धर्म कर्म, स्वास्थ्य, अपराध, आंकड़े, हादसे, आगवानी, कार्यक्रम, आयोजन समेत जिले की प्रमुख खबरें
11 महिने में 832 दुर्घटना, 1174 घायल और 241 की मौत
- जागरूकता भी कम नहीं कर पा रही सड़क हादसों, मौतों के आंकड़े
- हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने मंडला पुलिस की कवायद जारी
- तेज रफ्तार, बेलगाम भागते वाहन दे रहे मौत हो न्यौता
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास मंडला पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जिससे दुर्घटना में मौत और घायलों की संख्या को कम किया जा सके। मंडला पुलिस अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, और इनका यह प्रयास वर्ष 2022 के अंत में सफल रहा। मंडला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम और मुहिम से वर्ष 2022 के अंत तक सड़क हादसे, घटना में घायल और हादसे में मृत्यु के आंकड़े वर्ष 2021 की अपेक्षा कम हुए है। हादसों के बढ़ते ग्राफ पर वर्ष 2022 के अंत में ब्रेक लगा और विगत वर्ष की अपेक्षा 35 लोगों की कम जाने गई। लेकिन वर्ष 2023 में फिर सड़क हादसों, मौत और घायलों की संख्या बढ़ गई। इस वर्ष 2024 में नबंवर माह तक के आंकड़ों में हादसे, घायल, मृतकों और घटना में शामिल लोगों की संख्या विगत वर्षो की अपेक्षा कम है, लेकिन वर्ष 2024 का दिसंबर माह नेशनल हाईवे में काल बनकर आया। रोजाना हाईवे मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जिसके बाद यह वर्ष खत्म होने के बाद इन आंकड़ों के पिछले रिकार्ड टूट सकते है। मंडला पुलिस के सराहनीय प्रयास के बावजूद इस वर्ष सड़क हादसे, घायल और हादसें में होने वाली मौतों के आंकड़े विगत वर्षो की अपेक्षा बढ़ जाएंगे।
जानकारी अनुसार वर्ष 2020 में 829 हादसे हुए थे जिनमें 1236 लोग घायल और 217 की मौत हुई थी। जबकि 2021 में 846 दुर्घटनाओं में 1236 घायल और 297 लोग मृत हुए। मंडला पुलिस के जन जागरूकता के कारण वर्ष 2022 में विगत वर्ष की अपेक्षा 04 दुर्घटनाएं कम हुई है, जिसमें 842 दुर्घटनाएं हुई, वहीं घटना विगत वर्ष की अपेक्षा 114 लोग कम शामिल हुए, जिसके कारण इस वर्ष घटना में 1424 लोग शामिल हुए। वहीं हादसों में होने वाली मौतों में भी 2022 में 35 लोग की मृत्यु कम हुई है। जिसमें 262 लोग काल के गाल में समाए, लेकिन वर्ष 2023 हादसों भरा रहा। इस वर्ष हादसों, घटनाओं, घायलों की संख्या और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। वहीं वर्ष 2024 इस वर्ष साल 2023 के सारे रिकार्ड तोड़कर हादसे, मौते और घायलों के आंकड़ों का ग्राफ बढ़ जाएगा, क्योंकि दिसंबर 2024 की शुरूआत से ही नेशनल हाईवे 30 मार्ग में रोजाना हादसे घटित हो रहे है। जिसके कारण वर्ष 2024 में हादसों के साथ मौतों के आंकड़े बढ़ जाएंगे।
तेज रफ्तार, बेलगाम वाहनों पर लगाम नहीं
बताया गया कि जबलपुर से छग सीमा तक नेशनल हाईवे 30 का निर्माण किया गया है। जिससे आवागमन सुगम हो सके, लेकिन हाईवे में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। एनएच 30 मार्ग में होने वाले हादसों का सबसे अधिक शिकार ग्रामीण या यहां गुजरने वाले दोपहिया, चौपहिया वाहन सवार हो रहे है। इन हादसों के बढ़ते ग्राफ को कम करने के लिए मंडला पुलिस ने कमर तो कसी है, लेकिन मंडला पुलिस के सारे प्रयास सफल नहीं हो पा रहे है। सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। मंडला पुलिस द्वारा इन हादसों के कारणों व घटना स्थलों की सूक्ष्मता से जांच के बाद यहां सुरक्षात्मक उपाए तो कर रही है, लेकिन हाईवे मार्ग में बेलगाम और तेज रफ्तार में भागते वाहन मंडला पुलिस केसारे प्रयासों पर पानी फेर रहे है।
यातायात पुलिस कर रही जागरूक
सड़क हादसों में कमी आए इसके लिए भी यातायात पुलिस ने भी कमर कस ली और बढ़ते हादसों के ग्राफ को देखते हुए ग्रामीणों और स्कूली छात्र, छात्राओं को हाईवे में चलने के लिए नियमों व यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने की पहल शुरू की। जिससे ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी हो और हादसों से बच सके और हादसों में कमी आ सके। यातायात पुलिस का उद्देश्य था कि ग्रामीण जब हाईवे पर वाहन से जा रहे हो, तो वह नियमों का पूरा पालन करते हुए सुरक्षित रहे। मंडला पुलिस कप्तान रजत सकलेचा ने यातायात की इस पहल की सराहना भी की है। यातायात पुलिस में पदस्थ सूबेदार योगेश राजपूत भी लोगों और छात्र, छात्राओं को नए नए तरीकों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।
प्रयास से हादसों के ग्राफ कम करने की कवायद
