माँ नर्मदा को स्वच्छ व निर्मल रखने का दिया संदेश

  • दा आर्किड फन स्कूल में मिनी मैराथन का आयोजन
  • माँ नर्मदा को स्वच्छ व निर्मल रखने का दिया संदेश

मंडला महावीर न्यूज 29. दा आर्किड फन स्कूल में रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी और एसडीएम सोनल सिडाम ने हरि झंडी दिखा कर मिनी मैराथन से किया। यह मैराथन आर्किड फन स्कूल से शुरू होकर नेहरू स्मारक होते हुए पुलिस लाइन गाउंड में संपन्न हुई। मिनी मैराथन का मुख्य उद्देश्य रन टू इंस्पायर, कीप अवर नर्मदा क्लीन रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रफुल्ल मिश्रा, अनुराग बिट्टू चौरसिया, डॉ संजय तिवारी, डॉ उपेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।

इस दौरान कार्यक्रम में रंजीत कछवाहा, पंतजली योगा समीति, समर मूवी के स्टार कास्ट, आर्किड के छात्र छात्राओं और अभिवावकों समेत वरिष्ठ समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में द आर्किड के शिक्षक मेघा मिश्रा, सारिका रघुवंशी, कीर्ती दुवे, सदफ अंजुम सहित समस्त स्कूल स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

कार्यक्रम के अन्त में मंडला की जीवनधारा माँ नर्मदा को स्वच्छ व निर्मल रखने का संदेश देते हुये आर्किड के डायरेक्टर सौरभ तिवारी और प्राधानाचार्य आकांक्षा तिवारी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेघा मिश्रा और आभार प्रदर्शन डायरेक्टर सौरभ तिवारी ने किया।


Leave a Comment