- पार्षद की पहल से नाना घाट का बदला स्वरूप
- आजाद वार्ड पार्षद सुधीर की सराहनीय पहल
- नाना घाट में सफाई अभियान चलाकर हटवाई गंदगी
मंडला महावीर न्यूज 29. आजाद वार्ड के पार्षद सुधीर झब्बू मिश्रा ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए नाना घाट में सफाई अभियान शुरू किया है। इस अभियान में उन्होंने स्वयं पूरे दिन मशीन और श्रमिकों की मदद से घाट की सफाई कराई। साफ सफाई के बाद नाना घाट बिल्कुल स्वच्छ हो गया। गंदगी हटते ही नाना घाट का स्वरूप ही बदल गया।
जानकारी अनुसार नाना घाट नगरपालिका मंडला के 24 वार्डो में से एक वार्ड है, जो जिला मुख्यालय का प्रमुख स्थान है। यह नाना घाट विगत कई दिनों से गंदगी और कचरे की समस्या से जूझ रहा था। पार्षद श्री मिश्रा ने वार्डवासियों की मांग पर इस समस्या का समाधान करने का बीड़ा उठाया। सफाई अभियान के दौरान उन्होंने घाट से कचरे को हटवाया और घाट के पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया।
बताया गया कि इस पहल के लिए वार्डवासियों ने पार्षद सुधीर झब्बू मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सक्रियता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पार्षद द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाने से वार्ड की स्वच्छता बनी रहती है और लोगों को स्वस्थ पर्यावरण प्राप्त होता है।
पार्षद सुधीर झब्बू मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। मैं वार्डवासियों से अपील करता हूं कि वे भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। स्वच्छता हमारा सामूहिक दायित्व है। इस अभियान से न केवल नाना घाट की स्थिति में सुधार हुआ है, बल्कि अन्य वार्डों के लिए भी एक मिसाल बन गया है।