जादूगर जिले में करेंगा टीबी अभियान का प्रचार प्रसार
- टीबी अभियान के तहत 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर का शुभारम्भ
- नि:क्षय वाहन को किया रवाना, छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
मंडला महावीर न्यूज 29. भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त कराने का संकल्प लिया गया है, जिसमें मंडला जिला भी अपनी सहभागिता निभा रहा है। जिला मंडला को टीबी मुक्त बनाने जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे है। जिससे जिला टीबी मुक्त हो सके। टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर की शुरूआत शनिवार को जिला योजना भवन से नि:क्षय वाहन को हरी झंडी दिखा कर की गई। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जयदत्त झा सांसद प्रतिनिधि, मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ श्रेयांश कूमट, सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, डीएचओ डॉ. डीके मरकाम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायके झारिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()
जानकारी अनुसार इस अभियान के तहत 100 दिवस में उच्च जोखिम वाले जनसंख्या समूह जिसमें मधुमेह के रोगी, पीएलएचआईव्ही, धूम्रपान, कुपोषण, पुराने क्षय रोगी एवं उनके संपर्क वाले व्यक्ति, विभिन्न उद्योगिक ईकाईयों एवं खदानों में कार्यरत श्रमिकों, जेल के कैदियों, वृद्धाश्रम, अनाथालय, छात्रावास में शत प्रतिशत टीबी स्क्रीनिंग, जॉच एवं उपचार किया जाएगा। अभियान के दौरान 100 दिवस में टीबी बीमारी के प्रति समस्त धार्मिक, सांस्कृतिक, जनप्रतिनिधियों की सभाओं, राष्ट्रीय महापर्वो एवं जिले के समस्त विभागों की सहभागिता के साथ टीबी स्क्रीनिंग जॉच, उपचार एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिससे जिले को टीबी मुक्त किया जा सके।
जादूगर करेगा टीबी का प्रचार प्रसार
गीली गीली छू बोलते ही खाली थैली से फूलों की माला निकल आई और नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा को पहनाई। इसके बाद सफेद कागज को मोड़कर 500 रूपए के नोट में बदल दिया। एक प्लास्टिक की बॉल को कपड़े में रखकर गायब कर दिया और एक कपड़े की दूसरी थैली से निकाल कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। जादूगर जादू दिखाते हुए टीबी के प्रचार प्रसार के लिए बनाए गए एक बैनर को एक थैली से जादू द्वारा निकालकर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को अचंभित कर दिया। यहीं जादूगर जिले के हर गांव में जाकर लोगों को जादू की कला द्वारा टीबी रोग के प्रति जागरूक करेंगा। टीबी बीमारी के लक्षण, बचाव की जानकारी से हर एक व्यक्ति को अवगत कराएगा।
टीबी मरीजों को दिए फूड बास्केट
बताया गया कि आयोजित 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर कार्यक्रम में विभिन्न धर्मो के गुरूओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही टीबी चैम्पियन, नि:क्षय मित्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर टीबी मरीजों को फूड बास्केट भी वितरित किये गए। एएनएम छात्राओं द्वारा 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर की जागरूकता रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम के अंत में टीबी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रैली योजना भवन से निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए जिला अस्पताल में समाप्त हुई।
दिलाई शपथ, नि:क्षय वाहन को किया रवाना
जिला योजना भवन में आयोजित 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों समेत धर्म गुरूओं को टीबी शपथ दिलाकर जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने का संकल्प नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा द्वारा दिलाया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर ने बताया कि आयोजित होने वाले 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर में सभी की सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। 100 दिवसीय शिविर की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नि:क्षय वाहन की व्यवस्था भी की है। इस नि:क्षय वाहन के माध्यम से टीबी से संबंधित सभी जांच की जाएगी। जिसमें एक्सरे मशीन, सीबी नॉट मशीन भी उपलब्ध है। शिविर में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी। इस नि:क्षय वाहन को नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जयदत्त झा सांसद प्रतिनिधि, मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ श्रेयांश कूमट, सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, डीएचओ डॉ. डीके मरकाम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायके झारिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इनकी रही सहभागिता
नि:क्षय शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डीपीसी, जिला एमएण्डई अधिकारी, एसटीएस, एसटीएलएस, टीबी, एचआईव्ही एलटी, सहयोगी संस्थाओं में सांई आशीष हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड, पिरामल स्वास्थ्य, डॉक्टर फॉर यू, हिन्दुस्तान वेलनेस, प्रोजक्ट टीआई, प्रोजेक्ट एसएसके के कर्मचारी उपस्थित रहे। अभियान में जीएनएम एवं छात्रावास की छात्राएं भी उपस्थित रही।
- न नाला, ना नदी फिर भी पुलिया बनाने 10 लाख रुपये स्वीकृत
- नियमों को ताक में रख औचित्यहीन पुलिया के लिए राशि कराई स्वीकृत
- पंचायत प्रतिनिधि और ठेकेदार कर रहे शासकीय राशि का दुरूपयोग
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में शासकीय निर्माण कार्यो में हद दर्जे की लापरवाही बरती जाती है। जिसका खामियाजा वहां के वंशिदों को भुगतना पड़ता है। यदि शासन की राशि का सद्उपयोग लोगों को ना मिल सके तो, ऐसे में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे संभव होगा। शासकीय अधिकारी, कर्मचारी शासकीय राशि का ऐसे बंदरबांट करते है कि इसका लाभ तो लोगों को नहीं मिलता, लेकिन यह लाभ उनके हित में जरूर होता है। ऐसे ही अनेक मामले जिले में देखने मिल जाएगे। जहां शासकीय निर्माण कार्यो में जमकर गुणवत्ताविहीन कार्य कर शासकीय राशि की होली खेली जाती है। एक ऐसा ही मामला एक बार फिर वनांचल क्षेत्र विकासखंड मवई की ग्राम पंचायत बसनी का सामने आया है। जहां औचित्यहीन स्थान पर पुलिया निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर राशि भी स्वीकृत करा ली गई है। वहीं क्षेत्र के आसपास ऐसे कई स्थान है, जहां बारिश में आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे स्थानों को छोड़कर स्वयं के लाभ के लिए औचित्यहीन स्थान पर निर्माण कार्य की स्वीकृति कराने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।
जानकारी अनुसार आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड मवई एक बार फिर सुर्खियों में बन गया है। जहां मवई की ग्राम पंचायत बसनी में विगत दिवस ग्राम बसनी के ग्रामीणों ने मवई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को औचित्यहीन स्थान में स्वीकृत पुलिया निर्माण का विरोध दर्ज कराते हुए शिकायत की थी। ग्रामीणों का कहना है कि औचित्यहीन स्थान में 10 लाख रूपए की राशि पुलिया निर्माण कराने के लिए स्वीकृत कराई गई है, जो अनुचित है। इस स्थान पर पुलिया बनाने से किसी को कोई लाभ नहीं मिलेगा। जहां पुल, पुलिया की आवश्यकता है, वहां पंचायत ध्यान नहीं दे रही है। अपने स्वयं के लाभ के लिए पंचायत और ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कराने के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर पुलिया निर्माण स्वीकृत हुआ है, उस स्थान पर ना तो नदी है, ना ही कोई नाला है। बावजूद इसके औचित्यहीन स्थान चुन कर यहां शासकीय खजाने से 10 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराई है। सरपंच द्वारा पुलिया निर्माण के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव भी पास करा लिये है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं लगी। जब जानकारी मिली तब ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य का विरोध किया और इस शासकीय राशि के दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों को पता नहीं प्रस्ताव हो गया पास
बताया गया कि राज्य आयोजना मद अंतर्गत मवई की ग्राम पंचायत बसनी में पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपऐ की राशि स्वीकृत की गई है। पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की जानकारी ग्रामवासियों को बिल्कुल भी नहीं थी। ग्राम सभा में इस निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत कराने प्रस्ताव भी पास हो गया और राशि भी आ गई। वहीं जहां पुलिया निर्माण कराया जाना है, वहां ले आउट भी डाल दिया गया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने सरपंच से इसकी जानकारी पूछी तो सरपंच कहना था कि शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर एफआईआर की धमकी दी गई।
मिली भगत से कराई अनुचित स्वीकृति
