मार्ग, संत समागम, क्रिसमस, किसान, भ्रमण, धर्म, चैम्पियन, कार्यक्रम, आयोजन, अवैध शराब समेत प्रमुख खबरें
- 2 साल में अंजनिया बम्हनी मार्ग हुआ दुर्दशा का शिकार
- 15 किलोमीटर के मार्ग में दिख रहे गहरे गहरे गड्डे
- ठेकेदार की मनमानी से हुई मार्ग की हालत खस्ताहाल
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के अंजनिया से बम्हनी मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने करीब 2 साल ही हुए है, अब इस मार्ग में गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। अंजनिया से बम्हनी मार्ग का निर्माण बीते वर्ष मई 2022 में 786.05 लाख की लागत से करवाया गया। ठेकेदार द्वारा मार्ग निर्माण की गुणवत्ता मानकों को ताक में रखकर 15 किलोमीटर के मार्ग निर्माण में लापरवाही बरती गई। जिसका खमियाजा अब राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। रात्रि के समय मार्ग पर आवाजाही के दौरान सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है। ऐसे में इस ओर आम जनों ने संबंधित विभागों से रोडो में हुए गहरे गड्ढे को भरने की मांग की है।
जानकारी अनुसार ग्राम झिगराघाट, बोकर, ककैया, घटिया के अलावा सिलगी गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने इस मार्ग पर गुणवत्ताहीन निर्माण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने विभागीय एस्टीमेट को दरकिनार करते हुए मार्ग का निर्माण किया है। जिसके कारण गुणवत्ताविहीन सड़क ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी। हाल ही में इसका नतीजा देखने को मिलनें लगा है। इसके अलावा इसी मार्ग पर ग्राम झिगराघाट के पास बने पुल पर रोड निर्माण के पहले से ही पुल पर बनी रेलिंग क्षतिग्रस्त है। जिससे यहां लगातार हादसे का अंदेशा बना हुआ है। वहीं इस मार्ग में गहरे गड्डे को भरने का काम कुछ दिनों पहले ही किया गया था, लेकिन भरे गए गड्डे अब जस के तस हो गए।
-
खनिज परिवहन वाहनों से परेशानी
बताया गया कि बम्हनी, लफरा, मुगदरा क्षेत्र से डोलोमाइट गिट्टी क्रेशर से लोड कर यह भारी वाहन अंजनिया से होते हुए रायपुर बिलासपुर पहुंचते हैं। जहां इन वाहनों में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड होने के चलते सड़क की आवाजाही में प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा यह खनिज परिवहन वाहन जैसे कि अंजनिया पहुंचते हैं वैसे ही यह इंदिरा चौक मार्ग से मंडला मार्ग पर होकर बाईपास से सीधे रायपुर बिलासपुर पहुंच सकते हैं। लेकिन अधिकतर वाहन बायपास से न जाकर अंजनिया गांव के अंदर से गुजर रहे हैं। इससे भी ग्राम वासियों को काफी हद तक परेशानिया उठानी पड़ रही है ग्रामीणों का कहना है कि ओवर लोड गुजरने वाले वाहनों की जांच नही की जा रही है। वाहनों में क्षमता से अधिक माल लोड कर ले जाया जा रहा है। कार्रवाई ना होने के कारण वाहन मालिकों के हौसलें बुलंद है।
- क्रिसमस की तैयारियां शुरू, सेंटा क्लाज बांट रहे उपहार
- सुनाई देने लगे कैरोल सांग, सजने लगे चर्च, बच्चे घर में बना क्रिसमस ट्री
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रभु यीशु के जन्म दिवस क्रिसमस पर्व को मनाने की तैयारियां शहर में शुरू हो गई है। गिरजाघरों में जहां रंगाई पुताई पूरी हो गई है। अब यहां सजावट का काम शुरू हो गया है, वहीं ईसाई समाज के परिवारों ने बाजार में खरीददारी व पकवान बनाना शुरु कर दिया है। शहर के सेंट लूक्स चर्च में रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण होने के बाद अब सजावट का कार्य शुरू हो गया है। बच्चों से लेकर क्रिश्चियन समाज के सभी लोग इस पर्व का इंतजार करते है। इसाई समाज द्वारा क्रिसमस पर्व को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिसको लेकर बच्चें तैयारियों में जुटे हुए है। एक ओर समाज के बुजूर्ग प्रभु यीश के गुणगान को लेकर तैयारियां कर रही है तो समाज के युवक आधुनिक रुप में प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित तरानों को लेकर तैयारियों में जुटे है। समाज के लोगों ने घरों की सजावट व पकवान आदि बनाना शुरू कर दिया है और बाजार में डेकोरेशन का सामान, कपड़े व खाने पीने की चीजों की खरीददारी भी की जा रही है।
जानकारी अनुसार प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाने के लिए करीब एक माह पहले से कार्यक्रम शुरू हो जाते है। जिसके अंतर्गत 01 दिसंबर को पहली मोमबत्ती प्रकाशन पर्व प्रभुभोज से शुरूआत की गई। जिसके बाद दूसरी मोमबत्ती 08 दिसंबर को जलाई गई। वहीं तीसरी मोमबत्ती 15 दिसंबर को जलाई गई। इसके बाद चौथी मोमबत्ती 22 दिसंबर को जलाकर प्रकाशन पर्व, नौ पाठ एवं संगीतमय आराधना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही 22 दिसंबर से क्रिसमस केरोल का आयोजन शुरू किया गया। जिसमें भी समाज के लोग घर-घर जाकर प्रभु यीशु के जन्म के संगीतमय गीत केरोल गाकर सुना रहे है।
बताया गया कि सेंट लुक्स चर्च और कटरा चर्च में शाम से मसीही समुदाय के लोग जुटने लगे। गिटार, नाल, ढोलक, खंझड़ी के साथ कैरोल सांग शुरू हो गया। सोने वालों जागो जागो रे जागो, चरनी में चमका है एक तारा। ले लीना ख्रीस्ट अवतारा, मनाओ खुशी। क्रिसमस क्रिसमस क्रिसमस है, ख्रीस्ट का जन्म दिन है। जैसे कैरोल सांग गाते हुए मसीही समुदाय के लोग झूम उठे। घर-घर खुशी बांटने निकले इस समूह में सेंटा क्लाज लोगों के बीच उपहार बांट रहे थे। शहर के विभिन्न इलाकों में इस टोली ने प्रभु यीशु के जन्म का संदेश बांटा। प्रभु यीशु का संदेश देने वाली टीम सामाजिक लोगों के घर घर जाकर केरोल ने प्रभु यीशु मसीह के बारे बताया गया एवं आपस में सभी को क्रिसमस की शुभकामनाये दी।
बच्चे कर रहे कार्यक्रम की तैयारी
क्रिसमस पर्व की शुरुआत क्रिसमस से पहले शुरू हो जाती है। जिसके तहत सेंट लूक्स चर्च में बच्चों ने कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति बड़े उत्साह के साथ भाग लेगा। इसके बाद 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सुबह विशेष प्रार्थना का आयोजन होगा। इसके पूर्व 24 दिसंबर को चर्च की विशेष सजावट होगी। 25 दिसंबर की सुबह विशेष प्रार्थना और सभा। बड़े दिन की आराधना के बाद इसी दिन चर्च केपस में एक आयोजन होगा। जिसमें केक काटा जाएगा और बच्चों को इनाम दिया जाएगा।
घर-घर पहुंचे रहे कैरोल गीत के साथ
क्रिसमस को लेकर ईसाई समाज में जश्न का माहौल है। चर्च से लेकर घरों तक क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं। घरों में कैरोल संगीत शुरू हो गए है। प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में ईसाई समुदाय इस पर्व को मनाता है। मंडला में भी प्रभु यीशु की पैदाइश का संदेश और खुशियां घर-घर बांटने का सिलसिला देर रात से कटरा चर्च से शुरू हो गया। लतर से सजे चर्च के बाहर मसीही समुदाय की महिला पुरुष और बच्चे एकजुट गाजे-बाजे के साथ कैरोल गीत गाते हुए निकले। प्रभु यीशु की पैदाइश का संदेश लोगों तक पहुंचाने यह केरोल निकाली जाती है।
- रामकृष्ण सेवा आश्रम में मां शारदा देवी की जयंती का हुआ आयोजन
- संत समागम में आए हुए संतों का हुआ सम्मान
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय के नजदीक देवदरा स्थित स्वामी शारदात्मानंद द्वारा संचालित रामकृष्ण सेवा आश्रम में समाज सुधारक संत रामकृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक सहधर्मिणी एवं स्वामी विवेकानंद जी की गुरु माँ माता शारदा देवी जयंती समारोह सह संत समागम बड़े ही उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में आश्रम के महंत स्वामी शारदा आत्मानंद ने मां शारदा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने मां शारदा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। बाहर से आए हुए अतिथि संतों ने भी अपने उद्बोधन में मां शारदा देवी के जीवन की महिमा एवं उनके सेवा कार्यों का उल्लेख किया। प्रात: काल में पूजा पाठ एवं हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रृद्धालुओं एवं संतों के बीच काशी गुरुकुल गाजीपुर के छात्र-छात्राओं एवं सेवकों के द्वारा लाठी विद्या एवं तलवारबाजी का प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। स्वामी शारदा आत्मानंद के द्वारा जयंती अवसर पर आए हुए समस्त संतों और साध्वियों का यथोचित सत्कार कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आश्रम में शहर के एवं आसपास के तमाम श्रद्धालु भक्तों का आगमन हुआ। जयंती समारोह के कार्यक्रम का समापन पूजा पाठ हवन एवं महाप्रसाद भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
- उद्यानकी फसले अपनाने से कृषको की आय में होगी वृद्धि-डीएस उइके
- कृषको का एक दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण सम्पन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के कृषकों की आय में वृद्धि करने के लिए विभिन्न कृषि में विभिन्न नवाचार किये जा रहे है। जिससे जिले का किसान आत्मनिर्भर के साथ व आर्थिक रूप से सशक्त हो जाए। राज्य योजना अंतर्गत जिला उद्यान अधिकारी मोहन सिंह मरावी के निर्देशन में बिछिया विकासखंड के कृषको का एक दिवसीय भ्रमण सहप्रशिक्षण,संगोष्टी एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उद्यान सिझौरा में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में उन्नतशील कृषक बिहारी सिंह धुर्वे, राजेश झारिया, शाहीन खान, आनंद टांडिया शामिल हुए।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्णा बसोड़ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बिछिया ने विभाग द्वारा संचालित योजनों का प्रतिवेदन सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद उद्यान विभाग से डीएस उइके वरिष्ट उद्यान अधिकारी विकासखंड बिछिया ने उद्यानकी फसलों में एकीकृत पौध संरक्षण एवं एकीकृत पोषण प्रबंधन के साथ प्राकृतिक जैविक खेती पर विस्तार से कृषको को बताया। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए उन योजनाओं के लिखित साहित्य भी कृषको को बंटवाए। उन्होंने कृषको को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कई तरह की शासकीय योजनाए संचालित की जा रही है। इसके साथ ही उद्यानकी फसलों को ज्यादा से ज्यादा अपनाकर निश्चित ही अपनी आय बढ़ा सकते है।
उन्होंने जैविक खेती को अपनाने के लिए कृषको को प्रेरित किया। इसके बाद विभाग के अधिकारी एवं उन्नत कृषको के बीच में उन्नत तकनीकी कृषि पर संवाद किया गया। संवाद के बाद समस्त कृषको को सिझौरा से चटुवाखार उन्नत कृषक सुखचैन मरावी एवं बिहारी धुर्वे के परिक्षेत्र में लगे फूलगोभी,पत्तागोभी, आलू, लहसुन का अवलोकन कराया गया। इसके बाद सभी कृषको को राजो रैयत के उन्नत शील कृषक दयाराम मरावी के परिक्षेत्र में लगी मिर्च का अवलोकन कराया गया। इसके बाद छाबड़ा कृषि फार्म पौड़ी जिला बालाघाट के भ्रमण में कृषको को ड्रेगन फ्रूड, टमाटर की खेती का अवलोकन कृषि फार्म के तकनीकी जानकर हरिओम सिंह द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में जगत सिंह मरावी वरिष्ट उद्यान विकास अधिकारी मवई, डीएस उइके वरिष्ठ उद्यान अधिकारी बिछिया, स्वर्णा बसोड़ ग्रामीण विस्तार अधिकारी बिछिया के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 70 कृषको ने भाग लिया।
शिव महापुराण सुनने से दुख होते है दूर
- पीडब्लूडी कॉलोनी में चल रहा नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण
मंडला महावीर न्यूज 29. शिव महापुराण के कथा व्यास पंडित आचार्य शशिकांत त्रिवेदी प्रयागराज उत्तरप्रदेश ने शिव महापुराण के वाचन के दौरान कहा कि पूरे भारत वर्ष के साथ पूरी दुनिया में भगवान शिव के जितने भक्त हैं वो भगवान शिव से सुख और शांति की कामना करते हैं। भगवान शिव के भक्तों के लिये शिव पुराण का बड़ा महत्व है। इस पुराण में शिव भगवान की महिमा की गई है। इस पुराण में शिव जी को वात्सल्य, दया और करुणा की मूर्ति के रुप में महिमा मंडित किया गया है। इस पुराण का पाठ करने से भक्तों के अंदर भी ऐसे ही गुणों का संचार होता है। यानि भक्तों का चरित्र भी भगवान शिव की ही तरह बनने लगता है।
जो भक्त शिव पुराण का विधि पूर्वक पाठ करते हैं वो जीवन-मरण के चक्र से भी मुक्ति पा जाते हैं। इसलिये हिंदू धर्म में शिव पुराण को बहुत अहम माना जाता है।
नगर मुख्यालय के पीडब्लूडी कॉलोनी मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन आचार्य श्री द्विवेदी ने विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री अरविन्द तिवारी, समाजसेवी शिशुपाल सिंह राजपूत, समाजसेवी नीरज अगवाल, शिक्षक सुरेश नंदा का अंग वस्त्र पहनाकर तिलकवंदन किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अरविन्द तिवारी ने कहा कि समाज कल्याण और हिन्दू जनजागृति के लिए धार्मिक आयोजन का उतना ही महत्व है जितना कि भूखे के लिए भोजन उन्होंने कहा कि यह गौरव के बात है कि नगर में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।
गजेन्द्र बने नेशनल वाटर चैंपियन
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के गजेन्द्र गुप्ता वाटर एड इंडिया के नेशनल वाटर चैम्पियन बने हैं। जल, स्वच्छता और आरोग्य को बढ़ावा देने के प्रतिबद्धता के कारण वाटर एड इंडिया ने गजेन्द्र को नेशनल वाटर चैम्पियन के रूप में ऑनबोर्ड किया है।
वाटर एड इंडिया ने गत दिवस प्रथम बैच के नेशनल वाटर चैम्पियन के उन्मुखीकरण के लिए वर्चुअल प्लेटफार्म में नेशनल वाश चैम्पियन मीटअप का आयोजन किया। गजेन्द्र ने इसमें सहभागिता की। देश के विभिन्न राज्यों में जल, स्वच्छता और आरोग्य पर कार्य कर रहे इक्कीस लोगों को नेशनल वाटर चैम्पियन के रूप में ऑनबोर्ड किया गया है।
प्रथम बैच के 21 नेशनल वाटर चैम्पियन एक कंसोर्टियम का नेतृत्व करेंगे जो भारत के ग्यारह राज्यों में जल, स्वच्छता और आरोग्य पर कार्य कर रहे पचास हजार लोगों को कंसोर्टियम में जोड़ेंगे। लोगों को रेफरल काम्पीटिशन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। गजेन्द्र तीन दशक से नर्मदा एवं उसके सहायक और सहसहायक नदियों के संरक्षण के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रहे हैं।
राष्ट्रीय गणित दिवस में आयोजित की विभिन्न गतिविधियां
- महान गणितज्ञ का मनाया जन्मोत्सव, दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29.शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुआबिछिया में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की लोकव्यापीकरण योजना एवं विज्ञान भारती के बैनर तले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं श्रीनिवास रामानुजन के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती आरती मोदी गणित शिक्षिका द्वारा श्री रामानुजन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों चित्रकला, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, अंक पहेली एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए एवं सभी सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अरुणा दीक्षित, जेपी कछवाहा, मंजू श्रीवात्री, मुकेश साहू, आरपी नेवले, प्रवीण बैरागी, संजीव कार्तिकेय, सुनीता मरावी, असित लोध, कल्पना पांडेय सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम समन्व्यक श्रीमती आरती मोदी के द्वारा किया गया।
4 एवं 5 जनवरी को जबलपुर में प्रांत सम्मेलन
- संस्कृत भारती मंडला द्वारा आयोजित की गई पत्रकारवार्ता
- 4 एवं 5 जनवरी को जबलपुर में संस्कृत भारती महाकोशल प्रान्त का प्रान्त सम्मेलन
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला में संस्कृतभारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें 4 और 5 जनवरी को होने वाले प्रांत सम्मेलन के विषय में जानकारी दी गई। बताया गया कि संस्कृत भारती एक विश्वव्यापी संगठन है जो 1981 से संस्कृत भाषा के पुनरुज्जीवन एवं पुनरुत्थान के कार्य में सतत निरत है। संस्कृत भारती संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान भंडार के संरक्षण, संवर्धन, विकास और प्रचार का कार्य कर रही है। संस्कृत भारती निष्ठावान् और समर्पित कार्यकर्ताओं का संगठन है, जो बिना किसी लाभापेक्षा के संस्कृत के ज्ञान प्रसार में संलग्न है। संस्कृत भारती ने अपनी विशिष्ट पाठन शैली के द्वारा आज तक विश्व में 10 करोड़ से अधिक लोगों को संस्कृत संभाषण में निपुण किया है।
01 लाख प्रशिक्षित शिक्षकों का समूह निरंतर संस्कृत संभाषण के कार्य को गति प्रदान कर रहा है। संपूर्ण विश्व में 6000 संस्कृत गृहम् है। जहां परिवार के सारे सदस्य संस्कृत में ही वार्तालाप करते हैं। वर्तमान में जगत् के 26 देश में 4500 संस्कृत शिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं जहां पर सरल पद्धति से संस्कृत बोलना सिखाया जाता है। संस्कृत भारती जनपद, प्रान्त एवं विश्व संस्कृत सम्मेलन का आयोजन करती है।
इसी तारतम्य में संस्कृत भारती महाकोशल प्रान्त द्वारा संस्कारधानी जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित साकेतधाम में 4 व 5 जनवरी को प्रांत संस्कृत सम्मेलनम् का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आपके और आपके परिवार के लिए आध्यात्मिक, सामाजिक, वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक दृष्टि से ज्ञानवर्धक सिद्ध होगा। इस आयोजन में प्रान्त के लगभग 2000 समर्पित कार्यकर्ताओं का समागम होगा। इस आयोजन में आपको सभी संस्कृत में बातचीत करते नजर आएंगे। प्रात: जागरण से रात्रि शयन पर्यंत अखंड संस्कृतमय वातावरण आपको आनंदित करेगा। सम्मेलन में संस्कृत फ्यूजन गीत-संगीत, लोकनृत्य एवं नाटकों के आनंद के सहित संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी वस्तु विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रत्यक्ष व्यवहार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
पत्रकारवार्ता में संस्कृतभारती के विभाग संयोजक प्रमोद शुक्ल, जिला मंत्री पूजा ज्योतिषी, संपर्क प्रमुख राजकुमार सोनी, सह संपर्क प्रमुख हेमंत सारथी, बाल केंद्र प्रमुख अनंता कोरी, नगर संयोजक आकाश कछवाहा, सदस्य विनोद कोरी सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
- बम्हनी पुलिस ने सूचना पर वाहन चैकिंग में ग्राम अमझर में पकड़ी शराब
- दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में अवैध शराब की धर पकड़ के लिए मंडला पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीओपी नेहा पच्च्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बम्हनी प्रदीप पाण्डेय द्वारा मुखबिर की सूचना पर रविवार को बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम अमझर के पास एक व्यक्ति को वाहन चैकिंग के दौरान रोका।
जानकारी अनुसार ग्राम अमझर के पास वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल एमपी 51 एमई 8979 को रोका। जिसमें एक व्यक्ति और सवार था। मोटर साईकल में थैला रखा हुआ था। तीन थैले में 06 डिब्बे प्लास्टिक के थे, जिसमें लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब थी। शराब लेकर जा रहे व्यक्तियों का नाम पूछा गया। जिसमें एक का नाम समारु यादव और बाईक में पीछे बैठा दूसरे व्यक्ति का नाम अक्षय वरकड़े निवासी पांडीवारा थाना बम्हनी बताया गया।