यातायात सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 पर दुर्घटनाएं होना आम बात है, इन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर यातायात पुलिस के द्वारा हाइवे से सटे गांवों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाती है। एनएच 30 सड़क के बनने से रफ्तार तो तेज हो गई है लेकिन जागरूकता एवं यातायात नियमों की कमी के चलते दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिल रहा था, हाईवे पर दुर्घटनाओं और होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ट्रैफिक पुलिस सुधारात्मक उपाय करने के साथ हाइवे से सटे ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित कर रही है। जिसका परिणाम भी दिख रहा है। लेकिन ये सारे प्रयास कहीं ना कहीं वाहन चालकों की लापरवाहीं के कारण विफल हो रहे है। मंडला पुलिस का प्रयास है कि इन हादसों के ग्राफ को और कम किया जा सके।
तेज रफ्तार वाहनों पर नहीं लग पा रही लगाम
आदिवासी बाहुल्य जिला में सड़क हादसे लोगों के लिए काल बनकर आता है। इन हादसों में लोग असमय काल के गाल में समा रहे है। जिले में अधिकत्तर सड़क हादसे हाईवे या किसी ग्राम के मुख्य मार्ग पर ही होते है। जिन पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। जिससे लोगों को इस हादसे से बचाया जा सके। तेज रफ्तार, बेलगाम दौड़ते वाहनों पर लगाम कसने के लिए मंडला पुलिस और यातायात पुलिस सख्त तो नजर आती है, लेकिन इन वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगा पा रही है।
वर्ष कुल घटना में मृतकों की घायलों की दुर्घटना शामिल संख्या संख्या
पुराने रिकार्ड तोड़ रही कड़ाके की ठंड
- 2.5 डिग्री पहुंचा पारा, हाड़ कपाने वाली ठंड से काप गया जिला
मंडला महावीर न्यूज 29. बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला पड़ रही है। जिले में पहली बार दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले जिले का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया था। मंडला जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। आगामी दिनों में और कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना बनी हुई है। तीन से चार दिनों बाद ही हाड़ कपाने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। विगत तीन दिनों से जिले के कई वनांचल और ग्रामीणों क्षेत्रों में पेड़-पौधों की पत्तियों, घास, खलिहान में रखे पैरा में ओस की बूंदे जम रही है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किमी प्रतिघंटा की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। जिसके कारण जिले में बर्फीली हवाएं आ रही हैं। बर्फीली हवाओं के कारण ही जिले का न्यूनतम तापमान लुढ़क गया है। मंडला में विगत दिनों से पारा लुढ़कता जा रहा है। 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री, 11 दिसंबर को न्यूनतम 5.2 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री, 12 दिसंबर को न्यूनतम 5 डिग्री, अधिकतम 28.4 डिग्री, 13 दिसंबर को न्यूनतम 5.6 डिग्री से और अधिकतम 25 डिग्री और 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और दिसंबर माह के प्रथम पखवाड़े के अंतिम दिन न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन दिनों बर्फीली हवाओं के कारण जिले का वनांचल क्षेत्र कांप रहा है। शहर में शनिवार को दिनभर कोल्ड डे रहा। इंडी हवाओं के कारण दिनभर लोग ठंड से जूझते नजर आए। अलाव, गर्म कपड़े और गुलाबी धूप भी ठंड से राहत नहीं दिला पा रही थी। ऐसी स्थिति में हर कोई ठंड से हलाकान नजर आया। मौसम विभाग की माने तो एक-दो दिन इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। पहाड़ों पर जारी बर्फ बारी के कारण मैदानी इलाकों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। इस कारण ठंड का असर बढऩे का अनुमान है। शनिवार रविवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि इस सीजन में सबसे कम है।
दिनभर चली बर्फीली हवाएं
लगातार बढ़ रही ठंड का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। लगातार तापमान लुढक़ता जा रहा है। सप्ताह की शुरूआत में तापमान 13 डिग्री से अधिक था, लेकिन बीते एक सप्ताह में तापमान 10 डिग्री तक लुढक़ चुका है। ऐसी स्थिति में लगातार चल रही कोल्ड वेव यानी बर्फीली हवाओं के कारण लोग ठंड से बेहाल है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे मौसम इसी तरह का रहेगा। ऐसी स्थिति रहती है तो ठंड लोगों की परेशानी ओर बढ़ाएगी। रविवार की सुबह के वक्त शहर की प्रमुख सडक़ों पर सन्नाटा पसरा था। हल्के कोहरे के बीच कुछ वाहन ही सडक़ पर नजर आ आए।
गेहूं की फसल को फायदा
आसपास क्षेत्र में पैरा के ऊपर ओस की बूंद जमने से सफेद परत नजर आई। गेहूं की बोवनी का सबसे अच्छा समय दिसंबर या फिर नवंबर का अंतिम सप्ताह रहता है, जब गुलाबी ठंड की शुरूआत हो जाती है। इसके बाद ही किसानों को गेहूं की बोवनी की सलाह दी जाती है। इस बार कई किसानों ने पानी की कमी वाले क्षेत्र में पहले से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के प्रथम सप्ताह में गेहूं की बोवनी कर दी थी। जिन किसानों ने पहले बोवनी की थी, वह गेहूं की फसल अब एक से डेढ़ माह की होने आई है। हालांकि इतनी ठंड गेहूं के फसल के लिए लाभदायक है। ठंडी हवाओं के कारण तीन दिनों से नगर व आसपास का क्षेत्र ठिठुराया हुआ है।