ग्रामीणों का कहना है कि मवई के ग्राम पंचायत बसनी में औचित्यहीन पुलिया निर्माण ग्राम पंचायत बसनी के सरपंच, सचिव और संबंधित ठेकेदार द्वारा कराया जाना था। ग्राम के विकास कार्यो की तरफ सरपंच का ध्यान नहीं है। ठेकेदार के साथ सांठगांठ करके शासकीय राशि का बंदरबांट कर रहे है। राज्य आयोजना मद अंतर्गत स्वीकृत राशि करीब 10 लाख रूपए है। इस पुलिया निर्माण में पंचायत के सरपंच, सचिव और ठेकेदार की साठगांठ से नियम, कायदों को ताक में रखकर औचित्यहीन स्थान के लिए पुलिया निर्माण की स्वीकृति कराई गई है।
गबन करने का आरोप
ग्रामीणों के आरोप है कि स्वीकृत हुई 10 लाख रूपए की राशि का संबंधितों द्वारा गबन करने की योजना है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना स्थान देखे संबंधित इंजीनियर द्वारा 10 लाख रूपए राशि का मेनुफेस्टो कैसे तैयार कर लिया गया। जिस स्थान में महज 1 से 2 लाख रुपये में कार्य हो सकता है, वहां 10 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराने का क्या औचित्य है।
इनका कहना है
ठेकेदार के साथ मिलकर सरपंच ने प्रस्ताव पास कराया गया है, पहले भी ग्राम पंचायत के बहुत से कार्य ठेकेदार के द्वारा किए गए है, जो आज भी अधूरे पड़े हुए हैं। ग्राम में होने वाले कार्य ठेकेदारों को नहीं दिया जाना चाहिए।
पुलिया को उचित स्थान पर नहीं बनाया जा रहा है, यदि पुलिया बनाना भी था तो बंजर नाला में बनाना जरूरी था, जहां से स्कूली बच्चों का आना जाना होता है। 10 लाख की पुलिया इस छोटे से स्थान पर बनाना समझ से परे है।
जनपद अध्यक्ष मेडम को इसकी शिकायत की है, जो की इसी क्षेत्र से जनपद सदस्य भी है, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र जाँच कराई जाएगी और ऐसे कार्यो पर रोक भी लगवाया जाएगा। जिससे उचित स्थान पर कार्य हो।
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
- 30 से अधिक यात्री थे सवार, एक युवक की मौत
- मोहगांव थाना के मंडला डिंडौरी मार्ग में गुप्त गंगा अंडियादर के पास हुआ हादसा
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के मोहगांव विकासखंड अंतर्गत मंडला डिंडौरी मार्ग में शनिवार सुबह करीब 11 बजे गुप्त गंगा अंडियादर के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायल यात्रियों को मोहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले जाया गया। जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मंडला जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार मोहगांव थाना क्षेत्र में मंडला डिंडौरी मार्ग में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। यात्री बस खचाखच भरी हुई थी। यात्री बस ग्राम भलवारा से मंडला जा रही थी। इसी दौरान मोहगांव थाना क्षेत्र के गुप्त गंगा अंडियादर के पास सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी खचाखच भरी बस क्र्रमांक एमपी 51 पी 2531 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मोहगांव पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर मोहगांव थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद मची अफरा तफरी
सड़क हादसे में सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी सीएल वर्मा समेत प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया। जहां घायलों की जानकारी लेते हुए तत्काल गंभीर घायलों को मंडला जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। यात्रियों ने बताया कि बस पूरी तरह भरी हुई थी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के दौरान मंडला डिंडौरी मार्ग में जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। हादसे की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
दो दर्जन से अधिक यात्री हुए घयल
बताया गया कि यात्री बस हादसे में गुरुदेव 19 वर्ष पिता भूरा यादव निवासी रमपुरी की मौत हो गई है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि इस हादसे में बस में सवार करीब 33 यात्री घायल हुए है। जिन्हें मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें 4 गंभीर घायलों में प्रमोद सक्सेना निवासी छतरपुर, सुकरती बाई निवासी ग्राम चाबी, रमेश बैरागी 55 वर्ष और चंद्र सिंह 28 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गोल पत्थर समझकर उठा लिया बम, धमाके के बाद चिल्ला उठी महिला
- जंगल में मवेशी चराने गई महिला के हाथ में फटा सूकर मार बम
- निवास थाना क्षेत्र के ग्राम मसूर घुघरी की घटना
- घायल महिला को जबलपुर मेडिकल किया रेफर
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड निवास के ग्राम मसूर घुघरी स्थित जंगल में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक महिला के हाथ में सूकर मार बम फट गया। बम फटने से महिला का हाथ बुरी तरह घायल हो गया। हाथों की अंगुलियां क्षत विक्षत हो गई। तत्काल महिला को निवास स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां गंभीर घायल महिला को जबलपुर मेडिकल रैफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार रेवती बाई मरावी पति इंद्रलाल 38 वर्ष निवासी ग्राम मसूर घुघरी रैयत सुबह करीब दस बजे गांव के मवेशी चराने जंगल गई थी। रेवती के साथ एक अन्य महिला भी थी। जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूकर मार बम छोड़ा गया था, जिसे रेवती समझ नहीं पाई और बम को गोल पत्थर समझ कर उठा लिया, जैसे ही महिला ने बम को उठाया वैसे ही वह हाथ में फट गया। बम फटते ही महिला चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर उसके साथ गई महिला रेवती के पास पहुंची और देखा कि रेवती का हाथ खून से लहूलुहान था। साथी महिला ने इसकी जानकारी तत्काल उसके परिजन को दी। जानकारी मिलते ही परिजनों ने निजी वाहन से घायल महिला को निवास सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महिला को जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। बताया गया कि महिला के बाएं हाथ की दो उंगली पूरी तरह फट गई हैं।
उसरी चराने गई थी महिला
आज भी ग्रामीण अंचलों में उसरी चराने की परंपरा है। जिसमें गांव भर के सभी मवेशियों को एक साथ चराने जंगल लेकर जाया जाता है। जिसे हर दिन कोई एक व्यक्ति न चराकर हर दिन नये – नये लोगों की पारी पालतू मवेशियों को ले जाने की आती है। जिससे बिना किसी धन के हर किसी के मवेशी हर दिन जंगल और चारागाह में चरने जाते हैं। इसी परंपरा को ग्रामीण अंचलों में उसरी कहा जाता है।
अक्सर होते है वन्य जीवों के शिकार की घटनायें
निवास अंचल चारा तरफ घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां वन्य जीवों की मौजूदगी भी है। इन्ही वन्य प्राणियों के शिकार के लिये लोगों द्वारा जंगलों में जाल बिछाया जाता है तो कुछ लोग देशी बम के माध्यम से भी शिकार करते हैं। कुछ किसान अपनी फसलों को सूकर आदि वन्य जीवों से बचाने के लिये भी तार का जाल भी बिछाते है।
वरदान आश्रम में श्री यंत्र पूजा आज
मंडला महावीर न्यूज 29. वरदान आश्रम अंजनिया में आज 18 दिवसीय अन्न पूर्णां व्रत अनुष्ठान का समापन किया जाएगा। संचालक यज्ञाचार्य नीलू महाराज ने बताया कि 18 दिवसीय अन्नपूर्णा व्रत अनुष्ठान प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष माह में किया जाता है। जिसमें शास्त्र अनुसार कलश बनाकर जिसमे पीपल, वट, घृत कुमारी, धान की बाली, पलाश की पत्तियों से पांच पल्लव का निर्माण करके भगवती अन्नपूर्णा का आवाहन किया जाता है, साध्वी कल्पतरु माता जी द्वारा विधि पूर्वक 18 दिनों तक व्रत रखकर माता का पूजन अर्चन किया गया।
अनुष्ठान के अंतर्गत नित्य प्रति माता अन्नपूर्णा माता अक्षत, शिरीष के पुष्प, गुलाब के पुष्प, काजू, किसमिस, बादाम, खारक, मखाना, आंवला, जलेबी, रोरी, सिंघाड़ा, बिल्वपत्र, शमी पत्र आदि पदार्थ से अर्चन किया गया। अनुष्ठान की अवधि में माता 18 दिनों तक व्रत रखती है। जब तक पूजा पूरी नहीं होती तब तक पानी भी ग्रहण नहीं करती हैं। रविवार के दिन इस अनुष्ठान का समापन किया जाएगा। जिसमे प्रात: काल रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके बाद विष्णु भगवान का 108 तुलसी पत्र से अर्चन किया जाएगा। श्री यंत्र का सहस्त्रार्चन कर अन्नपूर्णा के भंडारे का आयोजन होगा।
17 सेवा निवृत्त शिक्षकों का सहायक आयुक्त ने किया सम्मान
मंडला महावीर न्यूज 29. ट्रायवल बेलवेयर टीचर एसोसिएशन के तत्वावधान में सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह रखा गया है। कार्यक्रम में सितंबर, अक्टूबर व नवंबर में सेवा निवृत्त हुए 17 शिक्षकों का सम्मान किया गया। सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर, दिलीप मरावी, महिला विंग सरिता मरावी, वरिष्ठ कार्यकारणी अध्यक्ष नंद किशोर कटारे, प्रकाश सिंगौर, संजू लता सिंगौर, मंगल सिंह पन्द्रे, मालकली मलगाम, आदि उपस्थित रहे। शाल, श्रीफल मोमेंटे पुष्पहार से सम्मानित किया गया। संतोष शुक्ला ने कहा कि अब सेवा निवृत्ति के बाद शिक्षक सिर्फ सम्मान के लिए कार्यालय आएंगे। अन्य किसी प्रकार की समस्या सेवा निवृत्ति के पहले ही दूर कर दी जाएगी।
सीसी सडक़ का भूमिपूजन
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत नैझर के पोषक ग्राम पिपरदौन में 15वें वित्त की राशि से सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कौशल्या मरावी, जनपद सदस्य सेवकराम साहू, सरपंच शशिकला उइके, उपसरपंच इंद्रकली कुलेश, सचिव संतराम परते एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए तैयार अपडेट हो रहा रैन बसेरा
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला चिकित्सालय में स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण करते हुए जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रैन बसेरा परिसर में साफ-सफाई का ध्यान दें। परिसर को हमेशा साफ-सुथरा रखें। कलेक्टर ने कहा कि रेन बसेरा में मरीजों के परिजनों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही रैन बसेरा का नियमित रूप से फॉलोअप करने के साथ-साथ पर्याप्त प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी सरौते सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नवांकुर संस्था ने रुझनी नदी में किया श्रमदान व बोरी बंधान
मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र जनअभियान परिषद मंडला के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी, ब्लॉक समन्वयक संतोष कुमार झारिया के निर्देशन में पोषित सेक्टर क्रमांक 02 पिंडरई की चयनित नवांकुर संस्था जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के द्वारा ग्राम पंचायत छतरवाड़ा की रुझनी नदी के कोहा घाट की साफ-सफाई कर बोरी बंधान किया।
बताया गया कि प्राकृतिक जल स्रोतों को पुनर्जीवन व संरक्षण के लिए बारहमासी पानी की उपलब्धता बनी रहे, जिससे ग्रामीणों को फसलों की सिंचाई, दैनिक उपयोग, पशुओं को वर्ष भर पानी इससे मिलता रहे। जिसके लिए जल संरक्षण करते हुए श्रमदान कर बोरी बंधान किया गया। नदी, नालो के जल स्रोतों को बचाये रखने के लिए नदी को स्वच्छ व निर्मल रखने पर चर्चा की गई। गांव में पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए जन समुदाय को जल-जीवन मिशन के महत्व व पानी को संरक्षित करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पिंडरई से नवांकुर संस्था जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के से सचिव संतोष कुमार भांवरें, कार्यक्रम समन्वयक ईश्वर प्रसाद भाँवरें, प्रहलाद भाँवरें, सुभाष बंशकार, विनय तिवारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति छतरवाड़ा से सचिव प्रेम सिंह धुर्वे, दुर्गेश मर्सकोले, मनीष वरकड़े, विजयकांत वरकड़े, सुजीत मसराम, पटवारी रामकुमार झारिया, समाजसेवी विकास पटेल, जसवंत परते, ग्राम ओहनी से समिति अध्यक्ष ग्यारसी इनवाती, सचिव संगीता मिश्रा, बीएसडब्ल्यू छात्रा संध्या धुर्वे, मासूम धुर्वे, शिवानी, ग्राम की स्वयं सहायता समूहों की दीदी सेवकली परते, रामबाई यादव व ग्राम के समाजसेवियों का सराहनी सहयोग रहा।
रात्रि चौपाल में गांव की समस्याओं का निराकरण हुआ और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिला
- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने किसानों से नरवाई नहीं जलाने की अपील की
- रात्रि चौपाल में नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया
- प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुतर्रा में रात्रि चौपाल लगाई गई
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि गांव की समस्याओं का गांव में ही निराकरण करने और हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित की जा रही है। रात्रि चौपाल में विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा शुक्रवार को ग्राम पुतर्रा जनपद पंचायत नैनपुर में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर रात्रि चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम नैनपुर श्री हुनेंद्र घोरमारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना सामाजिक न्याय विभाग, मनरेगा योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया। राजस्व विभाग के द्वारा बी-1 का वाचन किया गया। आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाए गए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने किसानों को रबी फसल के लिए उर्वरक का उठाव करने के निर्देश दिए। जिससे उर्वरक की जरूरत के समय किसानों को भटकना न पड़े और जिले में किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध किया जा सके।