बताया गया कि आरोपियों के पास जप्त की गई शराब की कीमती 4 हजार 500 रूपए बताई गई। आरोपियों से जप्त कुल मसरूका मोटर सायकल सहित 29 हजार 500 रूपए का जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक विजय पाटिल, बलदाउ पटेल, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर, प्रधान आरक्षक इन्दर सिंह राजपूत, आरक्षक राजेश उईके, तेवेन्द्र कुमरे, शिवराम बघेल की सराहनीय भूमिका रही।
सीईओ जिला पंचायत ने बंजी में पीएम जनमन आवास का किया निरीक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने शनिवार को ग्राम पंचायत बंजी में पीएम जनमन आवास का निरीक्षण किया। साथ ही हितग्राहियों की समस्या का समाधान करते हुये आवास का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम सचिव और उपयंत्री से जनमन आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री कूमट ने निर्देशित किया कि शेष निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बच्चों के टीकाकरण, लाड़ली बहना, आहार अनुदान योजना, आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी, उपयंत्री सहित संबंधित उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत ने किया खेत-तालाब का निरीक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. बिछिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ग्राम बंजी में खेत तालाब के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि हितग्राहियों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित करें। सीईओ जिला पंचायत ने हितग्राहियों से बात कर उन्हें बहुउद्देशीय खेती अपनाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि खेत-तालाब की मेढ़ पर अरहर सहित अन्य फसलों की पैदावार लें। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
आंगनवाड़ी केन्द्र को आकर्षक बनाएं- श्रेयांश कूमट
मंडला महावीर न्यूज 29. सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने बिछिया विकाखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम उमरवाड़ा एवं बंजी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत श्री कूमट ने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी निर्माण के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करते हुए आकर्षक स्वरूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवनों में बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के अनुरूप वॉल पैंटिंग कराएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों के परिसरों में पोषणवाटिका भी विकसित करें। निरीक्षण के दौरान को सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत ने किया आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने शनिवार को ग्राम पंचायत औरई बिछिया में आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि डोर टू डोर सर्वे कर सूची के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबाल टीम (महिला/पुरुष) चयन ट्रायल 28 को
मंडला महावीर न्यूज 29. जयपुर राजस्थान में 7 से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में सहभागिता करने म.प्र. टीम का चयन स्पर्धा 28 दिसंबर 2024 को टीटी नगर भोपाल में किया जाना है। चयनित खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने किराया भत्ता, किट खेल विभाग द्वारा प्रदाय की जाएगी। चयन स्पर्धा में खिलाडिय़ों को यात्रा किराया भत्ता, भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। चयन स्पर्धा में आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ी अपनी उपस्थिति प्रभारी अधिकारी विकास खराड़कर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से मो.नं 9826376133 पर संपर्क कर सकते हैं।
बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरुकता शिविर सम्पन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला के जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर द्वारा ग्राम पंचायत डुंगरिया परियोजना बिछिया जिला मण्डला में प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा क्षेत्रीय दौरा किया गया। लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह से संबंधित कानूनों के विषय में, बाल विवाह अंतर्गत सजा के प्रावधान, बाल विवाह से जुड़ी सामाजिक कुरीतियों और उनके उम्र के पहले विवाह के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अनुसार 21 वर्ष कम आयु का लड़का और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह बाल विवाह माना जाता है जिसमें जेल एवं आर्थिक दण्ड का प्रावधान है।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत दोषी पाये जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति जो विवाह समारोह में शामिल होते हैं या सहयोग करते हैं सभी के लिये उचित दण्ड का प्रावधान है, जिसमें माता-पिता के अलावा पुजारी, मौलवी, रिश्तेदार, बिचौलिये, केटरिंग, टेंट, नाई, ब्यूटी पार्लर, विवाह आयोजक, बैंड, प्रिंटिंग प्रेस वाले भी शामिल हो सकते हैं। बाल विवाह में पकड़े गये दोषियों को 2 वर्ष का कारावास एवं 1 लाख तक का जुर्माना या दोनों सजायें हो सकती हैं। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों को वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताएं जैसे आश्रय सहायता, परामर्श सहायता, विधिक सहायता, डी.आई.आर. (न्यायालय सहायता), चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, आपातकालीन सहायता एवं हब में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया और चाईल्ड हेल्प लाईन नबर 1098 व महिला हेल्प लाईन नंबर 181 के बारे में बताकर जागरुक किया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बिछिया सकुना उईके, पंचायत सचिव भजनलाल साहू, रोजगार सहायक लीलाराम मलगाम, पंच राधा बाई, ए.एस.आई. मोचा बिछिया पुलिस विभाग गणेश चौधरी, सी.एच.ओ. स्वास्थ्य विभाग अर्चना सरेयाम, शिविर प्रभारी डॉ. विशाल उद्दे पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग पटवारी नरेन्द्र मरावी, मोचा पर्यवेक्षक मधुलिका उपाध्याय, आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें, सहायिकायें, आशा कार्यकर्तायें, पंचायत मोबिलाईजर और स्थानीय जन समुदाय उपस्थित रहे।
महाविद्यालय अंजनिया में मनाया गया विश्व ध्यान दिवस
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार सिंगौर द्वारा विद्यार्थियों को तनाव, क्रोध, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा आदि से मुक्ति पाने के लिए ध्यान की आवश्यकता एवं महत्व पर विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में ध्यान को अपनाने एवं नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. प्रशांत यादव द्वारा विद्यार्थियों को ध्यान, तनाव, एकाग्रता, सेल्फ अवेयरनेस एवं लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. विजय मौर्य, डॉ. घनश्याम प्रसाद झारिया, डॉ. गरिमा छाबड़ा एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
गंदगी करने पर व्यापारियों के कटे चालान
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका सीमा क्षेत्रांतर्गत माहिष्मती के पास स्थित दुकानों के व्यापारियों को पॉलीथीन, डिस्पोजल का उपयोग एवं भंडारण न करने की समझाईश दी गई। साथ ही मछली मार्केट में खुले में मांस/मछली विक्रय करने पर एवं सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने पर व्यापारियों के चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 6900 रूपये का चालान काटा गया। न. पा. परि. मंडला के अध्यक्ष विनोद कछवाहा द्वारा नगरवासियों एवं व्यपारियों से अपील की गई है कि नो सिंगल यूज नो पॉलीथीन का उपयोग एवं भंडारण न करें। बाजार जाते समय थैले का उपयोग करें। चालानी कार्यवाही के दौरान एस.सी. चौधरी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, पुष्पेन्द्र पाण्डेय वार्ड सुपरवाईजर उपस्थित थे।
