कार और ऑटो की आमने सामने भिंड़त

  • कार और ऑटो की आमने सामने भिंड़त
  • 6 घायल, 2 को आई मामूली चोट

मंडला महावीर न्यूज 29. एक कार और ऑटो की जोरदार भिंड़त शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे हो गई। घटना सलवाह बस स्टैंड की बताई गई है। जहां अमरकंटक से मंडला की ओर जा रही कार एमपी 20 सीएल 0745 एमजी ट्रेक्टर ने घुघरी से सलवाह आ रहे ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए कार रोड के किनारे लगे आंवले के पेड़ को उखाड़ते हुए रोड से बाहर खेत में जा घूसी। टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटो के सामने की टायर निकल गए और रोड किनारे लगे पेड़ की जड़ों को उखड़ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीट अधिक थी ड्रायवर कार पर कंट्रोल नहीं कर सका जिसके यह हादसा हुआ है। पदमी रामनगर सलवाह रोड बनने के बाद इस रोड़ में ट्राफिक बढ़ गया है जिससे आय दिन बड़े-बड़े दुघर्टनाएं हो रही हैं। वहीं घटना के बाद सकवाह ग्रामवासियों ने सलवाह बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेेकर की मांग कर रहे है।

घटना की जानकारी लगते हुए मौंके में सकवाह चौंकी पुलिस सहित ग्रामीणजन एकत्रित हो गए जिनकी मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी पहुंचाया गया। जहां तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं ट्रेक्टर चालक का नाम समयक राज जैन, घायल अनूप कुमार जैन, महेन्द्र कुमार जैन, साधना जैन बताए गए। ऑटो चालक रामभगत चुरिया, राजकुमार पाटन, रघुवीर भैंसवाही के रहने वाले हैं।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles