- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हरित महाकुम्भ फोल्डर का किया विमोचन
- कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में शनिवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती संपन्न हुई। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए।
पंचचौकी महाआरती को लेकर सभी में भारी उत्साह और श्रद्धा देखने को मिला। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के दौरान नर्मदा नदी में दीप प्रवाहित किया गया। जिससे नर्मदा नदी का जल दीपों से झिलमिला उठा। इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ऊँ जय जगदा नंदी आरती गाया गया।
जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय राधेकृष्णा, जय श्री राम और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। पंचचौकी महाआरती में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, समाजसेवी उमाशंकर सिंधिया सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हरित महाकुम्भ फोल्डर का विमोचन किया
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माहिष्मती घाट में हरित कुम्भ प्लास्टिक मुक्त कुम्भ, स्वच्छ कुम्भ, स्वस्थ कुम्भ फोल्डर का विमोचन किया। जानकारी में बताया गया कि भारतीय संस्कृति का प्रमुख पर्व एवं आध्यात्मिक संगम हरित प्रयागराज महाकुम्भ 2025 का आयोजन किया जाएगा। मंडला जिले से इसके लिए एक थैला, एक थाली अभियान चलाया जा रहा है।