- अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में की चोरी
- सोने, चांदी के जेवरऔर मोटरसाईकिल पर किया हाथ साफ
मंडला महावीर न्यूज 29. स्थानीय देवरी कला बबलिया में विगत दिवस राजकुमार सोनी ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर करीब 50 हजार रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सोने, चांदी की बिछिया, अंगूठी एवं अन्य सामग्री पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात चोरों ने ग्राम के ही जेएस कुर्राम के घर से मोटर साईकिल पर हाथ साफ कर दिया।
बताया गया कि दोनों चोरी की रिपोर्ट निवास थाना में दर्ज कराई। बता दे कि इससे पहले हुई चोरी सुरजीत मरावी के घर में हुई लाखो की चोरी का पता नही लग पाया है। वहीं बाबुल चावला के पान सेंटर में शटर का ताला तोडकर लगभग 20 हजार रूपये की चोरी हुई थी। इन सब चोरियों का पुलिस ने आज तक पता नही कर पाई है।
Post Views: 185