धान खरीदी की शिकायत निराधार पाई गई
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मनमाने तरीके से धान खरीदी संबंधी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शिकायतकर्ता कृषक रंजीत पटेल, उमाकांत पटेल निवासी सिमरहा एवं जगत मर्सकोले निवासी सुर्खी के द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति टाटरी द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र इन्द्री की शिकायत की गई थी। उक्त संबंध में जांचकर्ता उपार्जन केन्द्र इन्द्री के नोडल अधिकारी द्वारा बताया कि जांच के दौरान कृषकों से संपर्क किया गया जिसमें कृषकों द्वारा कहा गया कि हमारी धान तौली जा चुकी है और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जो शिकायत हुई है वह हमारे द्वारा धान की यथा स्थान में खाली न करने के कारण व धान तुलाई की अंतिम तिथि की जानकारी न होने के कारण भूलवश हुई है जबकि शिकायतकर्ता उमाकांत पटेल की धान खरीदी केन्द्र में तुलाई के लिए आई नही है। जांच के दौरान उपार्जन केन्द्र में उपस्थित अन्य कृषकों से पूछताछ की गई जिसमें से किसी भी कृषक द्वारा असंतुष्टी का दावा पेश नहीं किया गया और न ही पैसों के लेन-देन की बात स्वीकार की गई। उक्त शिकायत निराधार पाई गई है।
प्रथम विश्व ध्यान दिवस का आयोजन पुलिस लाईन ग्राउंड में किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रथम विश्व ध्यान दिवस का आयोजन जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा पुलिस लाईन ग्राउंड में किया गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर को ध्यान दिवस घोषित किया है। इसका उद्देश्य मानव कल्याण को मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक, आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना है। ध्यान दिवस भारत की सांस्कृतिक विरासत और मानव कल्याण में भूमिका को वैश्विक मंच प्रदर्शित करता है। ध्यान केवल स्थिर बैठना नहीं है, ध्यान में असंभव कार्य भी संभव हो रहे हैं। यह हथियार उठाए बिना युद्धों को समाप्त कर रहा है। जंगल व नदियाँ जीवंत हो रही हैं। यह आक्रोश को करूणा में, भय को आशा में बदल रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीओ सीआरपीएफ श्री सारंग, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डीएफओ पुनीत गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित संबंधित उपस्थित थे।
श्रमिक शेड में 76 श्रमिकों की हुई टीबी स्क्रीनिंग
- टीबी स्क्रीनिंग एवं टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 100 दिवसीय टी.बी. अभियान Óनि-क्षय शिविरÓ का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत् उच्च जोखिम वाले समूहों में टीबी स्क्रीनिंग एवं जिला एवं ब्लॉक स्तर पर टीबी जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। उक्त अभियान के तहत् मण्डला के दीनदयाल श्रमिक शेड में 76 श्रमिकों की टी.बी. स्क्रीनिंग की गई तथा संभावित टीबी मरीजों को चिन्हित कर उन्हें खखार के सैंपल देने हेतु फॉल्कन ट्यूब दिये गये साथ ही उपस्थित श्रमिकों को टीबी बीमारी के संबंध में जागरूक भी किया किया गया। अभियान अंतर्गत गतिविधियों का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरोते के निर्देशन में किया जा रहा है। उक्त गतिविधियों में जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर, डीपीसी गौरव साहू, एसटीएस मुकुल तुमराम, एसटीएलएस आलोक रंजन अवधवाल, टीबीएचव्ही भूपेन्द्र चौधरी एवं संतोष भांवरे उपस्थित रहे।