शर्मसार घटना, नि:क्षय शिविर, हादसे, कार्यक्रम, सजा के साथ महत्वपूर्ण खबरें

शर्मसार घटना, नि:क्षय शिविर, हादसे, कार्यक्रम, सजा के साथ महत्वपूर्ण खबरें

टीबी लाइलाज बीमारी नहीं, अब इलाज संभव

  • जिले को टीबी मुक्त बनाने आज से शुरू होगा 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर

मंडला महावीर न्यूज 29. क्षय यानि टीबी रोग अब लाइलाज बीमारी नहीं है, टीबी का इलाज होता है, टीबी से डरने की किसी को भी जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है जिसमें मंडला जिला भी अपनी सहभागिता निभा रहा है। भारत और जिला मंडला को टीबी मुक्त बनाने जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे है। जिससे जिला टीबी मुक्त हो सके। टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर की शुरूआत आज सात दिसंबर से की जाएगी। जिसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें इस 100 दिवसीय शिविर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2018 में देश को टीबी (क्षय रोग) से मुक्त कराने का संकल्प लिया था। लोगों की जिंदगी बचाने प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस अभियान में सहभागिता कर हम सब उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। सभी की सक्रिय सहभागिता से कोई भी प्रभावित व्यक्ति टीबी की जांच और इलाज से वंचित नहीं है। टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, टीबी का इलाज है और टीबी से डरने की जरूरत नहीं है। टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी समेत स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बताया कि हम सब सक्रियता के साथ इस अभियान में भागीदारी करें। हमारे आसपास कोई भी टीबी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति हो तो उसे इस अभियान का हिस्सा अवश्य बनाएं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों का जीवन बचाने के लिए शुरू किये गए इस 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर में जिले का प्रत्येक व्यक्ति एक कार्यकर्ता है। हम सब मिलकर टीबी से प्रभावित व्यक्तियों को इस रोग से मुक्त कराने का प्रयास करें। सबके प्रयासों से देश को टीबी मुक्त कर, प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करने में निश्चित ही सफलता मिलेगी।

एसटीएस देवेन्द्र साहू ने आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी और स्वास्थ्य कर्मचारी को 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के आयोजन से संबंधित जानकारी को विस्तार से बताया। श्री साहू ने बताया कि आयुष्मान आरोग्यम मंदिर के अंतर्गत आने वाले सभी उच्च जोखिम वाले मरीज जो पूर्व में टीबी रोग से ग्रसित हुए हो, परिवार में कोई टीबी का मरीज हो, डायबिटीज मरीज, एचआईवी पीडि़त, कुपोषित मरीज और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जानी है। जिसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस फाइडिंग के तहत ग्रामों में मैदानी स्तर पर सर्वे कार्य आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

कार्यशाला में आगे बताया कि आयोजित 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर में आयुष्मान आरोम्यम मंदिर स्वास्थ्य संस्था के माध्यम से नि:क्षय शिविर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर में आप सभी आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी और सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर समेत अन्य मैदानी स्वास्थ्य अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिसमें सभी मिलकर इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को खोज कर लगने वाले शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। जहां संभावित और पीडि़त व्यक्तियों की जांच कर उसका उपचार शुरू किया जाएगा। जिससे वह पीडि़त व्यक्ति जल्द से जल्द इस बीमारी से मुक्त हो सके।

कैम्प स्थल में जाएगी टीबी वैन, होगी शिविर में जांच 

एसटीएस देवेन्द्र साहू ने बताया कि आयोजित होने वाले 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर में सभी की सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। आयोजित होने वाले इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीबी वैन की उपलब्धता कराई गई है। इस वैन में टीबी से संबंधित सभी जांच की जाएगी। जिसमें एक्सरे मशीन, सीबी नॉट मशीन भी उपलब्ध रहेगी। जहां आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी।

