- इनर व्हील क्लब मंडला ने बेहंगा गांव में की सामाजिक सेवा
- बच्चों को ठंड से राहत के लिए वितरित किए ऊलन वस्त्र और खेलों के प्रति बढ़ाया उत्साह
मंडला महावीर न्यूज 29. सामाजिक सेवा और बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित इनर व्हील क्लब मंडला ने बेहंगा गांव में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। ठंड के मौसम में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गांव के 27 बच्चों को स्वेटर, मोजे और टोपी वितरित किए गए। यह कदम बच्चों को ठंड से बचाने के साथ-साथ उनके प्रति सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का एक अनुकरणीय उदाहरण बना,कार्यक्रम के दौरान न केवल बच्चों की भौतिक आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया बल्कि उनके शारीरिक विकास और मानसिक स्फूर्ति को भी बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कबड्डी, खो-खो और 100 मीटर दौड़ जैसे खेलों ने बच्चों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार किया। इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों और प्रतिभागियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बच्चों को खाने-पीने की सामग्री वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई गई।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा मोना जैन, सचिव श्रद्धा तपा, सुनीता पमनानी और अनीता चंद्रौल की सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और खेलों के महत्व पर जोर दिया। इनर व्हील क्लब के इस प्रयास ने न केवल बच्चों की ठंड से सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम उठाया। गांव के बच्चों और उनके परिवारों ने इस आयोजन की सराहना की और इनर व्हील क्लब मंडला को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम ने समाज में सेवा, सहयोग और सहभागिता के महत्व को रेखांकित किया। क्लब के इस प्रयास ने यह साबित किया कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। इनर व्हील क्लब मंडला के इस योगदान की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। क्लब ने यह साबित कर दिया कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए ठोस कदम उठाना हर किसी के लिए संभव है।