहर या गांव में किसी कार्यक्रम में नहीं जा पाता था।
उन्होंने बताया कि उसे ग्राम पंचायत द्वारा सूचना मिली कि दिव्यांगजनों को पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान की जाती है। जिससे दिव्यांगजनों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई महेन्द्र पटेल के साथ जनसुनवाई में आया और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को आवेदन पत्र देकर ट्राईसाईकिल की मांग की। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने दिव्यांग श्री विनोद कुमार पटेल को तत्काल ट्राईसाईकिल प्रदान किया। श्री विनोद कुमार पटेल ट्राईसाईकिल पाकर बहुत प्रसन्न हुआ। वह ट्राईसाईकिल पाकर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को धन्यवाद देते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम की प्रशंसा की।