वैदिक गुरूकुल जरूरतमंदों की मदद के साथ सनातन संस्कृति को सहजने कर रहे प्रेरित
- ठंड से बचने 250 जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कंबल
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम गाजीपुर के जिलहरी घाट में काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल संचालित है। जिसका संचालक आचार्य भीमदेव नैष्ठिक व गुरुकुल परिवार द्वारा किया जा रहा है। वैदिक गुरूकुल में विगत तीन वर्षो से शीतकाल ठंड के सीजन में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिससे जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए मदद मिल सके।
जानकारी अनुसार जिलहरी घाट स्थित काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल में रविवार को ग्राम गाजीपुर, चटुआमार, लुढिय़ा समेत अन्य ग्राम के सैकड़ों जरूरतमंद व्यक्तियों को कड़कड़ाती ठंड और शीतकाल में ठंड से बचने के लिए ग्रामों के करीब 250 लोगों को कंबल का वितरण किया गया। आचार्य भीमदेव ने बताया कि इसके पहले भी 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया है। कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चटुआमार व गाजीपुर सरपंच शिवनारायण कुशरो, ग्राम महाराजपुर से डॉक्टर नील सिंह, ग्राम गाजीपुर के भूतपूर्व सैनिक प्रेमलाल गुप्ता, संजय ठाकुर, दुर्गेश यादव, अनिल सैयाम, प्रेमलाल यादव समत ग्राम के सभी धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।
निस्वार्थ भाव से करते है सेवा
आचार्य भीमदेव नैष्ठिक का कहना है कि हमारा सनातन धर्म भी हमें यही सिखाता है कि केवलाघो भवति केवलादी, हमेशा बांटकर खाना चाहिए, क्योंकि जो सबके भूखे पेट का ध्यान रखता है वह कभी भूखा नहीं रहता और जो निस्वार्थ भाव से सब की सेवा करता है वह कभी भी सेवा का मोहताज नहीं रहता है। इसलिए हमेशा अपने जीवन में असहाय की सहायता अवश्य करनी चाहिए। जिससे कि वे भी ऊपर उठ सकें और अपने जीवन का कल्याण कर सके।
संस्कार, संस्कृति को जीवित रखने प्रयास जारी
आचार्य भीमदेव का कहना है कि जन जाति क्षेत्र मंडला में गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए विगत तीन वर्षों से वैदिक गुरुकुल द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही वैदिक गुरूकुल द्वारा यज्ञ, हवन, वेद का प्रचार, संस्कार और संस्कृति को जीवित रखने का कार्य सभी धर्मप्रेमियों के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ रहा है। जहां इसाई मिशनरियां पूरे तन मन धन के साथ सबको इसाई बनाने में लगी हुई है लेकिन वैदिक गुरुकुल के चलते यहां इसाई मिशनरियां काम करना छोड़ देगी। वैदिक गुरूकुल का उद्देश्य है लोग सतानत से जुड़कर अपनी संस्कृति को सहजे।
मुकेश ने लेफ्टिनेंट बनकर गांव का बढ़ाया मान
- गांव पहुंचते ही ग्रामीण व विधायक ने किया सम्मान
मंडला महावीर न्यूज 29. हाथीतारा रैयत के मुकेश कुमार यादव ने लेफ्टिनेंट (कर्नल) बनकर अपने परिवार एवं गांव का मान बढ़ाया है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में सात दिसंबर 2024 को आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट की उपाधि दी गई। मुकेश अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और गांव के शिक्षित परिवेश व सकारात्मक माहौल को देते हैं। मुकेश निवास तहसील के ग्राम हाशीतारा रैयत निवासी हैं।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक शाला हाथीतारा रैयत व आमादादर से एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमगवां तथा ओएफ के कॉलेज खमरिया जबलपुर से हुई है। मुकेश कहते हैं कि सेना में अधिकारी बनने की प्रेरणा उनके शिक्षक प्रीतम सिंह वरकड़े से मिली थी। लेफ्टिनेंट ने अपनी इस सफलता के लिए माता-पिता, अध्यापकों, मित्रों, कर्नल महेन्द्र पाल सिंह तथा अपनी पत्नि रश्मि यादव को धन्यवाद दिया। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया तथा ज्यादा से ज्यादा सेना में आने कि अपील की।
गांव में पुष्पों व आतिशबाजी से किया स्वागत
बताया गया कि लेफ्टिनेंट (कर्नल) बनने के बाद पहली बार मुकेश अपने ग्राम हाथी तारा रैयत पहुंचे यहां ग्रामीणों ने उनका भव्य पुष्पों की वर्षा आतिशबाजी कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े भी मौजूद रहे। उन्होंने मुकेश यादव का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। कहा कि ग्राम हाथीतारा रैयत के मुकेश यादव ने ग्राम का ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है। ऐसे ही अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुकेश कुमार यादव के पिता फागू लाल यादव, माता देवकी बाई यादव, पत्नी रश्मि यादव, विशिष्ट अतिथि चैन सिंह बरकड़े विधायक निवास, कार्यक्रम अध्यक्ष रघुवीर सिंह बरकड़े, मुख्य अतिथि में उर्मिला उद्दे सरपंच ग्राम पंचायत हाथीतारा, नरेश मरावी, भूतपूर्व सैनिक मोहम्मद आरिफ, सैनिक वीरेंद्र कुलस्ते, समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे, चित्रलेखा मरावी, सरपंच ग्राम पंचायत धनवाही, प्रीतम सिंह बरकड़े, शिव कुमार परस्ते , तुलसीराम नरेटी, लखन नरेती, हुलकर सिंह, खूब सिंह माधव सिंह, लल्लू राम मरावी, लखन नरेती, हरी लाल मरावी, सुकल उइके की उपस्थिति रही। मंच संचालन गणेश सिंह पूशाम द्वारा किया गया।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
आत्म शुद्धि, अल्पविराम चिंतन एवं कार्य में गुणवत्ता पर की चर्चा
- बीजाडांडी में एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य आनंद संस्थान मप्र शासन भोपाल द्वारा जनपद पंचायत बीजाडांडी के बीआरजीएफ भवन में एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड के समस्त विभागों के करीब 60 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला में सर्वप्रथम मॉं सरस्वती की पूजा वंदन कर सत्र का शुभारंभ किया गया। इसके बाद आनंद विभाग के जिला समन्वयक विष्णु सिंगौर का उपस्थित अधिकारियों द्वारा फूलमाला से स्वागत किया।
कार्यशाला के समस्त सत्रों का संचालन जिला समन्वयक श्री सिंगौर द्वारा किया गया। इस दौरान प्रथम सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों का परिचय एवं पंसंदीदा रूचि पर चर्चा की गई। इसके बाद सकारात्मक के साथ कार्यशैली में सुधार एवं प्रसन्न चित्त रहकर किस प्रकार कार्य किया जा सकता है का संचालन किया गया। इसके साथ ही आत्म शुद्धि, अल्पविराम चिंतन एवं कार्य में गुणवत्ता पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत बीजाडांडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश सिंगरौरे द्वारा दैनिक कार्य के दौरान प्रसन्न चित्त मन से कार्य करने के लिए सुझाव दिये एवं अपने दैनिक कार्यों में चर्चा करते हुए सभी प्रतिभागियों को कार्य के प्रति ईमानदारी एवं लगनशीलता व सकारात्मक के साथ कार्यालयीन व दैनिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया एवं सदैव दूसरों की मदद करते रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में आनंदम संस्थान के स्थापना के लिए चर्चा और ब्लाक स्तर पर इसकी स्थापना के लिए सुझाव मांगे एवं अगामी जनवरी माह में संपूर्ण ब्लॉक में आनंद उत्सव के आयोजन पर चर्चा करते हुए कलस्टर वाईज वृहद रूप से आनंद उत्सव मनाने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके बाद उपस्थित प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान के एक दिवसीय कार्यशाला का प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन लेखापाल सतीश पाण्डेय द्वारा किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश सिंगरौरे, खण्ड पंचायत अधिकारी ललित दहायत, प्रबंधक आजीविका मिशन साहेब लाल सूर्यवंशी, लिपिक प्रभा पाण्डेय, सचिव पुन्नू सिंह धुर्वे, जगदीश झारिया, कंधीलाल पुट्टा, सहदेव टंडन, जीआरएस इनायत मंसूरी, तेजीलाल मार्को, राजेश मिश्रा, मनोज साहू, सुशील यादव, अमिता चौरसिया, रश्मि यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, वन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव पर सामूहिकता का अद्भुत दृश्य
- भक्तिभाव से मनाया श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव, भंडारे का हुआ आयोजन
- 122 वर्षों से जारी है परंपरा, महाराष्ट्र समाज के लिए आस्था का केंद्र
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला के नानाघाट स्थित श्री दत्तात्रेय मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 दिसंबर को श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित इस पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने भगवान दत्तात्रेय की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
बताया गया कि श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव के अवसर पर दूसरे दिन रविवारको समस्त गोलवलकर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में महाराष्ट्र समाज के सभी सदस्य व अन्य श्रद्धालु उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किए। आयोजन के दौरान भक्ति भाव और सामूहिकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
122 वर्षों से कायम है परंपरा
श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव की परंपरा पिछले 122 वर्षों से लगातार जारी है। यह पर्व महाराष्ट्र समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। समाज के सभी सदस्य पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाते हैं। श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव न केवल महाराष्ट्र समाज के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि यह पर्व मंडला के सभी श्रद्धालुओं को एकजुट करने का माध्यम भी बनता है। वर्षों से चली आ रही यह परंपरा समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है।
आयोजन समिति की सराहना
इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी गई। लोगों ने सुबह से ही मंदिर में आकर भगवान दत्तात्रेय के दर्शन किए। भंडारे के दौरान भक्तों ने आपसी सौहार्द और धार्मिक आस्था का परिचय दिया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों और महाराष्ट्र समाज ने अहम भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। श्रद्धालुओं ने आयोजन की भव्यता और धार्मिक वातावरण की सराहना की।
प्रमोद खरया जूनियर अधिवक्ताओं के लिए रहे प्रेरणा स्त्रोत
- नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद खरया
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के प्रसिद्ध अधिवक्ता आलोक खरया के पिता व जिले वरिष्ठतम अधिवक्ता प्रमोद खरया का लगभग 82 वर्ष की आयु में 14 दिसंबर की रात करीब 8.30 पर निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा 15 दिसंबर रविवार की दोपहर 03.30 पर पड़ाव स्थित निज निवास से खैरी मुक्ति धाम के लिए रवाना हुई। उनके पुत्र अधिवक्ता आलोक खरया ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में खरया परिवार के परिजन, उनके रिश्तेदार, मित्र, अधिवक्ता, चिकित्सक और समाज के लोग उपस्थित थे। मुक्तिधाम में आयोजित शोक सभा के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस असीम दुख सहने का साहस प्रदान करने मौन धारण किया गया। श्री खरया को कानून के बड़े जानकर के रूप में याद किया जाएगा। जिले के अनेक अधिवक्ता साथियों ने उनके सानिध्य में वकालत की शुरुआत की और उनसे कानून की बारीकियां सीखी। उनके जाने को जिले के कानूनी पेशे में एक अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता रामेश्वर झरिया ने भी श्री खारिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ को उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उनके जाने से विधि जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी श्री खारिया जूनियर अधिवक्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं। वे अधिवक्ता साथियों की मदद के लिए हर समय उपलब्ध रहते थे। जब भी किसी अधिवक्ता साथी को परामर्श की आवश्यकता होती तो वे हमेश उचित परामर्श के साथ उनका मार्गदर्शन करते। जिला अधिवक्ता संघ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
संभाग स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में जबलपुर विजेता एवं मंडला उपविजेता रहे
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर मैं महाविद्यालय मंडला द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में जबलपुर में नरसिंहपुर को 19 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यहां फाइनल मैच में जबलपुर ने मंडला को चार विकेट से हराकर चैंपियन बना। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल गुप्ता जन भागीदारी अध्यक्ष चंद्रशेखर निखारे जन भागीदारी के सदस्य नमन अग्रवाल महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर टीपी मिश्रा, प्रवक्ता डॉक्टर एसके श्रीवास्तव मंडला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुधीर उपाध्याय पूर्व प्राचार्य डॉ विजेंद्र चौरसिया तथा विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ. आशीष चतुर्वेदी डॉ. प्रशांत यादव डा. रवि यादव डॉ. देवेंद्र बघेल, डॉ अनूप परिहार, डॉ. निलेश चौरे का विशेष सहयोग रहा और प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच जबलपुर के यस को व मैन ऑफ द सीरीज मंडला के अमन कछवाहा को दिया गया। अंत में प्रोफेसर टीपी मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
पदमी चौराहा में फिर हुआ सड़क हादसा
- पिछले दिनों हाइर्व जाम कर किया था विरोध
मंडला महावीर न्यूज 29. नेशनल हाईवे जबलपुर रायपुर मार्ग 30 हिरदेनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत पदमी चौराहा एक्सीडेंट जोन बन गया है। यहां लगातार दुर्घटना घटित हो रही हैं। रविवार सुबह 9.30 बजे मार्ग क्रॉस करते समय दीनदयाल ठाकुर वृद्ध को एक कार ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसका उपचार योगीराज हॉस्पिटल मंडला में किया जा रहा है।
बताया गया कि विगत बुधवार को इसी स्थान पर एक भीषण हादसे में ड्राईवर कंडेक्टर की मौत हो गई थी, इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने नेशनल हाईवे मार्ग में घंटो जाम लगाकर मांग की गई थी कि इस चौराहे का अतिक्रमण बिजली पोल सहित हटाकर अतिशीघ्र चौड़ीकरण किया जाये और यहां ओवर ब्रिज बनाया जाए, लेकिन लगातार हादसे होने के बाद भी शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
जेआसी मैदान में नैनपुर क्रिकेट लीग का आयोजन
- 24 दिसंबर तक आयोजित होगा टूर्नामेंट