मरीजो की होगी स्क्रीनिंग 

जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा शिविर में आने वाले सभी उच्च जोखिम वाले मरीजों की स्क्रीनिंग, टीबी के लक्षणों में की जाएगी। लक्षण मिलने पर इन मरीजों की टीबी जांच कर संपूर्ण काउंसलिंग कर जांच कराई जाएगी। जिसके बाद इन मरीजों का उपचार शुरू किया जाएगा और उनका फालोअप लिया जाएगा। जिससे पीडि़त मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सके।


नवजात शिशु को रोता बिलखता खुले आसमान के नीचे छोड़ गई माँ

  • मानवता हुई शर्मसार, नैनपुर के ग्राम सालीवाड़ा की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना शुक्रवार अल सुबह सामने आई, जहां एक माँ ने नवजात शिशु को रोता बिलखता खुले आसमान के नीचे छोड़कर चली गई। मामला नैनपुर विकासखंड के ग्राम सालीवाड़ा की है। जहां एक नवजात शिशु को मार्ग किनारे छोड़ दिया गया।

जानकारी अनुसार थाना नैनपुर क्षेत्र के ग्राम सालीवाड़ा में शुक्रवार अल सुबह मार्ग किनारे किसी व्यक्ति ने नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सुबह 4 बजकर 20 मिनट बजे पुलिस को सूचना दी कि मार्ग किनारे एक नवजात शिशु पड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल नैनपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक उत्तम कुर्वेती एवं पायलट प्रदीप ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को संरक्षण में लिया। नवजात को तत्काल एफआरव्ही वाहन से ले जाकर नैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चाइल्ड वार्ड में नवजात बच्ची का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की हालत ठीक नहीं थी। ब्लडिंग हो रही थी उपचार के बाद नवजात स्वस्थ्य है।


राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना 

बताया गया कि मार्ग के किनारे सुबह करीब 4-5 बजे के बीच किसी बच्चे के रोने की आवाज सुबह घूमने निकले लोगों को सुनाई दी। जिसकी सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने साफ-सफाई कर जरूरी उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि नवजात कपड़ों में लिपटी हुई थी शरीर में खून लगा हुआ था जिससे नावजात का जन्म सुबह ही होना माना जा रहा है। खुले मैदान में छोड़ दिए जाने से नवजात जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही। समय पर पुलिस मदद मिल जाने से नवजात सुरक्षित है।

मामला दर्ज कर विवेचना की शुरू 

नैनपुर बीएमओ डॉ. राजीव चावला ने बताया कि करीब 5-6 घंटे पूर्व जन्मी बच्ची अस्पताल लाई गई थी। नवजात बच्ची खुले में थी। इसके साथ ही जन्म के समय कुछ पानी अंदर चला गया है। अस्पताल में बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं आगे के उपचार के लिए बच्ची को जिला अस्पताल रेफर करने की बात कहीं गई। बताया गया कि सालीवाड़ा गांव में सड़क के किनारे मिली नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही 93 बीएनएचएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


तीन हादसों में दो घायल, दो की मौत

  • तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर खेत में घुसी
  • दो घायल, एक गंभीर घायल मंडला रैफर
  • नारायणगंज के पोतला और फड़की रैयत के बीच हुआ हादसा

मंडला महावीर न्यूज 29. तेज रफ्तार वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। बेलगाम भागते दो पहिया और चौपहिया वाहन आए दिन हादसे का शिकार हो रहे है। इन हादसों में लोग असमय ही मौत के शिकार हो जाते है। हो रहे हादसों से लोग सबक भी नहीं ले रहे है, ना ही यातायात नियमों का पालन कर रहे है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम नहीं हो पा रहा है। इन तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने सख्ती बरतने की जरूरत है। जिससे सड़क हादसों को रोका जा सके।

जानकारी अनुसार नारायणगंज के ग्राम पोतला और फड़की रैयत के बीच एक तेज रफ्तार बाईक सवार हादसे का शिकार हो गए। बाईक में दो युवक फड़की रैयत निवासी सेवा राम सैयाम पिता छबी लाल सैयाम 20 और उसका साथी युवक सवार थे। दोनों युवक ग्राम पोतला किसी काम से गए हुए थे। यहां से वापस अपने ग्राम फड़की रैयत लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।

बताया गया कि बाईक सवार युवक तेज रफ्तार में बाईक चला रहे थे। तेज रफ्तार में बाईक होने के कारण बाईक अनियंत्रित हो गई और ग्राम पोतला और फड़की के बीच एक खेत में जा घुसी। हादसे में सेवाराम का साथ बाईक चला रहा था, जो इस हादसे में गंभीर घायल हो गया। उसका पैर फैक्चर हो गया और सेवाराम को पूरे शरीर में चोटे आई। घायल सेवाराम और उसके साथी को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए लाया गया। जहां सेवाराम का उपचार किया गया और उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद मंडला जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।


पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाईक, मौके पर युवक की मौत

  • घुघरी से सलवाह मार्ग में बर्राटोला के पास हुआ हादसा

मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी ग्राम पंचायत के बर्राटोला में पेट्रोल पंप के आगे घुघरी से सलवाह की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार सुकल सिंह ताराम पिता पिता लच्छू ताराम 31 वर्ष बिजोरा पाटन निवासी एक हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि बाईक सवार युवक सुकल सिंह अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था। इसी दौरान बर्राटोला के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा गई।

बताया गया कि युवक तेज रफ्तार में जा रहा था, जिसके कारण युवक की बाईक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से तेज रफ्तार में टकरा गई। जिसके कारण बाईक सवार सुकल सिंह की घटना स्थल में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी घुघरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर घुघरी थाने से थाना प्रभारी मनोज गौतम और स्टाफ पहुंचे। मर्ग कायम कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मंडला महावीर न्यूज 29. बम्हनी थाना के अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 7 से 8 के बीच ग्राम मानेगांव निवासी प्रकाश ठाकुर (41) अपने ग्राम वापस लौट रहा था। पीपरदोन के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने जोर दार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जैसे ही लोगों को पता चला लोगों ने चौकी पंदीवारा में इसकी सूचना दी और चौकी से जब स्टाफ पहुंच तब घायल को बम्हनी बंजर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है मार्ग में तेज रफ्तार से वाहन दौड़ते हैं। जिससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है। इसके पूर्व भी हादसे में लोगों की जान जा चुकी है। जिसपर लगाम लगाने की जरूरत है।


चिहिन्त मामला

  • नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को आजीवन
  • चार हजार रूपए के अर्थदण्ड से भी किया दण्डित

मंडला महावीर न्यूज 29. नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी मुकेश दास उर्फ छोटे गायकवाल पिता मुन्नेदास 24 वर्ष, निवासी ग्राम इंद्रा कालोनी सिझौरा मंडला को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय मंडला द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास और चार हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
जानकारी अनुसार थाना बिछिया में पदस्थ उपनिरीक्षक किरण बट्टी को विगत 18 फरवरी 2022 को सीएचसी बिछिया से ममो के माध्यम से सूचना मिलने पर सीएचसी बिछिया पहुंची। जहां अभियोक्त्री की मां से पूछताछ की, जिसमें अभियोक्त्री की मां ने बताया कि उसके पति की तीन साल पहले मृत्यु हो गई है। उसकी तीन लड़किया है, अभियोक्त्री 05 वर्ष की है। 18 फरवरी 2022 को अभियोक्त्री उसके साथ बकरी चराकर वापस आई और शाम करीब 05 बजे खेलेने अभियुक्त छोटू उर्फ मुकेश गायकवाल के घर चली गई।

