एक ही स्थान में ग्रामीणों को मिली स्वास्थ्य सुविधाएं

  • एक ही स्थान में ग्रामीणों को दी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं
  • नारायणगंज के ग्राम देवरीकला और चकदेही में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्राम देवरीकला और चकदेही में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने बुधवार को आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ग्राम देवरीकला शिविर का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ. अमृत लाल कोल की उपस्थिति में नारायणगंज ग्राम देवरीकला सरपंच शाहमेन मरावी द्वारा किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी समेत पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

जानकारी अनुसार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मंडला द्वारा चलाए जा रहे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्राम स्तर पर ही आमजनों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। ग्राम स्तर पर लोग इस शिविर का लाभ ले रहे है। सभी प्रकार की जांच की जा रही है, वहीं नि:शुल्क दवाईयां शिविर में दी जा रही है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जन स्वास्थ्य शिविर में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणों को मिली।

शिविर में बीपी, दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, दाद, खुजली, नेत्र रोगी, त्वचा रोग समेत अन्य बीमारी के मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। शिविर में आए लोगों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इसके साथ ही आयोजित मंडला आरोग्यम जन स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सभी संभावित मरीजों के सेंपल लिये गए।

ग्राम देवरीकला और चकदेही शिविर में नारायणगंज सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ एएल कोल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेन्द्र निठारवाल, डॉ. राजेश अहिरवार, डीसीएम हिमांशु सिंगौर, नेत्र चिकित्सा सहायक जय करन चौधरी, आयुष चिकित्सक डॉ. जयंती बट्टी, एसटीएस देवेन्द्र साहू, देवरीकला कैम्प प्रभारी सीएचओ मनीषा मसकरे, चकदेही कैम्प प्रभारी सीएचओ लालिमा गौतम, आयुष विभाग से डॉ. प्रत्युश हरमीट समेत स्टाफ, सीएचओ संगीता पट्टा, सोनम बिसेन, गायत्री बिसेन, नेहा उइके, सीमा गोंड, एएनएम नम्रतो बिलखरे, साधना सरवटे, द्रोपती उद्दे, प्रभा तेकाम, चेतना सरवटे, सरिता यादव, सुपरवाइजर लखन सिंह परस्ते, एमपीडब्ल्यू मुराली लाल कुशराम, टीएस सैयाम, सपोर्ट स्टॉफ समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles