बाईक की टक्कर से साईकिल सवार घायल

  • बाईक की टक्कर से साईकिल सवार घायल
  • तेज रफ्तार बाईक सवार की लापरवाही
  • नारायणगंज के ग्राम शाहा से पोतला मार्ग की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. तेज रफ्तार बाईक चालकों की लापरवाही हादसों को न्यौता दे रही है। तेज रफ्तार के साथ बाईक सवार यातायात नियमों का भी पालन नहीं कर रहे है, ना ही हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चला रहे है। जिससे हादसा होने पर गंभीर घायल हो रहे है। समय-समय पर मंडला पुलिस जिलेवासियों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश देती है, लेकिन लापरवाह वाहन चालक मानने को तैयार हीं नहीं है।

जानकारी अनुसार नारायणगंज ब्लाक के ग्राम शाहा और पोतला मार्ग में एक तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालक लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुए एक अन्य बाईक सवार को कट मारते हुए निकला। जिसके कारण बाईक सवार अनियंत्रित हो गया और बाजू से गुजर रहे साईकिल सवार युवक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में साईकिल सवार युवक घायल हो गया। हादसे में साईकिल सवार युवक के चेहरे, हाथ पैर और सिर में काफी चोटें आई। जिसे बाईक सवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले गया।

बताया गया कि ग्राम शाहा निवासी अनिल मरावी पिता मनीराम मरावी 16 वर्ष शाहा से ग्राम पोतला की तरफ अपनी साईकिल से जा रहा था। इसी दौरान एक बाईक सवार भी उसी तरफ जा रहा था, लेकिन एक अन्य बाईक सवार जो तेज रफ्तार में वहां से गुजरा, जिसके कारण दूसरा बाईक सवार अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण साईकिल से जा रहे युवक के साथ टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दूसरा बाईक सवार की रफ्तार तेज नहीं थी, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। बाईक सवार ने मानवता दिखाते हुए साईकिल सवार युवक को उपचार के लिए अपने साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज लेकर आया। जहां युवक का उपचार कराया गया।


 

Leave a Comment