विजन मंडला, अपराध, हत्या, कार्यक्रम, आयोजन, धर्मकर्म, बैठक, प्रशिक्षण समेत प्रमुख खबरें
विजन मंडला 2047- जिले के नागरिक हवाई जहाज से करेंगे यात्रा
विकसित समृद्ध और संपन्न मंडला जिले के निर्माण का संकल्प लें-पीएचई मंत्री
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके की अध्यक्षता में विजन मंडला-2047 प्रथम प्रारूप परिचर्चा की बैठक संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29.प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जाएगा, जिससे विकसित समृद्ध और संपन्न मंडला का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने अभियान में शहर और गांव को जोडऩे का कार्य किया है। जिससे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके गुरूवार को जिला योजना भवन में आयोजित विजन मंडला-2047 प्रथम प्रारूप परिचर्चा की बैठक को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित बैठक के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। बैठक में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सहित समस्त मंचासीनों को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
लाल पत्थरों से होगा महिष्मती घाट का निर्माण
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, रोजगार, कला, संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में चौदह प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले में सभी अभियान सफल रहे हैं, इस अभियान में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकारों और नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित इस बैठक में जिले को समृद्ध, विकसित और संपन्न बनाने के लिए सभी द्वारा विजन डॉक्यूमेंट मंडला में परिचर्चा की जाएगी। मंडला जिले के विकास के लिए सभी से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे कि 2047 में मंडला जिले का परिदृश्य कैसा होगा। उन्होंने बताया कि मंडला जिला मुख्यालय उदयचौक में पार्किंग व्यवस्था के लिए सात करोड़ रूपए प्रदान किए गए हैं। नगर की सौन्दर्यता एवं पाईप लाईन निर्माण के लिए भी राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि माहिष्मती घाट का निर्माण लाल पत्थरों से किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। पंचचौकी महाआरती के लिए पांच लाख रूपए प्रदान किए गए हैं।
पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि विजन मंडला/2047 तक मंडला जिले के नागरिक हवाई जहाज से यात्रा करेंगे। ग्राम ग्वारा में हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। नागरिकों को पीएमश्री योजना के तहत हेलीकॉप्टर के माध्यम से उपचार के लिए महानगरों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। मंडला जिले में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे मंडला जिले में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। मंडला जिले में सड़क मार्ग और पुल-पुलियों का सौन्दर्यीकरण कर निर्माण किया जाएगा। नैनपुर-मंडला बायपास का निर्माण किया जाएगा। मंडला जिले की स्वसहायता समूह की महिलाओं को परिचर्चा एवं कार्ययोजना बनाने के लिए बैठक आयोजित करने के लिए सामुदायिक ग्राम संगठन भवनों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडला जिले में वर्तमान समय में पचास सामुदायिक ग्राम संगठन भवन का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पंद्रह-पंद्रह लाख रूपए की राशि जारी की गई हैं।
जिले में अर्धकुंभ स्थल को किया जाएगा व्यवस्थित
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि मंडला नगर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लालीपुर से बिनेका तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। महाराजपुर से पुरवा को जोड़ते हुए बंजर नदी में ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए बीस-बीस लाख रूपए जारी किए गए हैं। नर्मदा नदी की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सामुदायिक भवन और शौचालयों का निर्माण किया जाएगा, जिससे नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि मंडला जिले में अर्धकुम्भ स्थल को व्यवस्थित किया जाएगा। जिससे जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। अर्धकुम्भ स्थल में सौ करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन, होम स्टे, सेल्फी प्वाईंट, ऑडीटोरियम एवं अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑडीटोरियम का निर्माण बारह करोड़ की लागत से किया जाएगा। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मंडला नगरवासियों से अपील की है कि शहर में स्वच्छता को अपनाएं, अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखें, जिससे मंडला जिले की पहचान स्वच्छ शहरों में हो सके।
विजन मंडला 2047 के लिए दिए जाएंगे सुझाव
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व प्रारंभ है। रात्रि चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर लगाए जा रहे हैं। कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडला जिला 2047 में किस रूप में होगा, इसके लिए परिचर्चा कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। आदर्श मंडला निर्माण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक विकास, पर्यटन, अधोसंरचना विकास, कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आरोग्यम शिविर, अ से अक्षर अभियान, अग्निपथ योजना, स्वच्छता ही सेवा अभियान, स्वर्ण कवच अभियान, छू लो आसमान, अपराजिता अभियान, ज्ञानसूत्र अभियान, धार्मिक पर्यटन, पंचचौकी महाआरती, शक्ति सारथी अभियान, मंडला गौरव दिवस, रात्रि चौपाल, रैन बसेरा, आनंदम नेकी की दीवार जैसे जनकल्याणकारी अभियान जारी हैं। इसका लाभ जिले के नागरिकों को मिल रहा है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों के द्वारा सुझाव आमंत्रित किए गए। सभी ने विजन मंडला/2047 के लिए अपने सुझाव दिए। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
साथ-साथ चलते भिड़ गए दो टाईगर
दो बाघों की लड़ाई का वीडियो वायरल
कान्हा नेशनल पार्क के सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई
मंडला महावीर न्यूज 29.ठंड शुरू होते ही कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार हो गया है। फिलहाल इन दिनों पार्क में बाघ के दीदार पर्यटकों को हो रहे है। पर्यटकों को मुन्ना की कमी तो महसूस तो होती है लेकिन इन दिनों कान्हा पार्क में नीलम और नैना बाघिन भी आकर्षक का केन्द्र है। इन दिनों बाघ के दीदार पर्यटकों को बहुत अधिक हो रहे हैं। कान्हा के प्रसिद्ध बाघ, बाघिन के इस समय जलवे हैं।
कान्हा आए पर्यटकों को बाघ, बाघिन और उनके शवकों अठखेलियों के साथ उनकी आपसी लड़ाई का दुलर्भ दृश्य भी देखने मिल रहा है। जिसे देखकर पर्यटक अपने कैमरे में कैद किये बिना नहीं रह सके। पर्यटकों के अनुसार यह उनके लिए रोमांचक भरा पल था। ऐसा कम ही देखने को मिलता है। लेकिन इस समय कान्हा के बाघ बाघिन भी स्वच्छंद होकर पार्क भ्रमण कर रहे हैं। जिसके कारण पार्क में पर्यटकों को बाघ के दीदार भी हो रहे है।
सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई
सुप्रसिद्ध कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है, इस मौसम मे बाघों से भी गुलजार नजर आ रहा है। कान्हा नेशनल पार्क मे आये दिन बाघों के दीदार होते ही रहते है। हाल ही में कान्हा पार्क के सरही जोन में एक दुलर्भ दृश्य देखने को मिला। जहाँ दो बाघ आपस मे लड़ते दहाड़ते नजर आए। ये दोनों बाघ 159 और 147 है। दोनों जंगल के अंदर साथ जाते वक्त अचानक लडऩे लगे और लड़ते लड़ते फिर साथ चलने लगे। बाघों के स्वभाव की यदि बात की जाए ऐसे नजारे तभी दिखाई देते है, जब किसी बाघ को अपने क्षेत्र मे अकेले रहना हो।
कान्हा है सबसे बेहतरीन
कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण करने पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि कान्हा का जंगल बहुत ही सुंदर और मनमोहक है। यहां बार-बार आने का मन करता है। पर्यटकों ने बताया कि इससे पहले भी कान्हा पार्क में बाघों को खेल देखने का मौका हमें मिल चुका है। पर्यटकों ने कान्हा को सबसे बेहतरीन बताया। पर्यटकों का कहना था कि उन्हें तो वापस कान्हा देखने आना ही था। लेकिन इस बार तो कभी न भूलने वाला अवसर कान्हा में मिल गया। अब तो बार बार कान्हा आने का मन करेगा।
छत की टीन काटकर चोरी वारदात को दिया अंजाम
मनेरी चौकी पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
आरोपी को गिरफ्तार कर आईफोन एवं नगद रूपये सहित 1.5 लाख का मसरूका किया जब्त
मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी के अंतर्गत इण्डियन आयल के पास 15 से 18 दिसम्बर के बीच शटर का ताला खोलकर होटल दुकान से नगदी सात हजार रुपये एवं आई फोन 16 प्रो मेक्स कम्पनी का मोबाइल अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी किया गया। जिसकी रिपोर्ट चौकी मनेरी में होटल संचालक ने की। चौकी मनेरी में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
जानकारी अनुसार विगत दिवस एक होटल से अज्ञात चोर ने नगद रूपए समेत एक मोबाईल फोन पर हाथ साफ कर दिया था। जिसकी विवेचना शुरू की गई। एसडीओपी निवास पीएस बालरे के निर्देशन में थाना प्रभारी बीजाडाडी निरीक्षक अंतिम पंवार के नेतृत्व में अज्ञात चोरो की पता साजी के लिए विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम को प्राप्त तथ्यों के आधार पर संदेही दुर्गेश मरावी पिता बहादुर सिंह मरावी 21 वर्ष निवासी ग्राम जमौड़ी थाना कुण्डम जिला जबलपुर हाल मुकाम ग्राम मेढ़ी पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडाण्डी से पूछताछ की गई।
छत की टीन काटकर की चोरी
बताया गया कि पूछताछ में आरोपी ने 15 दिसंबर की रात्रि करीब 8.30 बजे होटल की छत की टीन काटकर दुकान के अंदर काउंटर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी को आरोपी ने स्वीकार किया। आरोपी के निशादेही में चोरी गया समान एक मोबाईल आईफोन 16 प्रो एवं नगदी छह हजार रुपये जप्त किया गया। आरोपी को धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही विशेष भूमिका
बताया गया कि आरोपी द्वारा चोरी किये गए सामान को जब्त किया गया है। जिसमें एक काले रंग का आई फोन 16 प्रो मेक्स कम्पनी एवं नगदी छह हजार रुपये, एक लोहे का प्लास समेत कुल मशरूका 1 लाख 52 हजार 500 रुपए जप्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पवार, चौकी प्रभारी उपनिरीक्ष कुंवर बिसेन, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, नारायण उइके, आरक्षक आंनद कोरी, मुकेश सांडिल्य महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा, सैनिक राजेन्द्र का उल्लेखनीय योगदान रहा।
प्रेम प्रसंग में की थी युवक की हत्या, गले में थे नखून के निशान
अन सुलझी हत्या का बिछिया पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस एक युवक की हत्या कर दी गई, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। हत्या की गुत्थी सुलझाने बिछिया पुलिस लगातार पतासाजी करती रही और आखिरकार बिछिया पुलिस ने इस अनसुलझी हत्या का खुलासा कर दिया। हत्या के आरोपी को बिछिया पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार विगत 10 दिसंबर को मृतक बृजेश भारतीय की नानी अमरावती ने ग्राम कोटवार के साथ बिछिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नाती बृजेश की लाश को गांव के बच्चों ने रात्रि 9 बजे करीब मेरे घर पर लेकर आए थे और बृजेश के गले में नाखूनों के निशान थे। सूचना की तस्दीक के बाद मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच पर मामला हत्या का दर्ज कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
बताया गया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना प्रभारी बिछिया को आदेशित किया गया कि मामले में अज्ञात आरोपी का पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। अनुभागीय अधिकारी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा मामले का जल्द खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। इस हत्या के मामले की विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की जानकारी मिली। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी शैलु भारतीय पिता खोजु सिंह जाति बेगा निवासी कन्हरी खुर्द थाना बिछिया गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 9 दिसंबर की रात्रि करीब 9 बजे बृजेश भारतीय का गला दबाकर पच्चु बेग के खेत में हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जिला जेल मंडला भेज दिया गया। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक धनपाल, प्रधान आरक्षक विवेक, अजीत,गणेश, आरक्षक अरविंद बर्मन, संजय, नवीन, महेंद्र, सुलोचना, सैनिक महावीर का विशेष योगदान रहा।
किरायदार की जानकारी थाने में न देने पर मकान मालिक पर एफआईआर दर्ज
पिंडरई चौकी के खिरखीरी में किराये से रहने वाले उड़ीसा निवासियों पर जबलपुर में चोरी का आरोप
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के विकासखंड नैनपुर थाना अंतर्गत पिंडरई चौकी क्षेत्र में किरायेदार की जानकारी नहीं देने पर एक मकान मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया कि पिंडरई चौकी के ग्राम खिरखीरी निवासी बसंत पिता शेख लाल ने अपने मकान में दास सुरेश निवासी ग्राम पाकलापल्ली थाना आस्का जिला गंजाम उड़ीसा एवं उसके अन्य साथियों को खिरखिरी में मकान किराए पर रखा था। किरायेदार उड़ीसा के रहने वाले थे। मकान मालिक बसंत ने अपने इन किराएदारों की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी और न ही इनका चरित्र सत्यापन कराया था। इन किरायेदारां ने थाना भेडाघाट जबलपुर में विगत दिवस 27 सितंबर 2024 को खिरखिरी से जाकर सोने चांदी के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बताया गया कि उक्त किरायेदारों पर जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र की एक सोने-चांदी की दुकान में सितंबर महीने में हुई चोरी का आरोप है। इस मामले में जबलपुर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने उक्त चोरी के जेवरात ग्राम खिरखिरी चौकी पिंडरई अंतर्गत किराए के मकान में छुपाकर रखना बताया। जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने 13 नवंबर को दास सुरेश के किराए के मकान से करीब 27 लाख कीमती उक्त जेवरों को जब्त किया।
स्थानीय पुलिस को नहीं दी किरायेदार की सूचना
बताया गया कि दास सुरेश व उसके साथी को बसंत ने स्वंय के मकान में किराये पर रहने के लिये दिया गया बसंत के द्वारा चौकी पिण्डरई थाना नैनपुर में बाहरी व्यक्ति को किरायेदार रखने की जानकारी व चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया और सिटीजन पोर्टल मध्य प्रदेश पुलिस नागरिक पोर्टल की वेबसाईट पर भी किरायेदार की जानकारी अपलोड नही की गई। बताया गया कि विगत दिवस मंडला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहां था कि जनसामान्य के हित, जानमाल एवं लोकशांति बनाये रखने के लिए मंडला जिले के संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के मकान मालिक, होटल, लाज, धर्मशाला, ठेकेदार यदि बाहरी व्यक्ति को मकान किराये में देते है तो इसकी जानकारी उनके चरित्र सत्यापन के लिए संबंधित थाना, चौकी में उपलब्ध कराने कहां गया था। बावजूद इसके मकान मालिक बसंत पिता शेखलाल निवासी खिरखिरी पिण्डरई रोड चौकी पिण्डरई थाना नैनपुर द्वारा कलेक्टर मंडला के आदेश का उल्लंघन किया गया। आरोपी बसंत द्वारा किरायेदार की जानकारी नहीं देने पर आरोपी मकान मालिक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
55 कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण, रथ को कराया नगर भ्रमण
निवास के लधाटोला में दस दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण का समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. संभाग महाकौशल एकल अभियान अंचल मंडला संच निवास नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण केंद्र लधा टोला में 10 दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 10 दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग में केवल नवीन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया हैं। अनुशासनात्मक रूप से अनुशासन का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने वर्ग प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण वर्ग में निवास, नारायणगंज, बीजाडांडी, बकौरी मोहगांव, चाबी के 55 कार्यकर्ताओं ने इस वर्ग में शामिल हुए।
