- चंडी पूजन के साथ निवास मुख्यालय की दो दिवसीय मड़ई 20 से
- पहुंचे मनोरंजन के साधन, उमड़ेगा जनसैलाब
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास तहसील मुख्यालय की दो दिवसीय मड़ई का 20 दिसम्बर से आगाज होने जा रहा हैं। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। बताया गया की मड़ई स्थल पर मनोरंजन के साधन तो पहुंच ही गए हैं साथ ही व्यापारियों का भी आना शुरू हो गया हैं। नगर परिषद निवास के सीएमओ शिवा लोधी ने बताया गया कि मुख्यालय की मड़ई दो दिवसीय रहेगी।
पहले दिन शुक्रवार को चंडी पूजन यदुवंशियों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद मड़ई भरी जाएगी। बताया गया कि मड़ई स्थल पर लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी। मड़ई पर कोई अप्रिय घटना न घटे जिसको लेकर निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल के मार्गदर्शन पर पूरी टीम अलर्ट रहेगी। निवास थाना प्रभारी ने मड़ई स्थल का निरीक्षण भी किया हैं।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
Post Views: 39