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर जीआईसी मैदान में नैनपुर क्रिकेट लीग के तत्वाधान में सत्र का दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन की शुरुआत की गई। जिसमें आयोजक के द्वारा 10 टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इन सभी टीमों के अलग-अलग संयोजकों के द्वारा अपनी अपनी टीम टूर्नामेंट में प्रस्तुत दे रहे है। जिसमें मैदान में उतरने वाली टीम विक्ट्री वॉरियर्स टीम के अनूप बर्मन, नितिन वॉरियर्स के नितिन ठाकुर, फीयरलेस फाइटर के अंकित साहू साउथ टाइटन राहुल चंद्रवंशी, लायंस नंदू रैकवार, एचएम आर्मी हरिओम पूरी ब्लैक पैंथर पवन विश्वकर्मा नैनपुर योद्धा ओनर अंकित शर्मा, न्यू 11 ऋषि चंद्रोल इन टीम के संयोजको के द्वारा अपनी अपनी टीम मैदान में प्रस्तुत करेंगे और जीत के लिए अग्रसर टीम का हौसला वर्धन करने खुद मैदान पर नजर आएंगे।
आयोजन का पहला मैच ब्लैक पैंथर और नैनपुर युश योद्धा के मध्य हुआ। जिसमें नैनपुर योद्धा ने पहला मैच जीत हासिल की। दूसरा मैच नितिन वारियर बनाम नैनपुर टाइगर मिक्स 11 के मध्य खेला गया। इस मैच में नितिन वॉरियर विजेता रही। दिन का तीसरा मुकाबला लायंस एवं फीयरलेस फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें फियरलेस फाइटर ने विजय हासिल किया।
नैनपुर नगर में माता जी की भव्य अगवानी
- सकल दिगम्बर जैन समाज नैनपुर द्वारा किया गया स्वागत
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर नगर की पावन धरती में पिंडरई से पूजनीय आचार्य श्री जी के अज्ञानुवर्ति पांच आर्यिका जी का ससघ है। माता जी का नैनपुर आगमन सुबह 8.30 बजे हुआ। माता जी के आगमन पर सकल दिगम्बर जैन समाज नैनपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद माता जी बालाघाट की ओर प्रस्थान की। जहां से माता जी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जाएंगी।
नर्मदा नदी में मिला युवक का शव, प्रताडऩा के लगाए आरोप
- पुलिस अधीक्षक मंडला को सौंपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. रविवार को ग्राम पंचायत खिरहनी के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलने मंडला कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने कहा कि बीते दिनों गांव के युवक इथलेश कुमार पंद्रो का शव रामनगर नदी में मिला है। उक्त युवक को गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा धमकाया गया साथ ही एक पुलिसकर्मियों ने भी उक्त युवक को धमकाया है। उक्त मामले की जांच को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिले है पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण घटना क्रम की जांच कराने की बात कही। ग्राम पंचायत खिरहनी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि यहां गांव के धुर्वे नामक व्यक्ति पर कार्यवाही की जाए।
जानकारी अनुसार रविवार को 12 बजे जिला अस्पताल में युवक के शव का पीएम के बाद चार पहिया वाहन में ग्रामीण शव लेकर सीधे पुलिस कंट्रोल रूम ले जा रहे थे इस बात की जानकारी सिटी कोतवाली को लगी, तो पुलिस ने शव को रास्ते में ही रोक दिया। ग्रामीणों ने गांव का ही एक व्यक्ति पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। गांव उक्त व्यक्ति ग्रामवासियों को अनेक प्रकार से परेशान किया जाता है साथ ही गंदी गंदी गाली मारने पीटने की धमकी देता है जिसके चलते निर्दोष व्यक्तियों का नाम थाने में दर्ज कराकर प्रताडि़त किया जाता है जिसके चलते ग्राम खिरहनी कॉलोनी में रहने वाला युवक इथलेश कुमार पंद्रो पिता दादू लाल पंद्रो का मौत हो गई जिसके मौंत की वजह गांव का उक्त धुर्वे नाम का व्यक्ति है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए मृतक युवक को न्याय दिलाया जाए अन्यथाकार्यवाही न होने की स्थिति में खिरहनी के नागरिक अनशन करेंगे।
भाजपा मंडल घुघरी और सलवाह में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष का किया स्वागत
मंडला महावीर न्यूज 29.घुघरी भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का कार्यकर्ताओ ने फूलमाला, मिठाई, आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। घुघरी मंडल के साथ सलवाह को नया भाजपा मंडल बनाया गया है। पूर्व में घुघरी मंडल बस था। भाजपा संगठन की सहमति से घुघरी एवं सलवाह में दो मंडल अध्यक्ष बनाये गए। घुघरी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र धुर्वे, सलवाह मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौकसे को बनाया गया है।
घुघरी एवं सलवाह में कार्यकताओं के द्वारा मंडल अध्यक्षों का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री उमेश ठाकुर, नीरज मरकाम, जिला उपाध्यक्ष अखिल सिहारे, मंडल प्रभारी अशोक नानकानी, जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा दिव्येश तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शम्भू साहू, वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्निहोत्री, इंद्रलाल नंदा, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष रामकली प्रजापति, सरपंच सुरेश्वरि धुर्वे, अनिता धुर्वे, प्रीति चौकसे, वर्षा चौकसे, भादू धुर्वे, गुलसन साहू, हेमंत, चंद्रभान धुर्वे, नितेश चौकसे, दुर्गेश प्रजापति, विकास द्विवेदी, अरविंद यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
