- उद्यानकी फसले अपनाने से कृषको की आय में होगी वृद्धि-डीएस उइके
- कृषको का एक दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण सम्पन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के कृषकों की आय में वृद्धि करने के लिए विभिन्न कृषि में विभिन्न नवाचार किये जा रहे है। जिससे जिले का किसान आत्मनिर्भर के साथ व आर्थिक रूप से सशक्त हो जाए। राज्य योजना अंतर्गत जिला उद्यान अधिकारी मोहन सिंह मरावी के निर्देशन में बिछिया विकासखंड के कृषको का एक दिवसीय भ्रमण सहप्रशिक्षण,संगोष्टी एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उद्यान सिझौरा में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में उन्नतशील कृषक बिहारी सिंह धुर्वे, राजेश झारिया, शाहीन खान, आनंद टांडिया शामिल हुए।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्णा बसोड़ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बिछिया ने विभाग द्वारा संचालित योजनों का प्रतिवेदन सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद उद्यान विभाग से डीएस उइके वरिष्ट उद्यान अधिकारी विकासखंड बिछिया ने उद्यानकी फसलों में एकीकृत पौध संरक्षण एवं एकीकृत पोषण प्रबंधन के साथ प्राकृतिक जैविक खेती पर विस्तार से कृषको को बताया। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए उन योजनाओं के लिखित साहित्य भी कृषको को बंटवाए। उन्होंने कृषको को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कई तरह की शासकीय योजनाए संचालित की जा रही है। इसके साथ ही उद्यानकी फसलों को ज्यादा से ज्यादा अपनाकर निश्चित ही अपनी आय बढ़ा सकते है।
उन्होंने जैविक खेती को अपनाने के लिए कृषको को प्रेरित किया। इसके बाद विभाग के अधिकारी एवं उन्नत कृषको के बीच में उन्नत तकनीकी कृषि पर संवाद किया गया। संवाद के बाद समस्त कृषको को सिझौरा से चटुवाखार उन्नत कृषक सुखचैन मरावी एवं बिहारी धुर्वे के परिक्षेत्र में लगे फूलगोभी,पत्तागोभी, आलू, लहसुन का अवलोकन कराया गया। इसके बाद सभी कृषको को राजो रैयत के उन्नत शील कृषक दयाराम मरावी के परिक्षेत्र में लगी मिर्च का अवलोकन कराया गया। इसके बाद छाबड़ा कृषि फार्म पौड़ी जिला बालाघाट के भ्रमण में कृषको को ड्रेगन फ्रूड, टमाटर की खेती का अवलोकन कृषि फार्म के तकनीकी जानकर हरिओम सिंह द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में जगत सिंह मरावी वरिष्ट उद्यान विकास अधिकारी मवई, डीएस उइके वरिष्ठ उद्यान अधिकारी बिछिया, स्वर्णा बसोड़ ग्रामीण विस्तार अधिकारी बिछिया के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 70 कृषको ने भाग लिया।