दो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

  • दो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
  • 11 वर्ष एवं 08 वर्ष पुराने प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

मंडला महावीर न्यूज 29. बीजाडांडी पुलिस ने वर्षों से दो मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना बीजाडांडी ने 5 दिसंबर को टीम गठित कर 11 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 68/13 धारा 138 एनआईए एवं 08 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 438/16 एवं अपराध क्रमांक 76/2016 धारा 279, 337, 304ए भादवि के मामले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी पवन कुमार साहू पिता राजकुमार साहू 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

पवन गौराव तालाब इन्द्रा बस्ती सैनिक सोसायटी थाना गढ़ा जिला जबलपुर का रहने वाला है। पता साजी दौरान स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को गढ़ा जिला जबलपुर में समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उनि पंकज विश्वकर्मा, सउनि हरि ओम शुक्ला, रवीन्द्र मरावी, उमाकांत कुंहरे, प्रशांत अवस्थी, नीरज बीकले, रोहित कुमार कुशवाहा, आलोक मरावी, आरती मल्लाह, सुनीता तेकाम एवं सूर्यचंद बघेल की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment