- दिव्यांग बच्चों को अन्य बच्चों की तरह मिलेगा अवसर
- जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. महात्मा गांधी स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में समर्थ प्रदर्शन किया गया। रंगोली मेहंदी ड्राइंग रस्सी कूद कुर्सी दौड़ 100 मीटर 50 मीटर की दौड़ जलेबी दौड़ नींबू दौड़ आदिग्रत विधियां कराई गई। इसके बाद जनपद पंचायत सभागार में जिला से आए हुए समस्त प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग छात्राओं द्वारा गीत भाषण एवं सामूहिक एकल नृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तिया उइके, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा, एपीसी के उपाध्याय, समावेशी शिक्षा एपीसी संतोष साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम में करीब 300 बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने उत्साहवर्धन करते हुए कहां कि दिव्यांग बच्चे किसे से कम नहीं है, इनको मध्यप्रदेश शासन द्वारा और केंद्र सरकार द्वारा आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सभी बच्चों को रोजगार दिलाया जाए। इन बच्चों को पढ़ाई अच्छे से कराए, सभी बच्चे सामान्य बच्चों की तरह इन्हें अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में सहभगिता करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।