- क्षय रोगियों को डोर टू डोर खोजने माइक्रो प्लान तैयार
- निवास सीएससी में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान की हुई शुरूआत
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के सभी विकासखंडों में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान की शुरूआत हो चुकी है। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में भी 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर शुरू किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी श्रृंखला में टीबी हारेगा, देश जीतेगा की तर्ज पर निवास बीएमओ डॉ विजय पैगवार द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी, एसटीएस अमित जैन, एसटीएलएस दिलीप कुशराम, पीसीए कर्मचारी चंद्रभान उरेती समेत कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहा।
बताया गया कि यह अभियान 24 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। जिसमें माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसमें ग्राम स्तर, ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अभियान में सभी संभावित टीबी रोगियों का जांच, परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही कैलेंडर के हिसाब से गतिविधियां भी ग्राम स्तर पर आयोजित की जाएगी।
बताया गया कि अभियान के अंतर्गत सभी छात्रावास, स्कूल कॉलेज एवं फैक्ट्री में सभी संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनकी जांच की जाएगी। गतिविधि के दौरान धार्मिक नेता, धर्मगुरु, टीबी चैंपियंस, स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली व्यक्ति और स्वास्थ्य आमला को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस अभियान में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी मरीजों की मुफ्त में स्क्रीनंग आगामी 24 मार्च तक की जाएगी। 100 दिवसीय अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसटीएस अमित जैन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी हारेगा देश जीतेगा एवं 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने में कारगर सिद्ध होगा।