बताया गया कि संच समिति से अरविंद पांडे, संच समिति अध्यक्ष आशीष परोहा, वरिष्ठ समाजसेवी केहर सिंह धुर्वे शिक्षक, लीला मरावी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमार धुर्वे शिक्षक, श्याम परस्ते समिति संरक्षक, प्रांचल पांडे स्वास्थ्य विभाग निवास, प्रकाश सोनवानी जिला कार्यवाहक जिला मंडला, डीबीएन गोस्वामी डॉक्टर क्लिनिक सेंटर निवास संदीप धुर्वे फॉरेस्ट विभाग, जगदीश आर्मो समाजसेवी, दीपक रजक भीकमपुर समाजसेवी, प्रशांत सोनी समाजसेवी निवास, रोहित प्रशांत चौकसे समाजसेवी, अभिषेक ठाकुर जिला मौजूद रहे। इसके साथ ही टोली कार्यकर्ता में संजय मरावी प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख अंचल मंडला, नरेश कुमार भांवरे आंचल खेल, शारीरिक प्रमुख, नंदकिशोर यादव कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यालय प्रमुख, अंचल मंडला 6 संच प्रमुख व संच व्यास कथाकार प्रमुख एवं आचार्य बंधु उपस्थित रहे।
निकला पथ संचलन
लधाटोला में महाकौशल प्रांत जिला मंडला एकल अभियान का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में निवास, बीजाडांडी, नारायणगंज, बकोरी, चाबी, मोहगांव के आचार्यों की उपस्थिति रही। सभी की उपस्थिति में अयोध्या से आए रथ की यात्रा कराई गई। रथ यात्रा नगर में जन जागरूकता के संदेश के साथ निवास के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए शिविर स्थल में समापन किया गया।
धान खरीदी केंद्र पहुंचकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
मंडला महावीर न्यूज 29. कांग्रेस पदाधिकार व कार्यकर्ताओं ने धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। जिनका कहना था कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मामले में विफल है पूर्व मुख्य मंत्री किसानों को धान ओर गेहूं के वाजिब दाम देने खुले मंच से घोषणा की थी कि किसानों को धान का 31 सौ रुपए ओर गेहूं का 27 सौ रुपए दिया जाएगा। किसानों को उनका हक नहीं मिला है।
किसानों की वाजिब मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस बिछिया विधासभा क्षेत्र के हर खरीदी केंद्र पर जाकर खरीदी केंद्र का घेराव कर रही है। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने खरीदी केंद्र दानीटोला, ओरई पहुंच कर खरीदी केंद्र का घेराव किया और एक स्वर में धान ओर गेहूं का वादा के मुताबिक 31 सौ और गेहूं 27 सौ रुपए भुगतान करने की मांग की है। इसके साथ ही बताया गया कि किसान न्याय महा आंदोलन के तहत विधायक नारायण सिंह पट्टा के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रदर्शन 23 जनवरी 2025 ग्राम अंजनिया में किया जाना है इसमें समस्त किसानों का आमंत्रित किया गया।
प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया के अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, टेकराम राय विधायक प्रतिनिधि, रागनी परते जनपद सदस्य, मेवा लाल धुर्वे जनपद सदस्य, बाबा चौहान, कलीराम मार्को, घनश्याम अहिरवार, प्रहलाद उर्वेती, सुखचैन परते, शिवचरण कुड़ापे, लखन आयाम, प्रहलाद अहिरवार, सिंगराम उईके, देव सिंह उईके सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
मछुआरों की समस्याओं को लेकर विधायक ने विधानसभा में उठाया सवाल
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास विधायक चेन सिंह बरकड़े ने वर्तमान विधानसभा सत्र में प्रदेश के बङे जलाशय में कार्यरत मछुआरों की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री से सवाल पूछा कि प्रशासक के माध्यम से मत्स्याखेट करने वाले हजारों मछुआरा परिवारों को कम दरों पर मत्स्याखेट कराये जाने के कारण इन परिवारों की आर्थिक व समाजिक स्थिति कमजोर हो गई है। दूसरा मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य महासंघ का चुनाव कब कराया जाएगा।
इस सवाल का जबाब देते हुए मंत्री ने कहा कि आखेटित मेजर कार्प मछलियों का 34 रुपए प्रति किलो एवं माइनर कार्प मछलियों का के लिए राशि 20 रुपए किलो दिया जाता है। मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य महासंघ का चुनाव कराये जाने की समय सीमा बताना संभव नहीं है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य महासंघ (सहकारी) मर्यादित द्वारा 7 बड़े और 19 मझौले कुल 26 जलाशयों का नियंत्रण किया जाता है, जिसका क्षेत्रफल 2.29 लाख हेक्टेयर है। पूर्व में राज्य मत्स्य विकास निगम को समाप्त कर मत्स्य महासंघ के माध्यम से कार्य का संचालन का उद्देश्य था कि जलाशय और मछुआरा विकास के लिए स्थानीय सक्रिय मछुआरा प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए समस्त गतिविधियां उनके अनुसार संपादित किया जाए। लेकिन मत्स्य महासंघ का दो दशकों से अधिक वर्षों से चुनाव नहीं हुआ है और केवल प्रशासक के माध्यम से कार्य संपन्न कराया जा रहा है।
इन जलाशयों में मत्सयाखेट करने वाले हजारों मछुआरा परिवारों की आर्थिक और समाजिक स्थिति बहुत कमजोर है। मछुआरों के अनुसार राज्य मत्स्य महासंघ ने मछली पकडऩे की मजदूरी दर बहुत ही कम रखा गया है, जो इस महंगाई में अपर्याप्त है। बरगी जलाशय के मत्स्य उत्पादन में अत्यधिक कमी आने के कारण मछुआरा बाहर पलायन करने को बाध्य है। बरगी बांध विस्थापित मत्स्य संघ के अध्यक्ष मुन्ना बर्मन और राज राजेश्वरी मछुआरा सहकारी समिति किला वार्ड के अध्यक्ष रमेश नंदा ने सरकार से मांग किया है कि बरगी जलाशय में घटते मत्स्य उत्पादन का विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन कराया जाए तथा मत्स्य महासंघ का निष्पक्ष चुनाव हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि स्थानीय सहकारी समितियों के मछली पकडऩे वाले समुदाय की भागीदारी हो। बताया गया कि बरगी जलाशय में लगातार उत्पदान घट रहा है। जिससे मजदूरी निकालना मछुआरों के लिए मुश्किल हो रहा है। घटते मत्स्य उत्पादन के कारण मछुआरा रोजगार के लिए अन्य जलाशय में पलायन को बाध्य हैं।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने निर्माण कार्यों के लिए 19 करोड़ 15 लाख रूपए स्वीकृत कराए
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के द्वारा मंडला जिले में पुल निर्माण और नर्मदा परिक्रमा मार्ग को जोडऩे के निर्माण कार्य के लिए लागत 19 करोड़ 15 लाख रूपए स्वीकृत कराए हैं। जिससे पिंडरई से केवलारी मार्ग पर थावर नदी पर पुल निर्माण 8 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। ग्राम चीतापखना (पटपरटोला) ग्राम पंचायत बरवानी में प्राथमिक शाला के सामने पुल निर्माण 6 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। इसी प्रकार से साल्हेडंडा से नर्मदा परिक्रमा सिवनी जिले को जोडऩे वाला मार्ग निर्माण 4 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आनंद उत्सव 2025 के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आनंद उत्सव 2025 14 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य सुचारू रूप से संपादन कराने के लिए जिला स्तरीय समिति के गठन करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला नोडल अधिकारी मंडला सदस्य सचिव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मंडला, जिला खेलकूद संगठन मंडला, उपसंचाक सामाजिक न्याय विभाग मंडला, समन्वयक जन अभियान परिषद मंडला, समन्वयक जिला नेहरू युवा केन्द्र मंडला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग और सहायक संचालक जनसंपर्क सदस्य होंगे।
आनंद उत्सव 2025 का आयोजन 14 से 28 जनवरी के मध्य किया जाएगा
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि आनंद उत्सव 2025 का आयोजन 14 से 28 जनवरी 2025 के मध्य किया जाएगा। आनंद उत्सव नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन तीन चरणों में होंगे। प्रथम चरण में ग्राम व नगरीय क्षेत्रों में 14 से 24 जनवरी 2025 तक, द्वितीय चरण विकासखंड स्तर में 24 से 28 जनवरी 2025 तक एवं तृतीय चरण जिला स्तर पर 4 फरवरी से आयोजित किए जाएंगे।
परिवहन विभाग द्वारा शिविर में 47 छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनाए गए
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में गुरूवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत शासकीय जगन्नाथ मुन्नालाल चौधरी महिला महाविद्यालय मंडला में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं में लर्निंग लायसेंस शिविर को लेकर अत्यंत उत्साह देखा गया।
शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शरद नारायण खरे एवं स्टॉफ के सहयोग से महाविद्यालय में अध्ययनरत 47 छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनाये गये। शिविर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों, यातायात संकेतों की जानकारी दी गई। साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं मोटरकार चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की उपयोगिता के बारे में बताया गया। शिविर में महाविद्यालय का स्टॉफ एवं परिवहन कार्यालय मण्डला का स्टॉफ उपस्थित रहा।
मानव तस्करी, बंधवा श्रम, सुरक्षित प्रवास एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसके जोशी के निर्देशन में एवं श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जन साहस संस्था के समन्वय से गुरूवार को एडीआर सेंटर जिला न्यायालय मण्डला में मानव तस्करी, बंधवा श्रम, सुरक्षित प्रवास एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमान एस.के. जोशी प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री आरके रावतकर विशेष न्यायाधीश, श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री रजत सकलेचा पुलिस अधीक्षक मण्डला एवं समस्त न्यायाधीशगण, सुश्री क्षमा सराफ डिप्टी कलेक्टर मण्डला, श्री पियूश मिश्रा एसडीओपी मण्डला, श्रीमती दीपिका एस ठाकुर जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री करन राठौर प्रोग्राम लीड जनसाहस, श्रीमती उर्मिला काउंसलर जनसाहस, श्री रविभान मसराम जिला समन्वयक जनसाहस एवं जनसाहस की टीम, विभिन्न विभागों से आये प्रतिभागीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानव तस्करी के संबंध में बताया कि यह एक ऐसा अपराध है जिसमें किसी व्यक्ति को बल, धोखाधड़ी या जबरदस्ती के माध्यम से जबरन श्रम या व्यवसायिक यौन क्रिया के उद्देश्य से शोषण किया जाता है। साथ ही इससे बचने के लिए जागरूकता बढ़ाये जाने पर बल दिया एवं पीडि़त प्रतिकर योजना के संबंध में बताया कि एसिड अटैक, सामूहिक बलात्कार, हत्या, अवयस्क बच्चों के साथ लैंगिक अपराध, शरीर के महत्वपूर्ण भाग पर गंभीर चोट या शल्य क्रिया भ्रूण हानि या क्षति के संबंध में पीडि़त व्यक्ति व उसके परिवार जन को प्रतिकर राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत पीडि़त व्यक्ति स्वयं या उसके आश्रितों द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन व अपराध संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है के संबंध में जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
श्री पियूश मिश्रा एसडीओपी मण्डला द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी व बंधुवा मजदूरी एक वैश्विक समस्या बन चुकी है और इस समस्या की रोकथाम एक बहुत बड़ी चुनौती है मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त कानून है। केवल कानून का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है वर्तमान में मानव तस्करी के संबंध में लोग जानते नहीं है जबकि यह बहुत ही संवेदनशील विषय है। इस प्रकार के अपराध हमारे समाज में बिल्कुल अपनाने लायक नहीं है क्यों इन अपराधों में छोटे-छोटे बच्चों को बंधुवा मजदूर बनाया जाता है व उन्हें मानव तस्करी का शिकार बनाया जाता है।
श्रीमती उर्मिला मेंटल हेल्थ काउंसलर द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य मतलब हम कैसा महसूस करते हैं कैसे सोचते हैं और कैसे बरताव करते हैं जैसे दुख घबराहट और चिंता महसूस करना मानसिक स्वास्थ्य का हिस्सा है उसी तरह खुशी उत्साहित होना और संतुष्ट महसूस करना भी मानसिक स्वास्थ्य का भाग है। जमीनी स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य और उनसे जुड़े मुददों को संबोधित करने के लिए हम तीन प्रकार की गतिविधियों का प्रस्ताव करते हैं। पहला प्रत्यक्ष मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, दूसरा व्यवस्था में सुधार, तीसरा जागरूकता बढ़ाने की पहल इन माध्यमों के द्वारा हम जमीनी स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में विस्तारपूर्वक कार्य कर सकते हैं। इसी प्रकार उनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी पीपीटी एवं लघु फिल्मों का प्रदर्शन कर विभिन्न विभागों से आये प्रतिभागीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स को जानकारी दी गई।
गणतंत्र दिवस मनाने व अन्य विषय को लेकर परिषद की बैठक
मंडला महावीर न्यूज 29. नगरपालिका परिषद की अवश्यक बैठक नैनपुर नगरपालिका सभा कक्षा में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की रूप रेखा तैयार करना, ध्वजारोहण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में चर्चा व निर्णय, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित के संबंध में चर्चा व कार्यक्रम में होने वाले संभावित व्यय के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया। इसके साथ ही नगरपालिका मिनी ऑलम्पिक शालेय खेलकूल प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में कार्यवाही तथा कार्यक्रम में होने वाले संभावित व्यय के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया।
वार्ड क्रमाक 15 की शासकीय भूमि में सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया। वार्ड क्रमाक 07 मण्डला सिवनी बायपास मार्ग शासकीय प्रा. मा. विद्यालय इटका के पास मंगल भवन के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया। बैठक में सीएमओ एल एस सारस, अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी उपाध्यक्ष श्रीमती संजू लता वैष्णव, पार्षद श्रीमति निकिता शर्मा, श्रीमति सुशीला चौरसिया, राजाराम शर्मा, मोहित झारिया, नितिन ठाकुर, करन इनवाती , श्रीमति लक्ष्मी परते, सुश्री कुसुम यादव, सुनील विश्वकर्मा उपमंत्री अभिलाष श्रीवास, राजकुमार साहू, केके शर्मा, सहित अन्य पार्षद गण उपस्थित रहे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बुधवार को बम्हनी सारा रोड से ग्राम तिलई तक निर्माण किए गए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य का निरीक्षण किया। 2 करोड़ 2 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण कार्य किया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की सुरक्षा के लिए ब्रिज निर्माण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अत्यधिक भारी वाहन इन मार्ग से न गुजर सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की गुणवत्ता के लिए सड़क निर्माण सामग्री एवं ऊँचाई के संबंध में भी जांच किया। उन्होंने इस अवसर पर सड़कों के दोनों तरफ फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र घोरमारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर विनोद मरावी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्राम संगठन सामुदायिक भवन और प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29.कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बुधवार को ग्राम पंचायत तिलई में महिला स्व सहायता समूहों के लिए ग्राम संगठन सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम संगठन सामुदायिक भवन के प्रांगण में फलदार पौधे लगाने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत तिलई में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत तिलई में श्री मोहन मरकाम के लिए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के संबंध में श्रीमती ममता मरकाम से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके परिवार के लिए पक्का मकान बनाया जा रहा है। उन्हें इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा सूचना दी गई कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन कर लिया गया है। यह सुनकर वह बहुत प्रसन्न हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ वे दुकान का भी निर्माण कर रहे हैं। जिससे वे किराना एवं गल्ला खरीदी का कार्य कर सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्रीमती ममता मरकाम के परिवार के सदस्यों के लिए केसीसी जारी करने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्राम संगठन सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम श्री हुनेन्द्र घोरमारे, तहसीलदार नैनपुर सुश्री पूजा राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद मरावी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।