छत की टीन काटकर चोरी वारदात को दिया अंजाम

  • छत की टीन काटकर चोरी वारदात को दिया अंजाम
  • मनेरी चौकी पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
  • आरोपी को गिरफ्तार कर आईफोन एवं नगद रूपये सहित 1.5 लाख का मसरूका किया जब्त

मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी के अंतर्गत इण्डियन आयल के पास 15 से 18 दिसम्बर के बीच शटर का ताला खोलकर होटल दुकान से नगदी सात हजार रुपये एवं आई फोन 16 प्रो मेक्स कम्पनी का मोबाइल अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी किया गया। जिसकी रिपोर्ट चौकी मनेरी में होटल संचालक ने की। चौकी मनेरी में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।


जानकारी अनुसार विगत दिवस एक होटल से अज्ञात चोर ने नगद रूपए समेत एक मोबाईल फोन पर हाथ साफ कर दिया था। जिसकी विवेचना शुरू की गई। एसडीओपी निवास पीएस बालरे के निर्देशन में थाना प्रभारी बीजाडाडी निरीक्षक अंतिम पंवार के नेतृत्व में अज्ञात चोरो की पता साजी के लिए विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम को प्राप्त तथ्यों के आधार पर संदेही दुर्गेश मरावी पिता बहादुर सिंह मरावी 21 वर्ष निवासी ग्राम जमौड़ी थाना कुण्डम जिला जबलपुर हाल मुकाम ग्राम मेढ़ी पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडाण्डी से पूछताछ की गई।

छत की टीन काटकर की चोरी 

बताया गया कि पूछताछ में आरोपी ने 15 दिसंबर की रात्रि करीब 8.30 बजे होटल की छत की टीन काटकर दुकान के अंदर काउंटर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी को आरोपी ने स्वीकार किया। आरोपी के निशादेही में चोरी गया समान एक मोबाईल आईफोन 16 प्रो एवं नगदी छह हजार रुपये जप्त किया गया। आरोपी को धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इनकी रही विशेष भूमिका 

बताया गया कि आरोपी द्वारा चोरी किये गए सामान को जब्त किया गया है। जिसमें एक काले रंग का आई फोन 16 प्रो मेक्स कम्पनी एवं नगदी छह हजार रुपये, एक लोहे का प्लास समेत कुल मशरूका 1 लाख 52 हजार 500 रुपए जप्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पवार, चौकी प्रभारी उपनिरीक्ष कुंवर बिसेन, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, नारायण उइके, आरक्षक आंनद कोरी, मुकेश सांडिल्य महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा, सैनिक राजेन्द्र का उल्लेखनीय योगदान रहा।


 

Leave a Comment