- साथ-साथ चलते भिड़ गए दो टाईगर
- दो बाघों की लड़ाई का वीडियो वायरल
- कान्हा नेशनल पार्क के सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई
मंडला महावीर न्यूज 29. ठंड शुरू होते ही कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार हो गया है। फिलहाल इन दिनों पार्क में बाघ के दीदार पर्यटकों को हो रहे है। पर्यटकों को मुन्ना की कमी तो महसूस तो होती है लेकिन इन दिनों कान्हा पार्क में नीलम और नैना बाघिन भी आकर्षक का केन्द्र है। इन दिनों बाघ के दीदार पर्यटकों को बहुत अधिक हो रहे हैं। कान्हा के प्रसिद्ध बाघ, बाघिन के इस समय जलवे हैं।
कान्हा आए पर्यटकों को बाघ, बाघिन और उनके शवकों अठखेलियों के साथ उनकी आपसी लड़ाई का दुलर्भ दृश्य भी देखने मिल रहा है। जिसे देखकर पर्यटक अपने कैमरे में कैद किये बिना नहीं रह सके। पर्यटकों के अनुसार यह उनके लिए रोमांचक भरा पल था। ऐसा कम ही देखने को मिलता है। लेकिन इस समय कान्हा के बाघ बाघिन भी स्वच्छंद होकर पार्क भ्रमण कर रहे हैं। जिसके कारण पार्क में पर्यटकों को बाघ के दीदार भी हो रहे है।
सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई
सुप्रसिद्ध कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है, इस मौसम मे बाघों से भी गुलजार नजर आ रहा है। कान्हा नेशनल पार्क मे आये दिन बाघों के दीदार होते ही रहते है। हाल ही में कान्हा पार्क के सरही जोन में एक दुलर्भ दृश्य देखने को मिला। जहाँ दो बाघ आपस मे लड़ते दहाड़ते नजर आए। ये दोनों बाघ 159 और 147 है। दोनों जंगल के अंदर साथ जाते वक्त अचानक लडऩे लगे और लड़ते लड़ते फिर साथ चलने लगे। बाघों के स्वभाव की यदि बात की जाए ऐसे नजारे तभी दिखाई देते है, जब किसी बाघ को अपने क्षेत्र मे अकेले रहना हो।
कान्हा है सबसे बेहतरीन
कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण करने पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि कान्हा का जंगल बहुत ही सुंदर और मनमोहक है। यहां बार-बार आने का मन करता है। पर्यटकों ने बताया कि इससे पहले भी कान्हा पार्क में बाघों को खेल देखने का मौका हमें मिल चुका है। पर्यटकों ने कान्हा को सबसे बेहतरीन बताया। पर्यटकों का कहना था कि उन्हें तो वापस कान्हा देखने आना ही था। लेकिन इस बार तो कभी न भूलने वाला अवसर कान्हा में मिल गया। अब तो बार बार कान्हा आने का मन करेगा।