अभियोक्त्री की मां ने बताया कि उसकी बेटी करीब 05.30 बजे रोते-रोते घर आई और घटना क्रम बताया। छोटू चाचा ने मुझे पकड़कर गलत काम (बलात्कार) किया है। दर्द हो रहा है इसके बाद अभियोक्त्री की मां ने देखा कि अभियोक्त्री के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था, जिसके बाद अभियोक्त्री की मां ने घटना की बात आसपास के लोगो को बताई और 100 नंबर में फोन लगाया। अभियोक्त्री की मां की रिपोर्ट पर अभियुक्त के विरूद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। संपूर्ण विवेचना के बाद अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बताया गया कि मामले में विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुयें विचारण के बाद विशेष न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय जिला मंडला द्वारा आरोपी मुकेश दास उर्फ छोटे गायकवाल पिता मुन्नेदास 24 वर्ष, निवासी ग्राम इंद्रा कालोनी सिझौरा मंडला को दोषी पाते हुये आजीवन कारावास के साथ चार हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से अभियोजन संचालन अपर लोक अभियोजक सौरभ दुबे द्वारा किया गया।


पेसा एक्ट कार्यो की उपलब्धियों के साथ बताई आने वाली समस्या

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से जनजातीय विषय पर पेसा एक्ट जिला समन्वयक ने की चर्चा

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के पेसा एक्ट जिला समन्वयक सोमेंद्र कुमार कुशराम अनुसूचित जनजाति आयोग कार्यालय नई दिल्ली पहुंच कर अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से मुलाकात कर जिले में चल रहे पेसा एक्ट योजना पर विस्तार से चर्चा की।

जिला समन्वयक सोमेन्द्र ने बताया कि पेसा एक्ट अधिनियम अंतर्गत संचालित पेसा कार्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर्य से साझा किया। उन्हें पेसा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि मंडला जिला में पेसा एक्ट ग्राम सभा के गठन, पैसा एक्ट का उद्देश्य जल, जंगल जमीन और सदियों से चली आ रही रूढ़ी प्रथा, संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा करने के लिए जमीनी स्तर पर विकासखंड समन्वयक एवं मोबिइलाइजर द्वारा कार्य किया जा रहा है।

जिले में संचालित पेसा एक्ट के तहत कार्यो की उपलब्धियों को अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य एवं उनके सचिव प्रकाश उईके के समक्ष रखा गया। इसके साथ ही वन अधिकार कानून, नवीन ग्राम सभा, पेसा एक्ट एवं जनजातीय क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उनके समक्ष जिले में पेसा एक्ट के तहत किये गए कार्यो की उपलब्धियों रखते हुए इसके क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया।


एड्स जागरुकता आयोजनों का पुरस्कार वितरण

मंडला महावीर न्यूज 29.  शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय मंडला मप्र में प्राचार्य प्रो डॉ शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन व संरक्षण में तथा विजया श्याम के संयोजन में रेड रिबन क्लब के माध्यम से आयोजित एड्स जागरुकता कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। डॉ आराधना दुबे, डीके रोहितास व डॉ कोमल चंद्रौल ने भी बचाव के संदेश दिए।

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे ने कहा कि चेतना में ही सुरक्षा है और लापरवाही में रोगग्रस्तता है। उन्होंने सविस्तार तथ्यों का प्रस्तुतिकरण किया और जागरूकता की श्रंखला बनाकर इस भयावहता से बचाव की बात कही। स्लोगन, पेंटिंग, निबंध, भाषण आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


आदर्श ग्राम मछरिया में बना 365 बोरियों का बोरी बंधान

मंडला महावीर न्यूज 29.  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के तत्वावधान में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मछरिया ग्राम पंचायत बढार में प्रस्फुटन समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 365 बोरियों का बोरी बंधान किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जल ही जीवन है पानी सबसे जरूरी और जीवन रक्षक प्राकृतिक संसाधन है। यह धरती द्वारा इंसानों को दिया गया सबसे कीमती तोहफ़ा है। पानी इंसानों के लिए महत्वपूर्ण है और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए जरूरी है।

भगवान ने हमें भरपूर पानी दिया है, लेकिन इसका सिर्फ एक छोटा हिस्सा ही सुरक्षित पीने योग्य पानी है, और इसीलिए हमें पानी बचाने के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इस दौरान विकास खण्ड समन्वयक संतोष कुमार झारिया, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मडईजर के अध्यक्ष सुकरत पन्द्रो, परामर्शदाता आशीष नामदेव, ग्राम पंचायत सचिव महेश धुर्वे, ग्राम पंचायत मोबेलाईजर उमा भारती कुरवेती, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मछरिया के पदाधिकारी एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।


समान्य सभा की बैठक में आर्थिक संशाधन प्रशस्त करने लिए गए निर्णय

  • विधायक नारायण सिंह पट्टा की उपस्थिति में हुई बैठक

मंडला महावीर न्यूज 29.   नगर परिषद के सभा कक्ष में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राम सिंह ओड़ाली के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष चित्रा धुर्वे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 59 के आधीन बैठक की अध्यक्षता रानू रणधीर सिंह राजपूत ने की। इस अवसर पर विधान सभा बिछिया के विधायक नारायण सिंह पट्टा की उपस्थित में प्रमुख रूप से निकाय की आर्थिक स्थिति को दष्टिगत रखते हुये निकाय के आय प्राप्त के स्त्रोत की समीक्षा करते हुये राजस्व वसूली एवं निकाय मद से नवीन दुकानो का निर्माण कार्य बाजार क्षेत्र बिछिया में किया जा रहा हैं। जिसके तहत नीलामी प्रक्रिया की औचारिकताएं पूर्ण करते हुये निकाय की आर्थिक स्थिति को सुुदृण बनाए जाने पर एवं निकाय की राजस्व वसूली के लिए निकाय के कर्मचारियेां को निर्देशित किया गया। निकाय क्षेत्रांतर्गत निरंतर निकाय की शासकीय रिक्त भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के द्वारा कब्जा किया जा रहा जिसके अंतर्गत 8 स्थानों को चिन्हित किया गया और सर्वसम्मति से रिक्त शासकीय भूमियों को कब्जा मुक्त करते हुये राजस्व विभाग से निकाय के अधिपत्य में किए जाने के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।

अपूर्ण कार्य पर ठेकेदार को नोटिस देने का निर्णय 

निकाय के चल रहे निर्माण कार्यो में ठेकेदारों के द्वारा कार्य आरंभ एवं अपूर्ण कार्यो को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए अध्यक्ष द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही ठेकेदारों को नोटिस तलब करने के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया जिससे निकाय क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य रोड नाली विकास कार्य पूर्ण हो सके इस प्रकार विविध निर्धारित एजेडो में चर्चा की गई उक्त बैठक में पार्षद प्यारे लाल कोराम, त्रिवेणी तेकाम, विकास गवले, रजनी मरावी, चेतना राजपूत, नरेश कल्लू कसार, नारायणी साहू, पूनम रजक, शशिकांत श्रीवास्तव, हर्षलता श्रीवास, नरेन्द्र उइके, बैठक का संचालन एवं विविध एजेंडों से परिषद को एचआर कुरैशी उपयंत्री के द्वारा अवगत कराया गया साथ ही प्रस्ताव लिपकीय कार्य घनश्याम चौहान के द्वारा संपादित किया गया हैं। बैठक में वार्ड क्रमांक 6 के नागरिकों ने पेयजल की समस्या के लिए परिषद के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसका त्वरित समाधान पूर्ण निराकरण करते हुए आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार अन्य शिकायतों का निराकरण परिषद के समक्ष रखे गए। जिसका निराकरण परिषद की सर्व सम्मति से किया गया हैं। बैठक में प्रभारी कर्मचारी अशोक यादव, प्रसन्न यादव, संजय सरोते, नारायण सिंह परते, सौरभ भारतीया, अवन बिसेन, दीपक रजक, मनोज निगम व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


बाबा साहेब डॉ बीआर अम्बेडकर का 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस मंडला एवं नैनपुर में मनाया  

