- गांव के समाजसेवी ने शैक्षणिक व धार्मिक स्थानों में किया श्रमदान
- अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस का किया आयोजन, ग्रामीणों का किया सम्मान
मंडला महावीर न्यूज 29. अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर ग्राम अंजनिया में वासुधा आनंदम क्लब द्वारा विविध गतिविधियां आयोजित की गई। स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम रोहिणी प्रसाद शुक्ल द्वारा महाविद्यालय, कन्या शाला हाई सेकेंडरी विद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने झाड़ू लगाकर सफाई कार्य किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर श्री शुक्ल द्वारा ग्रामीणों को कपड़े वितरते किये और जीवन से जुड़ी मुख्यत:बाते बताई। स्कूल के बच्चों को लघु उद्यान का भ्रमण कराया। इस दौरान बच्चों ने प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया। बच्चों को इतिहास की बातों से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री शुक्ला ने एकता व श्रमभाव से समाज में बच्चों को सेवाभाव करने की बात कहीं और इसके लिए बच्चों ने संकल्प लिया।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
Post Views: 88