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी शासन की योजनाओं से हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करेंगे। जिससे ग्राम पंचायत पुतर्रा का कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास और उन्नति के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी बनाई जाएगी, जिससे ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल के माध्यम से घर घर तक पेयजल पहुंचाया जाएगा। इससे ग्रामीणजनों को रोजाना शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग के द्वारा भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान के तहत ऑपरेशन क्लीन स्वीप, साइबर क्राइम, हेल्पलाइन, ऑनलाइन गिरफ्तारी के संबंध में बताया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, उपचार, नि:शुल्क दवाईयां वितरण करने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जन आरोग्यम शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जन आरोग्यम शिविरों में स्वास्थ्य की जांच कराए और शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होंने रात्रि चौपाल में बताया कि किसान भाई लोग कृषि उत्पादन के साथ साथ पशुपालन, बकरीपालन मुर्गीपालन या मछली पालन को भी अपनाएं। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके और किसान संपन्न बन सके। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने किसान भाईयों से फसल काटने के बाद नरवाई न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने से भूमि को उपजाऊ बनाने वाले सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। पर्यावरण को नुकसान होता है। भूमि की उर्वरक क्षमता कम होने लगती है। जिससे फसलों का उत्पादन ज्यादा नहीं हो पाता है। इसलिए किसान भाई लोग खेतों में नरवाई को न जलाए।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को साईबर अपराध के बारे में जानकारी दी और इससे बचने तथा धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। उन्होंने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में नागरिकों को नशामुक्त रहने की सलाह दी, जिससे गांव-गांव नशामुक्त बन सके। वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधने और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने को कहा। जिससे यातायात नियमों का पालन हो सके और दुर्घटना की आशंका होने पर आप सुरक्षित बच सकें।
आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम पंचायत पुतर्रा में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के नाम भी बताए और उन्हें लाभान्वित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कड़कनाथ मुर्गीपालन, बकरीपालन, दुग्ध उत्पादन, आचार्य विद्यासागर दुधारू पशु योजना।
उद्यानिकी विभाग के द्वारा सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, पौधों को तैयार करने की विधि के बारे में बताया गया। मत्स्य विभाग के द्वारा मछलीपालन, तालाब निर्माण हेतु अनुदान, मोटरसाईकिल और आईस बॉक्स तालाब से बाजार तक के लिए प्रदाय किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। कृषि विभाग के द्वारा खाद, पोषण, सुरक्षा, बीज, सिचाई, खरीफ एवं रबी फसल में मिलने वाले अनुदान, नलकूप योजना, बीज प्रदर्शन, कस्टम हायरिंग के बारे में जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, एटीएम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी दी गई।
विद्युत विभाग द्वारा, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएम जनमन योजना, उन्नत ग्राम योजना सहित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन, नल कनेक्शन, हेंडपंप की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल सहित शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जॉबकार्ड के मजदूरी दिवस, तालाब निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक नाडेप, प्रधानमंत्री आवास योजना, मछलीपालन, कूप निर्माण, सीसी रोड निर्माण सहित सामुदायिक कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली राशि और अनुदान के बारे में भी जानकारी दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य, गर्भवती माताओं का पंजीयन, टीकाकरण, जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसूति सहायता योजना, टीकाकरण तथा मौसमी बीमारियों से बचाव सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया।
रात्रि चौपाल पुतर्रा में लगाई विकास प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा शुक्रवार को ग्राम पुतर्रा जनपद पंचायत नैनपुर में आयोजित रात्रि चौपाल में विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त प्रदर्शनी सभी ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
रात्रि चौपाल कार्यक्रम में विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी को प्रदर्शित किया गया था। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे नागरिकों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिससे वे शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के बैद्यघाट में साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माँ नर्मदा नदी के जल को स्वच्छ व निर्मल रूप से प्रवाहित करने और तटों को साफ सुथरा रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को सभी अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिकगण नर्मदा नदी के घाटों से कूड़ा करकट हटाकर, साफ सफाई व श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता की समझाईश देते हैं। जिससे कोई भी नागरिक या श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामग्री या पूजन सामग्री को प्रवाहित न करें। नर्मदा नदी के तटों में कूड़ा करकट न डालें। नर्मदा नदी में गंदे कपड़े न धुलें और अनुपयोगी सामाग्री न डालें। नर्मदा नदी के तटों को हमेशा साफ व स्वच्छ रखें।
इस अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि कचरे को इधर उधर न फेककर कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। जिससे नर्मदा नदी के तट साफ सुथरे रहें। इस अवसर पर बैद्यघाट में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर कचरा एकत्रित किया गया और घाट में सीढिय़ों पर जमा मलबा को अलग कर एवं कचरे को संग्रहण कर ट्रेक्टर में भरकर ले जाया गया। बैद्यघाट में पॉलीथीन, प्लास्टिक सामग्री और अन्य कचरों को हटाने की कार्यवाही की गई।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा और पार्षद, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नफाडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी, विकासखंड समन्वयक प्रस्फुटन समिति नवांकुर, संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस अभियान में शामिल होकर बैद्यघाट की साफ सफाई की।
कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीडऩ को रोकने के लिए सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि एकलव्य गुरूकुल कम्प्यूटर सेंटर मण्डला जिला मण्डला में कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीडऩ रोकने और सुरक्षा हेतु जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रोहित बड़कुल के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत शनिवार को जागरूकता सत्र के दौरान पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय के द्वारा डायल 100 का प्रयोग और साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीडऩ से संबंधित अपराधों और उनसे जुड़े कानूनों और अपराधों के बारे में बताया गया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय के द्वारा कार्यस्थल पर पीडि़त महिलाओं के लिये शी.बॉक्स पोर्टल के उपयोग से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यस्थल पर महिलाओं के लिये सुरक्षित वातावरण किस प्रकार बनाया जा सकता है। आंतरिक समिति का गठन अनिवार्य है इसलिये महिलाओं की सुरक्षा हेतु समिति में महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
10 या 10 से अधिक काम करने वाले कर्मचारियों जिसमें महिला शामिल हो तो एक पीठासीन अधिकारी, 2 सदस्य कर्मचारियों में से ही जो महिलाओं के हितों के प्रति सामाजिक कार्य का अनुभव रखते हों और एक सदस्य गैर सरकारी संगठन का बाहरी व्यक्ति हो सकता है। जहां पर आंतरिक समिति का गठन 10 से कम कर्मचारी होने के कारण नही किया जा सकता वहां स्थानीय समिति के द्वारा शिकायत दर्ज की जा सकती है। घरेलू कर्मकार के मामले में स्थानीय समिति मामला दर्ज करने पर 7 दिनों के भीतर पुलिस को शिकायत भेजेगी जो लिखित में होगा। घटना की तारिख से 3 माह के अंदर शिकायत दर्ज किया जाना आवश्यक है। इस संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता का ध्यान रखा जाता है। उक्त शी.बॉक्स अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही को विस्तार से जागरूकता सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी एवं सेंटर के संचालक मनीष मरावी और शिक्षक जागेश्वर मर्सकोले उपस्थित रहे।