मंडला महावीर न्यूज 29.  शुक्रवार को मंडला एवं नैनपुर में भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता डॉ बीआर अम्बेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय में सुबह 9 बजे डॉ अम्बेडकर चौक प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उनकी आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना त्रिशरण पंचषील पाठ कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।

महासचिव शरद मेश्राम ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शिक्षाओं और समता समानता न्याय बंधुत्व के अनुसार समाज के निर्माण की बात रखी। इसके बाद 2 मिनट का सामुहिक मौन रखा गया। अध्यक्ष बीएसआई आरके मंडाले ने सभी उपस्थित उपासकों एवं उपासिकाओ का आभार व्यक्त किया। इसके बाद शाम 6 बजे अम्बेडकर चौक में केंडल श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष अमरसिंह झारिया, दी बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के प्रदेश सचिव दिलीप सोमकुंवर, अध्यक्ष राजकुमार मंडावे, महासचिव शरद मेश्राम, पूर्व अध्यक्ष एसव्ही चव्हाण, अज्जाक्स अध्यक्ष गजराज मरावी, मेहरचंद बघेल, दीपक प्रकाश बौद्ध, पूनम बौद्ध, भीमराव बांगरे, एसके बंसोड, वीरेन्द्र पाटिल आदि की उपस्थिति रही।


अभाविप नैनपुर ने मनाया सामाजिक समरसता दिवस

  • हमे अपना जीवन सामाजिक समरसता के साथ निर्वहन करना चाहिए

मंडला महावीर न्यूज 29.  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई नैनपुर द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर एवं उत्कृष्ट उमावि नैनपुर में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अभाविप मंडला विभाग संगठन मंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामाधार सिंह बैंस उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का संविधान में लिखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है बाबा साहेब ने अपना जीवन बहुत ही कठिन परिस्थितियों में गुजर एवं अनेक विसंगतियों को झेला इसके पश्चात भी उन्होंने हार ना मानते हुए शिक्षा ग्रहण करी और आज पूरे विश्व में उनका नाम प्रख्यात है। उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा हस्तलिखित संविधान जो कि भारत का संविधान है। उसे लिखा उन्होंने अनेक डिग्रियां हासिल की एवं समाज में फैल रही विसंगतियों को दूर करने के लिए सतत प्रयत्न किया एवं समाज में समरसता स्थापित करने के नए आयाम समाज को दिए। अंत में वंदे मातरम गीत के पश्चात कार्यक्रम का विधि वत समापन किया गया।


गजेन्द्र इंटरनेशनल एथनोफार्माकोलाजी एंड ट्रेडिशनल हीलर्स कॉन्क्लेव के कन्वीनर बने

मंडला महावीर न्यूज 29.  अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला मंड़ला के गजेन्द्र ने मंडला जिले का नाम एक बार फिर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गजेन्द्र को दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2024 के एसोसिएट इवेंट इंटरनेशनल एथनोफार्माकोलाजी एंड ट्रेडिशनल हीलर्स कॉन्क्लेव का कन्वीनर मनोनीत किया गया है। कॉन्क्लेव के सत्र कंजर्वेशन, प्रमोशन एंड डेवलमेंट ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स बेस्ड ऑन ट्रेडिशनल नॉलेज में गजेन्द्र पेनल मेम्बर रहेंगे।

बताया गया कि दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन वल्र्ड आयुर्वेद फाउंडेशन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयुर्वेद का महाकुंभ कहा जाने वाले यह आयोजन 16 सिनेरजेस्टिक सब थीम्स और एंसिलरी इवेंट्स के साथ आयुर्वेद का सबसे बड़ा इवेंट है।

उत्तराखंड राज्य के देहरादून के परेड ग्राउंड में 12 से 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में 54 देशों से पांच हजार से ज्यादा डेलिगेट्स, 500 इंटरनेशनल डेलिगेट्स शामिल होंगे। दसवें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में एक हजार से ज्यादा ओरल प्रेजेंटेशन, दो हजार से ज्यादा पोस्टर प्रेजेंटेशन और 9 थीम पर 9 प्लेनरी सत्र आयोजित किये जाएंगे।


विकलांग वृद्ध महिला के वर्षों पुराने कब्जे पर चला दिया बुलडोजर

  • पीडि़ता ने पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर उसमें अनाधिकृत रूप से कब्जा कर निजी उपयोग अतिक्रमणकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में सैकड़ों अतिक्रमण ऐसे भी है, जिन पर कार्रवाई करने में स्थानीय प्रशासन पीछे है। जिसके कारण अतिक्रमणकारियों के हौसलें बुलंद है। एक ऐसा ही मामला जिले के घुघरी विकासखंड के ग्राम खोड़ाखुदरा में सामने आया है, जहां एक 70 वर्षीय महिला की वर्षो से काजिब जमीन पर उनके ही रिश्तेदारों ने अतिक्रमण करने की लालच में बुलडोजर चलवा दिया।

जानकारी अनुसार घुघरी तहसील के ग्राम खोड़ाखुदरा की निवासी निर्मला बाई बंदरिया ने कलेक्टर एवं एडीशनल एसपी से शिकायत की है। जिसमें बताया कि उसके भाई जो शिक्षक हैं एवं भाभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। जिनके कहने पर उसकी 50 वर्षों से काबिज जमीन पर बगैर पूर्व सूचना व नोटिस के बलपूर्वक अभद्रता करते हुए बुलडोजर चला दिया गया।

इस दौरान पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि मौके पर मौजूद अनेक ग्रामों के पटवारी, आरआई, कोटवार एवं घुघरी पुलिस द्वारा गाली गलौच करते हुए अभद्रता की गई है। अब इस घटना को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। एक विकलांग असहाय महिला के विरूद्ध प्रशासन का इतना संख्या बल एकत्रित होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

बताया गया कि जिनकी शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है उन पर आरोप है कि वो स्वयं खसरा नंबर 650 की शासकीय भूमि पहाड़ चट्टान में कब्जा किए हुए है जिससे लोगों का आना जाना बाधित हो रहा है और साथ में सार्वजनिक शासकीय बोर में कब्जा कर मोटर लगाकर अकेले पानी का उपयोग किया जा रहा है। यहॉ से किसी को पीने के लिए पानी नहीं मिलता। इस विषय की शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं ये बड़ा सवाल है।


केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि सभी विद्यालय में खेलकूद के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस होता है, जब हम पढ़ाई की चिंताओं को भूलकर खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेते हैं। हमें खेल भावनाओं के साथ खेलते हुए खेल गतिविधियों को बढ़ाना है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा शुक्रवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके उलाड़ी, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र छात्राएं सहित अभिभावकगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आगमन पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्वलित और झंडा पहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कलेक्टर सोमेश ने कहा कि विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता इस बात का परिचायक है कि हम खेलकूद के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। हम पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद संगीत और भी क्षेत्र में अपना केरियर बना सकते हैं। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरुस्कृत किया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मुख्य अतिथि का आगमन, वेलकम बाय कलर पार्टी, लाइटिंग ऑफ लैंप, सरस्वती वंदना, ग्रीन वेलकम, वेलकम एड्रेस बाय द प्रिंसिपल, वेलकम सांग, टॉर्च रिले, मार्च पास्ट, जुंबा, योगा, कराते और स्पोर्ट इवेंट के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।


सभापति, एससी/एसटी कल्याण समिति, लोकसभा एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरान कार्यक्रम

मंडला महावीर न्यूज 29. . सभापति, एससी/एसटी कल्याण समिति, लोकसभा एवं सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का 7 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजे रामनगर मंडला आएंगे और बैगा समाज के बैठक में शामिल होंगे। श्री कुलस्ते शाम 5 बजे रामनगर से मंडला के प्रस्थान करेंगे तथा शाम 5:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम मंडला में शामिल होंगे। श्री फग्गन सिंह कुलस्ते शाम 6:30 बजे मंडला से जेवरा के प्रस्थान करेंगे।


