हादसा, मेला, पुलिस बैंड, चर्चा, अतिक्रमण, श्रीमद् भागवत, कार्यक्रम, आयोजन समेत प्रमुख खबरें
ट्रक का ब्रेक फेल, खाना बना रहे टेंकर चालक पर पलटा, मौत
- एनएच 30 मार्ग में नहीं रूक रहे हादसे
- कूड़ामैली और बंजारी के बीच हुआ हादसा, एक घायल
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जबलपुर नेशनल हाईवे 30 मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। बेलगाम तेज रफ्तार वाहनों की गति पर लगाम नहीं लग पा रहा है। हाईवे मार्ग में रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों में लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे है। तेज रफ्तार, बेलगाम भागते और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती नहीं बरती जा रही है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे है।
जानकारी अनुसार एक ट्रक क्रमांक एमपी 67 एच 0215 जिला गुना से गेहूं भरकर रायपुर की तरफ जा रहा था। जबलपुर से मंडला मार्ग पर नारायणगंज से करीब पांच किमी दूर कूड़ामैली और बंजारी घाट यादव ढाबा के पास ब्रेक फेल हो गया। गेहूं से भरे अनियंत्रित ट्रक को चालक संभालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन पर काबू ना कर सका और बंजारी घाट के आगे ढाबा के पास पलट गया।
बताया गया कि बंजारी घाट के आगे यादव ढाबा के पास दो टेंकर चालक मार्ग किनारे भोजन करने के लिए खाना बना रहे थे। इसी दौरान गेहूं लेकर जा रहा ट्रक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गया और यादव ढाबा के पास खाना बना रहे टेंकर चालकों के ऊपर जाकर पलट गया। इस हादसे में खाना बना रहा एक टेंकर चालक ट्रक के नीचे दब गया और मौके पर ही टेंकर चालक सुधीर कुमार यादव पिता महिपाल सिंह यादव 37 वर्ष उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के ग्राम मणिरायादवान निवासी की मौत हो गई।
बताया गया कि हादसे में ट्रक चालक और एक टेंकर चालक जो मृतक के साथ वहीं खाना बना रहा था, वे बाल-बाल बच गए। वहीं गेहूं लेकर जा रहे ट्रक का हेल्पर देवेन्द्र यादव निवासी पाटन घायल हो गया। घायल देवेन्द्र को नजदीकी नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां हेल्पर देवेन्द्र का उपचार किया जा रहा है। वहीं मृतक टेंकर चालक सुधीर कुमार यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। टिकरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।
पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति
- मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर रेडक्रास में पुलिस बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर जिले के रेडक्रास में पुलिस बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस बैंड दल के द्वारा देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयस कुमट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां अमित वर्मा, अपर कलेक्टर, एसडीओपी मंडला, जन प्रतिनिधिगण, प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधी व पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आमजन के द्वारा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के माध्यम से शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल की गई है, जिसमें जनता को राष्ट्रप्रेम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
किसानों को जल स्त्रोतों के सतत उपयोग के लिए कर रहे प्रेरित
- जल, जंगल, जमीन और पशुधन पर चर्चा
- जल प्रबंधन और वॉटरशेड समिति की भागीदारी से किसानों की बढ़ेगी आय
- पायलीबहुर में नाबार्ड और प्रदान संस्था का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल, जंगल और पशुधन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल प्रबंधन और वॉटरशेड समिति की भागीदारी से किसानों की आय बढ़ाने पर विचार विमर्श करना था। नाबार्ड और प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक चलाए जा रहे वाटरशेड परियोजना अंतर्गत ग्राम पायालीबहुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जल, जंगल, जमीन और पशुधन के सतत प्रबंधन पर गहन चर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की अवधारणा को समझाना और इसे जमीनी स्तर पर लागू करना था। कार्यक्रम में वॉटरशेड समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने जल संरक्षण और जल पुनर्भरण के विभिन्न तरीकों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही, किसानों को उनके क्षेत्रों में जल स्रोतों के सतत उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में पायालीबहुर सरपंच विनोद परस्ते, वाटरशेड समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य वीरेन सरवटे, विशमा, शीतल, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि अनुरुद्ध शास्त्री, संतोष पांडे, पूनम, आशा, अरुण विजय एवं निशांत कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ के साथ पारंपरिक रीति रिवाज के साथ किया गया।
बाहूर टोला के किसानों की भागीदारी
बाहुर टोला क्षेत्र के किसानों ने इस कार्यक्रम में विशेष भागीदारी की। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और खेती से जुड़ी अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। इसके अलावा, उन्हें पशुपालन और आजीविका गतिविधियों के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी गई।
आजीविका संवर्धन पर जोर
कार्यक्रम में पशुपालन को आजीविका का मुख्य साधन बनाने की दिशा में ठोस चर्चा हुई। प्रदान संस्था से अनुरुद्ध शास्त्री ने बताया कि उचित प्रबंधन और आधुनिक तकनीकों के उपयोग से पशुपालन को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। यह कार्यक्रम न केवल जानकारी प्रदान करने का माध्यम बना, बल्कि समुदाय को संगठित होकर अपने प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने की प्रेरणा भी दी। एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की अवधारणा और आजीविका संवर्धन पर जोर देते हुए यह कार्यक्रम क्षेत्रीय विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
अतिक्रमणकारियों ने हाईस्कूल की शासकीय भूमि में कर लिया कब्जा
- नवीन बालक हाई स्कूल में अतिक्रमण हटाने बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया में नवीन बालक हाई स्कूल का निर्माण किया जाना है। हाई स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हाईस्कूल में दो कमरे में हाई स्कूल संचालित है। जहां लैब एवं अन्य साधन न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह न होने कारण नवीन हाई स्कूल भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पर्याप्त जगह होने के बाद भी शासकीय जमीन में लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
बताया गया कि शासकीय भूमि में अतिक्रमणकारियों को कई नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। हाईस्कूल के शासकीय भूमि की पर्याप्त स्थान होने के बावजूद अतिक्रमण के कारण भूमि कम पड़ रही है। जिसके लिए नवीन हाई स्कूल के प्राचार्य द्वारा गांव के प्रतिष्ठित नागरिक एवं जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में अपनी समस्या रखी। सभी के समक्ष विचार विमर्श किया गया एवं शासन से मांग की गई कि तत्काल ही शासकीय एवं हाई स्कूल की जमीन में कब्जा जमाए हुए दुकानदारों को खाली कराया जाए। जिससे नवीन बालक हाई स्कूल का निर्माण हो सके।
बताया गया कि पंचायत द्वारा लगातार नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। अभी तक ऐसा एक भी प्रकरण नहीं है जिसमें पंचायत द्वारा किसी एक अतिक्रमण को हटाया गया हो। लगातार शासकीय जमीन में अवैध कब्जा जमा कर अतिक्रमण हो रहा है। जिससे शासकीय भवन के आसपास भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। शासन प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस पर ठोस कार्रवाई की जाए। इस बैठक में नारायणगंज के मगनलाल सोनी, रघुनंदन विश्वकर्मा, रतन सिंह ठाकुर, बीईओ कार्यालय से श्री गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अविनाश शर्मा, सुरेंद्र सोनी, राजेश सोनी, नवीन हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रेणु बहन, अजय सिंह सिंगरौली एवं स्टाफ के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
श्रीकृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पूजा के प्रसंग में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
- निवास के ग्राम घूरनेर शिवटेकरी में आयोजित श्रीमद् भागवत
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास से नजदीक ग्राम घूरनेर शिवटेकरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा प्रसंग के पांचवे दिन कथा वाचक महाराज आचार्य गजेंद्र पांडे के द्वारा श्रोताओं को श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा की कथा प्रसंग सुनाया। जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। भागवत आचार्य गजेंद्र पांडे शास्त्री के द्वारा अपनी कथा के माध्यम से श्रोताओं को श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया जिसके अंतर्गत श्री कृष्ण के भगवान के द्वारा अपने बाल शखाओं के साथ गायों को चराने गांव की गोपीकाओ के घरों में घुसकर दूध दही एवं माखन खाने तथा माखन से भरी हुई मटकियों को फोडऩे सहित अन्य बाल लीलाओं की कथा सुनाई।
भगवान की बाल लीलाओं को सुनकर कभी मुस्कराते तो कहीं ताली दे कर हंसने लगते। मथुरा के राजा कंस के द्वारा श्री कृष्ण भगवान को अपना काल समझते हुए उनको बाल रूप में ही मरवाने के लिए कंस के द्वारा पूतना राक्षसी को, राक्षसों को द्वारका में भेज कर श्रीकृष्ण को मरवाने के प्रयास किए गए लेकिन उसकी सारी योजनाएं विफल रही।
भागवत आचार्य गजेंद्र पांडे शास्त्री ने श्रोताओं को अपनी कथा के माध्यम से गोवर्धन लीला का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि राजा इंद्र को अपने आप पर बहुत बड़ा घमंड अभिमान था। जैसे चूर चूर करने के लिए श्रीकृष्ण भगवान ने गोवर्धन लीला रचाई और ग्रामीणों के साथ गोवर्धन पूजा के लिए गोवर्धन पर्वत पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा के समय इंद्र देवता को भोग लगाया जाता था।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
सिंगारपुर में भरी दो दिवसीय मड़ई
- महिलाओं, बच्चों ने झूला में झूलकर मड़ई मेला का लिया आनंद
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में दो दिवसीय मड़ई मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज व आस-पास के समस्त ग्रामीण अंचलों के आम नागरिकों ने मड़ई मेला में पहुंचे। बता दें कि यह मड़ई इस आदिवासी क्षेत्र की सबसे बड़ी मड़ई मानी जाता है, यहां पर मंडला सहित दूसरे जिलों के हर प्रकार के व्यापारी पहुंचे, लोगों ने मड़ई मेला में खरीदारी की। खासकर महिलाओं व बच्चों ने झूला में झूलकर मड़ई का लुत्फ उठाया और महिलाओं ने अपने लिए कई प्रकार की सामग्री खरीददारी की। अपने-अपने बच्चों के लिए खिलौने सहित अन्य सामग्री खरीदे। बच्चों ने झूला के साथ साथ घोड़ा गाडी, चकरी, वाहन चलाना व अन्य चीजों से मड़ई का लुत्फ उठाया
दिखाई दी भीड़
सिंगारपुर की दो दिवसीय मडई मेला में भारी संख्या लोग पहुंचे। इस समय सभी लोग खेती किसानी व अन्य कार्यों से फुर्सत हो गए हैं जिससे मड़ई मेला खासी भीड़ रहीं। इतनी भीड़ रही कि पैदल चलना मूश्किल हो रहा था। मड़ई स्थल सिंगारपुर बाजार क्षेत्र संकीर्ण हो जाने के कारण व्यापारी व ग्राहकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मड़ई मेला में लोगों ने एक-दूसरे से मुलाकात करते हुए अपने परिवार व अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए मड़ई मेला में घूमते हैं। वहीं लोगों ने मड़ई मेला में मिठाई मिष्ठान्न, कपड़ा, सोना- चांदी, बर्तन व ऐसे सामाग्री खरीदी की है जो कि मड़ई मेला के पहचान के रुप में बना रहेगा।
पहुंचते हैं खास मेहमान, किया है जाता मान सम्मान
गाँव में मेहमान लोग मड़ई मेला के बहाने से पहुंचते हैं और उनके हर प्रकार से जिस घर पर पहुंचते वहां मान सम्मान किया जाता है। सिंगारपुर मड़ई में अक्सर देखा जाये तो सिंगारपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में मेहमान पहुंचे। मेहमानों को घर वालों ने कई प्रकार के पकवान बनाकर खिलाया। दिवाली के बाद से शादी विवाह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है जिससे लड़का- लड़की के माता- पिता अपने-अपने बच्चों की शादी विवाह के लिए रिश्ता का पता लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। अक्सर देखा जाये तो लड़का-लड़की पसंद की शादी के रिश्ता स्वयं तय करते हैं। एक दुसरे से मुलाकात करने की बात कहते हैं तो मुख्य मुलाकात उन्हें मड़ई मेलों माध्यम बनता है। जब मड़ई मेला में लड़का-लड़की को पसंद कर लेते हैं तब उनके माता पिता अपने बच्चों का विवाह करने के लिए बात आगे बढ़ाते हैं।
मोहगांव पुलिस स्टाफ रहा मौजूद
ग्राम पंचायत सिंगारपुर ने मड़ई का आयोजन किया। सिंगारपुर के साप्ताहिक बाजार ठेकेदार ने दुकानदारों से शुल्क वसूला। व्यापारियों के लिए सभी प्रकार से व्यवस्था बनाई गई। पेयजल व रात्रि काल के लिए प्रकाश की व्यवस्था कराई गई। दूसरे दिन में भी देर रात्रि तक चलता खरीदी चली। इस मडई मेला में किसी भी प्रकार से वाद विवाद नहीं हुआ, इस प्रकार से सिंगारपुर की दो दिवसीय मडई मेला शांति पूर्वक संपन्न हुआ। थाना मोहगांव पुलिस स्टाफ ने शांति व्यवस्था में सहयोग किया।
जन कल्याण सर्वे एवं जनकल्याण शिविर का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी गौरी शंकर डेहरिया के द्वारा जन कल्याण सर्वे एवं जागरण जन कल्याण शिविर का आयोजन 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाना है जिसके तहत जनपद पंचायत नारायणगंज में इसकी समीक्षा बैठक बुलाई गई जिसमें बैठक में पक उपंती एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण सर्वे में सभी ग्राम पंचायत एवं कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करना है एवं सभी को इस योजना के बारे में जानकारी देना है और जनता की जो समस्या है उसे जानना है इस कारण घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है एवं शिविर लगाया जा रहा है इसके तहत समीक्षा बैठक रखी गई
मालवाहन ने फूल्की ठेला व कार को मारी टक्कर
मंडला महावीर न्यूज 29. महाराजपुर थाना के अंतर्गत मालवाहक चालक ने सड़क के किनारे खड़े फुल्की के ठेले टक्कर मार दी। हादसा रविवार की रात का है। टक्कर मारने के बाद एक कार को भी चपेट में ले लिया। चालक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और सूचना महाराजपुर थाने में दी गई।
पेंशनर डे पर आज होंगे कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. 17 दिसंबर मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के तत्ववावधान में माहिष्मती घाट मंडला के गोंड़ी पब्लिक ट्रस्ट भवन में पेंशनर डे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय से अधिकारी, डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। दवाइयोंं का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस शिविर में चिकित्सक डॉ हर्ष कर्महे भी उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देंगे। दोपहर एक बजे से गीत, संगीत, गायन कविता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पेंशनर्स पहुंचकर वार्षिक उत्सव के रूप में पेंशनर डे को मनाएंगे।
मनादेई में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत फ्रंट लाइन वर्कर को दिया गया प्रशिक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. सबकी योजना सबका विकास जन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में फ्रंट लाइन वर्करों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को सुबह ११ बजे से ग्राम पंचायत मनादेई में प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया जो शाम चार बजे तक चला। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, मोबिलाइर्जर, सरपंच, सचिव व पटवारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र के सभी फ्रंट लाइन वर्कर को मिलाकार जीपीडीपी का कार्य करती है। फ्रंट लाइन वर्कर अपने गांव की समस्या को अच्छे से समझते हैं जिनके शामिल रहने से जीपीडीपी तैयार करने में मदद मिलेगी। टीम बनाकर गांव में सर्वे किया जाएगा। इसके बाद गांव की प्रमुख समस्या चिन्हित की जाएगी। ताकि ग्राम पंचायत के विकास के लिए योजनाएं तैयार की जा सके।
विवेचको ने एसडीओपी से सिखी विवेचना की बारीकियां
- पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. नियंत्रण कक्ष मंडला में एसडीओपी निवास पीएस वालरे ने अपराधों की विवेचना एवं निराकरण विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। उक्त प्रशिक्षण में थाने में पदस्थ उप निरीक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक रेंक के 50 अधिकारी शामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा ने नए कानून के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित विवेचकों द्वारा किए जा रहें विभिन्न आपराधिक प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। प्रशिक्षक वालरे ने नये कानुनी जानकारी, विवेचना के विभिन्न पहलूओं व विवेचना की बारीकियों को पीपीटी के माध्यम से सरलता से समझातें हुए अपना जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों का अनुभव साझा किया साथ ही नये कानुन के तहत वैज्ञानिक पहलुओं बारे में जानकारी देते हुए ई-साक्ष्य एप के माध्यम से डिजिटल साक्ष्यों के संकलन व न्यायालय में साक्ष्यों के महत्व के संबंध में जानकारी साझा की गई।
अंतिम सेशन में पुलिस अधीक्षक हुए शामिल
प्रशिक्षण के अंतिम सेशन में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने प्रशिक्षण में शामिल सभी विवेचकों से चर्चा करते हुए। महिला व बच्चों के विरूद्ध अपराधों, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ और कार्यस्थल पर महिलाओं के शोषण से जुड़े मामलों में विवेचना की गुणवत्ता और त्वरित निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए। जबकि घटनास्थल पर फोटोग्राफी, फॉरेंसिक साक्ष्य संग्रह और उनके सुरक्षित प्रबंधन की तकनीकों के संबंध निर्देशित किया। वहीं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और प्रावधानों की व्याख्या करते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन के तरीकों पर गहन चर्चा की।
हिरदेनगर खरीदी केन्द्र में सर्वेयर पर अतिरिक्त राशि मांगने का आरोप
मंडला महावीर न्यूज 29. समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का काम २ दिसंबर से शुरू किया गया है। जहां किसान अपनी उपज का जल्द से जल्द तौल कराना चाह रहे। स्लॉट बुकिंग के बाद निर्धारित दिन में तौल के लिए किसान पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें सर्वेयर के कारण परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला हिरदेनगर में संचालित खरीदी केन्द्र का सामने आया है। जहां किसान ने सर्वेयर पर धान पास कराने के नाम पर दो हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मंडला के प्रखर चतुर्वेदी का न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में चयन
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला के प्रखर चतुर्वेदी का न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। प्रखर प्रवीण चतुर्वेदी व श्रृद्धा चतुर्वेदी के पुत्र हैं। उन्होने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रखर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महार्षि विद्या मंदिर मंडला से पूरी की। इसके बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने सेंट अलॉयसियस स्कूल जबलपुर से की। प्रखर ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) तमिलनाडु से किया जहां उन्होंने 9.4 सीजीपीए के साथ अपनी डिग्री पूरी की। स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस का एमबीए फाइनेंस प्रोग्राम विश्व में 5वें स्थान पर है। उनके पिता प्रवीण चतुर्वेदी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंडला में ब्रिज डिपार्टमेंट में उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी बहन प्रकृति चतुर्वेदी, भारतीय स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से एमबीए कर चुकी हैं। प्रखर की इस सफलता ने मंडला जिले का नाम गौरव बढ़ाया है। प्रखर ने बताया की मे मां श्रृद्धा चतुर्वेदी एवं दीदी प्रकृति चतुर्वेदी के दिए मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि प्राप्त कर सका हूं। प्रखर की इस उपलब्धि पर उनके परिजन के साथ मित्र सहयोगी और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। बता दें कि स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस या केवल स्टर्न कहा जाता है न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय का बिजनेस स्कूल है जो न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक निजी शोध विश्वविद्यालय है। वर्ष 1900 में स्कूल ऑफ कॉमर्स, अकाउंट्स एंड फाइनेंस के रूप में स्थापित, स्कूल को अपना वर्तमान नाम 1988 में मिला है।
ब्रम्हाकुमारी सेवा केन्द्र में मनाया 148 वां जन्मदिवस
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रम्हा बाबा का 148 वां जन्मदिवस धूमधाम और हषोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र विश्व शांति भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी ओमलता दीदी, नैनपुर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी, निवास सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी शिवकुमारी दीदी और ब्रम्हाकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सुबह मुरली क्लास हुई। बाबा को भोग लगाया गया। तत्पश्चात केक कटिंग हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसके बाद सभी ने ब्रम्हाभोजन किया। इसके बाद प्रजापिता ब्रम्हाबाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर दोपहर 2 बजे से सुभाष वार्ड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र से रैली निकाली गई। यह रैली सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र से प्रारंभ होकर सुभाष वार्ड के सभी मार्गों से होते हुए सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र में संपन्न हुई। सेवाकेंद्र में कार्यक्रम हुआ जहां केक कटिंग किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। उसके बाद सभी को भोग दिया गया।
जल-संरक्षण को लेकर विचार संगोष्ठी आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. गल्र्स कॉलेज में शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन में जल-संरक्षण के परिप्रेक्ष्य में चेतना जागृत करने के उद्देश्य से विचार-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य श्री खरे ने जलस्रोतों को शुद्ध रखने तथा जल की हर इक बूंद बचाने का संदेश देते हुए कहा कि जल ही जीवन है। इस अवसर पर जल-संरक्षण के प्रति जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से एक जल-संरक्षण रैली निकाली गई। जिसने समीपस्थ इलाके में घूम-घूमकर जल बचाने का संदेश दिया। स्टाफ व छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. प्राधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत महाविद्यालय में जिलास्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.अनिल गुप्ता एवं नोडल अधिकारी भारतीय ज्ञान परम्परा डॉ उर्मिला खरपूसे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संयोजक रजनीश मिश्रा, सहसंयोजक संध्या डेहरिया, डॉ अलीमा शहनाज सिद्दीकी एवं मनीषा सूर्या, डॉ चन्द्रभूषण गुप्त, डॉ रामकुमार चौरसिया सदस्य के रूप में उपस्थित रहेे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय नैनपुर एवं द्वितीय स्थान प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय ने प्राप्त किया।
जिले को आयुष हब बनाने के लिए निवेशकों को किया आमंत्रित
- दसवां वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस में जिले शामिल हुए लोग
मंडला महावीर न्यूज 29. दसवां वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2024 के एसोसिएट इवेंट इंटरनेशनल एथनोफार्माकोलाजी एंड ट्रेडिशनल हीलर्स कॉन्क्लेव में जिले के गजेन्द्र गुप्ता ने कन्वीनर और पेनलिस्ट के रूप में सहभागिता की। कॉन्क्लेव के सत्र कंजर्वेशन, प्रमोशन एंड डेवलमेंट ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स बेस्ड ऑन ट्रेडिशनल नॉलेज में गजेन्द्र ने देश भर में गैर संहिताबद्ध हर्बल चिकित्सकों को समर्थन देने के लिए कार्ययोजना और मॉडल पर प्रस्तुति दी। इसी सत्र में मक्के, नैनपुर के संतोष कुमार भांवरें ने परंपरागत ज्ञान के हस्तांतरण के चुनौती पर अपनी बात रखी। गजेन्द्र और संतोष को दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2024 में पेनलिस्ट के रूप में सहभागिता के लिए आयोजकों ने उत्तराखंड सरकार के आयुष और आयुष शिक्षा विभाग का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आरोग्य एक्सपो में आवंटित स्टॉल में मंड़ला के गजेन्द्र गुप्ता, संतोष कुमार भांवरें और एचडी गांधी ने वनोषौधियों को प्रर्दशित किया। एचडी गांधी ने मरीजों का नि:शुल्क नाड़ी परीक्षण किया। जिले के प्रतिभागियों ने देश और विदेश के प्रतिभागियों को महाकौशल विशेषकर जिले को आयुष हब बनाने के लिए निवेश के लिए आमंत्रित किया। चार दिवसीय दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन देहरादून में वल्र्ड आयुर्वेद फाउंडेशन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयुर्वेद का महाकुंभ कहा जाने वाले यह आयोजन विभिन्न सिनेरजेस्टिक सब थीम्स और एंसिलरी इवेंट्स के साथ आयुर्वेद का सबसे बड़ा इवेंट रहा। उत्तराखंड राज्य के देहरादून के परेड ग्राउंड में 12 से 15 दिसंबर 2024 को आयोजित दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में 54 देशों से 5000+डेलिगेट्स शामिल हुए। दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में 1000+ओरल प्रेजेंटेशन, 2000 पोस्टर प्रेजेंटेशन और 9 थीम पर 9 प्लेनरी सत्र आयोजित हुआ।
आशीष कुलस्ते अभाविप महाविद्यालय निवास अध्यक्ष
मंडला महावीर न्यूज 29. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय महाविद्यालय निवास की महाविद्यालय कार्यकारणी घोषणा की गई। कार्यकारणी गठित करते समय मंडला विभाग छात्रा प्रमुख अंजली चक्रवर्ती ने बताया कि स्थापना काल से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखत: से उठाया है और देश व्यापी अंदोलन का नेतृत्व किया। निवास नगर मंत्री हेमचंद्र वरकड़े ने कार्यकारणी घोषणा करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुननिर्माण है विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। राष्ट्रीय पुननिर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। देश की युवा छात्र शक्ति का यह प्रतिनिधि संगठन है इसकी मूल अवधारणा राष्ट्रीय पुननिर्माण है। इसके बाद कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें महाविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुलस्ते, महाविद्यालय मंत्री प्रियंका यादव, महाविद्यालय उपाध्यक्ष हार्षिता कुशराम, महाविद्यालय सह मंत्री पिंकी मरावी, सोनम कुलस्ते , महाविद्यालय छात्रा प्रमुख प्रेमलता मरावी, महाविद्यालय स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट प्रमुख नानबाई उईके, महाविद्यालय स्टूडेंट फॉर सेवा प्रमुख नेहा तेकाम, महाविद्यालय राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख नेहा साहू, महाविद्यालय राष्ट्रीय सह कला मंच प्रमुख रेशमा तेकाम, महाविद्यालय खेलो भारत प्रमुख संगीता कुलस्ते, कला संकाय प्रमुख कविता मार्को, विज्ञान संकाय प्रमुख श्वेता तेकाम, कार्यकारणी सदस्य आशनी कुंजाम, सरस्वती मरावी को बनाया गया। कार्यकारणी घोषणा करते समय विभाग छात्रा प्रमुख अंजली चक्रवर्ती, नगर मंत्री हेमचंद्र वरकड़े, विभाग संयोजक अंजली मरकाम, नगर सह मंत्री अनीषा बैरागी, दुर्गा अहिरवार, वर्षा रजक को नियुक्त किया गया है।