542 शिक्षकों को मिला क्रमोन्नति का लाभ-सहायक आयुक्त ने किए जारी आदेश
- 542 शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी होने पर एसोसिएशन ने जताई प्रसन्नता
मंडला महावीर न्यूज 29. शासन के द्वारा शिक्षकों की 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर प्रथम क्रमोन्नति व 24 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय क्रमोन्नति का प्रावधान है इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त कार्यालय मंडला द्वारा प्राथमिक शिक्षकों, सहायक शिक्षकों व प्रधान अध्यापकों के बहु प्रतिक्षित क्रमोन्नति आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए। शनिवार को जारी किए गए संवर्ग वार आदेश में जिले के कुल 542 शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई के द्वारा पात्र समस्त शिक्षकों के आदेश जारी करने के लिए प्रयास किए गए और उसमें सफलता भी प्राप्त हुई।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी ने बताया कि वही शिक्षक छूटे हैं जिनकी 12 व 24 वर्ष की सेवाएं अप्रैल 2024 के बाद पूर्ण हुई हैं, ऐसे शिक्षक मार्च 2025 में क्रमोन्नति के लिए पात्र होंगे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी और महिला विंग जिलाध्यक्ष मीना साहू ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन क्रमोन्नति से वंचित समस्त शिक्षकों के क्रमोन्नति और समय मान वेतनमान आदेश जारी करने हेतु कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कुमट व सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला से क्रमोन्नति से वंचित समस्त शिक्षकों के आदेश जारी करने की मांग रखी थी। सभी उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त ने विशेष समिति बनाकर सभी क्रमोन्नति से वंचित शिक्षकों के आदेश तत्परता से जारी कर दिए हैं।
ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता अभित गुप्ता ने बताया कि लिपिक वर्ग व चतुर्थ श्रेणी वर्ग कर्मचारियों की क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान की प्रक्रिया भी प्रचलन में है, उनके आदेश भी शीघ्र जारी होंगे। इसके साथ ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान के समस्त प्रस्ताव बहुत ही व्यवस्थित रूप से सहायक आयुक्त द्वारा उपायुक्त कार्यालय जबलपुर प्रेषित कर दिए गए हैं। उनकी जांच आदि का काम भी पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही संभागीय उपायुक्त जेपी सरवटे से मुलाकात कर आदेश जारी कराए जाएंगे।
बताया गया कि 6 दिसंबर को ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन द्वारा आयोजित रिटायर्ड शिक्षकों के सम्मान समारोह में सहायक आयुक्त द्वारा कहा भी गया था कि 8 दिन के अंदर सभी प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। शनिवार को जारी किए गए संवर्ग वार आदेश में 12 वर्ष पूर्ण करने वाले 233 प्राथमिक शिक्षक, 24 वर्ष पूर्ण पूर्ण करने वाले 160 प्राथमिक शिक्षक, 11 सहायक शिक्षकों के 24 वर्ष पूर्ण करने पर, 115 सहायक शिक्षकों को 30 वर्ष पूर्ण करने पर, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान का लाभ मिला है, साथ ही 20 उच्चश्रेणी शिक्षकों और 3 प्रधान अध्यापकों के भी आदेश जारी किए गए हैं । सभी संवर्ग के शिक्षकों के एक साथ जारी हुए आदेशों के लिए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कुमट व सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला प्रति आभार जताया है।
नेशनल लोक अदालत में १8 खंडपीठों से सुनवाई, 242 प्रकरण निराकृत
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एसके जोशी के निर्देशन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण विद्युत प्रकरण, मोटर दुर्घटना, भरण-पोषण, चैक बाउन्स, श्रम, राजस्व जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण, पारिवारिक वैवाहिक मामले न्यायालय के प्रकरणों के साथ-साथ, बैंक, नगरपालिका, विद्युत एवं बीएसएनएल के प्रीलिटिगशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय मंडला एवं तहसील न्यायालय नैनपुर, निवास, बिछिया में भी उक्त नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई है जिसमें सभी समझौते योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए 18 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें आपसी सुलह के आधार पर राजीनामा किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार की नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक के 83 प्रकरणों में से 54 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 32 लाख 82 हजार 886 रुपए की वसूली राशि प्राप्त हुई, विद्युत विभाग के 117 प्रकरणों में से 113 प्रकरण निराकृत हुए। जिसमें 11 लाख 91 हजार 158 रूपये की वसूली राशि प्राप्त हुई, नगरपालिका के 109 प्रकरणों में से 102 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 2 लाख 60 हजार 228 रुपए की वसूली राशि प्राप्त हुई।