आज 9 पंचायतों में लगेंगे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में आज 7 दिसंबर शनिवार को 9 ग्राम पंचायतों में ” आरोग्यम मण्डला ” जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को 4 विकासखंडों के चिन्हित ग्राम पंचायतों में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड मंडला में ग्राम पंचायत बरगवां, खारी और पौंड़ी महाराजपुर में शिविर लगाए जाएंगे। विकासखंड बिछिया में ग्राम पंचायत घोंट, नरेनीमाल और अंजनिया, विकासखंड घुघरी में ग्राम पंचायत डुंडादेई, विकासखंड मवई में ग्राम पंचायत घोंटा और पिपरी रैयत में शिविर लगाए जाएंगे।


आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय आईटीआई रसैयादौना ग्राम आमानाला जिला मण्डला में आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन दिनों “हम होंगे कामयाब” कार्यक्रम कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में लगातार जिले में सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप निरीक्षक पुष्पा इनवाती द्वारा आपतकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन, 1930 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन के नंबर को छात्र/छात्राओं को नोट करवाया। तत्पश्चात् प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा हेल्पलाइन नंबरों को क्यों लिखवाया जा रहा है और उनका प्रयोग किन परिस्थितियों में कब किया जाये ये समझाया गया।

इसके पश्चात् पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई।
साईबर क्राईम के प्रकार, उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें सोशल मीडिया में अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने और अपने यूजर आई.डी., पासवर्ड एवं ओ.टी.पी. किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा सतर्क रहकर किसी भी आपात स्थिति से जूझने के लिये दिये गये नंबरों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। छात्र/छात्राओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। उक्त कार्यक्रम में आई.टी.आई. प्राचार्य आर.एस. वरकड़े, टी.ओ. अंकित मिश्रा, शरद ककोडिय़ा, वैशाली कामड़े एवं वन स्टॉप सेंटर से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता आरती वरकड़े और हरिशंकर कछवाहा उपस्थित रहे।


स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत नगरपालिका परिषद की आईईसी टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

मंडला महावीर न्यूज 29. स्वच्छ् सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत नगरपालिका परिषद मण्डला की आईईसी टीम द्वारा व्यावसायिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग प्रदाय करने हेतु जागरूक किया जा रहा है एवं गीले कचरे से अपने ही घर में मटका विधि से खाद बनाने के लिए अभियान चलाया गया। नागरिकों को कैसे कचरे से खाद बनाने की जानकारी दी गई और समझाईश देते हुये बताया गया कि घरों से निकलने वाले गीले कचरे से मटका विधि से खाद बनाई जा सकती है।

साथ ही कचरे को मुख्य मार्ग, चौराहा एवं अपने अपने घरों के आस-पास में न फैकने की समझाईश दी गई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जारी दी कि नगरीय क्षेत्रांतर्गत विद्यालयों में आईईसी टीम द्वारा स्वच्छता पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। साथ ही छात्र/छात्राओं ने स्कूल परिसर एवं नगर को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।


कलेक्टर को लेपल पिन लगाकर झंडा दिवस का टोकन वितरण प्रारंभ

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का लेपल पिन लगाकर समस्त सेना झंडा दिवस के टोकन, ध्वजों का वितरण करने का कार्य आरंभ किया गया। प्रति वर्षानुसार 7 दिसंबर को पूरे देश में भारतीय सेना के गौरवपूर्ण इतिहास को प्रदर्शित करने के लिये शस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। 7 दिसंबर का दिन सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान और साहस के लिये स्मरण करते हैं। झण्डा दिवस के पावन अवसर पर सशस्त्र सेना ध्वजों की बिक्री से एकत्रित राशि से देश सेवा एवं रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु उपयोग में लाई जाती है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles