- कुष्ठ रोगी खोज अभियान में अब तक मिले 6 रोगी
- स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर कर रहे कुष्ठ रोगियों की खोज
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में घर-घर कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए 1277 टीम बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में एक महिला व एक पुरूष वालेन्टियर हैं। महिला आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं की व पुरुष वालेन्टियर द्वारा पुरूष की जाँच कर संभावित कुष्ठ रोगी पहचान कर रहे है। रोगी की पहचान कर इसकी लाईन लिस्टिंग कर जिले में कार्यरत 239 सीएचओ, सुपरवाईजर के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर रिपोर्ट दी जा रही है।
बताया गया कि संभावितों की जॉच एमओ व बीएमओ द्वारा की जा रही है। कुष्ठ रोग से मिले पीडि़तों को कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा दवा उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान की शुरूआत से अभी तक 06 कुष्ठ रोगी की खोज की गई है। घर-घर कुष्ठ रोगी खोज अभियान के लिए मंडला कलेक्टर ने जन सामान्य से अपील की है कि आयोजन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति आगे आये, जॉच कराये यदि कुष्ठ रोग की पुष्टि होती है तो एमडीटी दवाईयों से वह कुष्ठ मुक्त हो सकता है। एमडीटी कुष्ठ रोग की एक शर्तियाँ दवा है, जो समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में शासन द्वारा मुफ्त दी जा रही है।