- कलेक्टर से मिले एसोसिएशन के पदाधिकारी धन्यवाद ज्ञापित किया
- शिक्षकों की समस्याओं के प्राथमिकता से निराकारण के लिए कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया
- टीडब्ल्यूटीए ने कलेक्टर और सीईओ को धन्यवाद ज्ञापित किया
मंडला महावीर न्यूज 29. ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा से मुलाकात की, जहां एक और पदाधिकारियों ने मंडला में पंचचौकी आरती जैसे उनके अविस्मरणीय कार्य के लिए सराहना की वहीं शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी क्रमोन्नत प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षकों को सेवा संबंधी कोई समस्या नहीं आने देंगे। हाल ही में प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक और प्रधान पाठकों सहित कुल 542 शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी होने पर एसोसिएशन ने कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जी का आभार माना।
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के भी क्रमोन्नति समयमान वेतनमान के आदेश संभागीय उपायुक्त जबलपुर से शुरू हो गए हैं।एसोसिएशन ने विगत 1 माह पूर्व अवगत कराया था कि शिक्षकों के क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान की कार्यवाही बहुत लंबे समय से लंबित है शिक्षकों द्वारा तीन तीन चार चार बार क्रमोन्नति के प्रस्ताव जमा करने के बाद भी आदेश नहीं हो रहे हैं। शिक्षक अपनी क्रमोन्नति को लेकर परेशान हैं, प्रतिमाह उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। कलेक्टर मंडला द्वारा एसोसिएशन की इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया और क्रमोन्नति की समस्या का निराकारण टी एल में लेकर कराया गया। 542 शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ मिल जाने पर मंगल वार को ही एसोसिएशन ने टी एल से अपनी शिकायत वापिस ले ली है। एसोसिएशन ने कलेक्टर को इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया कि एसोसिएशन के आग्रह पर ही पुनः प्रशासनिक स्तर पर सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ कर समय में पीपीओ वितरण किया जा रहा है।
मंगलवार को ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कुमट से भी मुलाकात की जिन्होंने इस सोच के साथ क्रमोन्नति की कार्यवाही कराई की कोई भी शिक्षक क्रमोन्नति से न छुटे। मुलाकात के दौरान सी ई ओ जिला पंचायत ने कहा कि यदि अब भी कोई शिक्षक क्रमोन्नति से छूटा होगा तो उसको भी शीघ्र क्रमोन्नति का आदेश कराया जाएगा। कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के इस धन्यवाद ज्ञापन के लिए मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष डी के सिंगौर, जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी सहित सरिता सिंह, श्रीमती मानकली मलगाम, श्रीमती पूनम शर्मा,संजीव दुबे, भजन गवले, सुनील नामदेव,भागवत सिंगौर,अभय कुसमरिया, गन्नू लाल भाड़े, संजीव पटेल आदि उपस्थित थे।