फ्रांस के पर्यटकों को मप्र के पर्यटन स्थलों से हो गया लगाव

  • फ्रांस के पर्यटकों को मप्र के पर्यटन स्थलों से हो गया लगाव
  • फ्रांस के पर्यटकों ने मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की सराहना
  • निवास पहुंचकर समाजसेवी से मुलाकात कर की चर्चा

मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र के पर्यटन क्षेत्र सर्दियों के सीजन में पर्यटकों से गुलजार हो जाते है। विंटर सीजन अपने शबाव पर है। पर्यटन क्षेत्रों में अब सैर सपाटा करने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। मध्यप्रदेश में अनेक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं जो स्थानीय पर्यटकों के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

जानकारी अनुसार विकासखंड निवास में भी अनेक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो चहुओर प्रसिद्ध है, जहां साल भर लोग सैर सपाटे के लिए पहुंचते है। विगत दिवस फ्रांस के कुछ पर्यटक भ्रमण के दौरान निवास नगर पहुंचे। ये विदेशी पर्यटक बाइक से मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए निकले है। फ्रांस के पर्यटक बाइक राइडिंग करते हुए पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रहे है।

गाइड नरेन्द्र सिंह ने बताया कि फ्रांस से कुछ पर्यटक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने भारत पहुंचे है। फ्रांस के पर्यटक युगल जीन क्रिस्टोफे, ओरियन, डेनियल भ्रमण पर आए है। ये सभी पर्यटक गाइड नरेन्द्र सिंह के साथ पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए राजस्थान के जयपुर पहुंचे। जिसके बाद ये सभी फ्रांस के पर्यटक बाइक से ही लगभग 1500 किलोमीटर की निवास पहुंचते तक कर चुके है।

गाइड नरेन्द्र ने बताया कि बाइक से यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का लुफ्त उठाने के बाद निवास होते हुए बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान जा रहे थे। जहां निवास में अल्प प्रवास में रूके। यहां निवास में स्थानीय समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे से मुलाकात हुई। समाजसेवी श्री चौकसे से चर्चा के दौरान फ्रांस के पर्यटकों ने बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश की संस्कृति और यहां के लोगों का पर्यटकों के प्रति सम्मान करते है, जो अच्छा लगा। मप्र के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से उन्हें लगाव सा हो गया है। जिसके कारण वे दो से तीन बार यहां आ चुके हैं।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


Leave a Comment