न्यायालय के लंबित केसेस में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण 107 प्रकरणों में से 93 निराकृत। धारा 138 एनआईएक्ट के 50 प्रकरणों में से 44 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें राशि 61 लाख 02 हजार 972 का अवार्ड पारित किया गया, एमएसीटी क 66 प्रकरणों में से 59 प्रकरण निराकृत हुए 2 करोड़ 13 लाख 77 हजार 633 का अवार्ड पारित किया गया एवं पारिवारिक विवाद के 4 प्रकरणों में से 4-प्रकरणों को निराकृत किया गया। अन्य सिविल प्रकृति के 14 प्रकरणों में से 14 प्रकरण निराकृत हुए। लंबित विद्युत अधिनियम के 3 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 3 प्रकरण निराकृत हुए जिसकी समझौता राशि 26 हजार 324 रुपए का आदेश पारित किया गया। सभी समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह के आधार पर किया गया। इस प्रकार न्यायालय के पेंडिंग केसेस कुल 272 प्रकरणों में से 242 प्रकरण निराकृत किये गये तथा 2 करोड़ 88 लाख 75 हजार 653 रुपए राशि का धनादेश पारित किया गया। इस लोक अदालत से कुल 537 लोग लाभांवित हुए। इस नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला न्यायाधीश सचिव प्रवीण कुमार सिन्हा द्वारा सभी न्यायाधीश, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
आईजी के आगमन मानव अधिकारों से संरक्षण पर की चर्चा
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यालय के स्थानीय रेस्ट हाउस में अशोक गोयल आईपीएस आईजी पुलिस मानव अधिकार आयोग मध्यप्रदेश का मंडला आगमन हुआ। यहां अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन मंडला के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पांडे, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा एवं इंद्रेश खरिया के साथ संगठन के पदाधिकारियो ने सौजन्य भेंट की एवं पुष्पगुच्छ से उनका मां नर्मदा नगरी में स्वागत किया साथ ही मानव अधिकारों से संरक्षण के लिए उनसे विस्तृत से चर्चा की गई तथा दिशा-निर्देश प्राप्त किए गए चर्चा जनमानस की मदद करने से संबंधित हुई तथा जिले की समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाने की बात कही ताकि आम जन की समस्याओं का निराकरण हो सके।
शिविर में नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने दी योजनाओं की जानकारी
मंडला महावीर न्यूज 29. नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, पीएम स्वनिधि योजना, संबल योजना, पेंशन योजना, खाद्यान्न पर्ची योजना आदि का लाभ वार्डवासियों को दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिक परिषद में आयोजित शिविर में २६ जनवरी तक पात्र नागरिक आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। शिविर में अपर कलेक्टर, एसडीएम, सीएमओ आदि उपस्थित रहे।
समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात
मंडला महावीर न्यूज 29. पनिका जाति का एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली जाकर केंद्रीय जनजाति मंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में सुनील पनेरिया, मूलन सोनवानी, जितेंद्र बैरागी, अरुण गायकवाड, देवेंद्र मानिकपुरी, संदीप धर्वैया आदि शामिल रहे। सुनील पनेरिया ने बताया कि पनिका जाति वर्तमान में मध्य प्रदेश के 14 जिलों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत आते हैं एवं चार जिला मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट में हमें ओबीसी वर्ग में रखा गया है। इससे पहले 1971 तक हम संपूर्ण मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में आते थे और आज भी हमारा रीति रिवाज अनुसूचित जनजाति के पद्धतियों पर आधारित है इसी तारतम में केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल उरांव के निजी निवास नई दिल्ली में लगभग एक घंटा अपने जाति के विषय में सभी पहलुओं में पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले को जल्द से जल्द देखने के लिए हमें आश्वासन दिया गया है।
भंडार में परिक्रमा वासी के साथ श्रद्धालु हुए शामिल
मंडला महावीर न्यूज 29. उपनगरी क्षेत्र के महाराजपुर त्रिवेणी संगम में रविवार को सुबह ११ बजे से भंडारा का आयोजन किया गया। धार्मिक स्थल संगम में बड़ी संख्या में परिक्रमा वासियों के साथ श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। गौरतलब है त्रिवेणी संगम में परिक्रमा वासियों के ठहरने के लिए धर्म शाला भी संचालित है। रविवार को भंडारा ग्रहण करने के बाद परिक्रमावासियों ने आगे की यात्रा शुरू की।