चोरी करने की नियत से घूम रहे थे तीन युवक

  • चोरी करने की नियत से घूम रहे थे तीन युवक
  • मुखबिर की सूचना पर नैनपुर पुलिस ने घेराबंदी करके धरदबोचा

मंडला महावीर न्यूज 29. नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस ने गश्त तेज कर दिया है। परंतु इसके बाद भी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले लोगो को कोई डर-भय नहीं रह गया है। गत दिनों सब्जी मंडी स्थित सब्जी दुकानों में चोरी की घटना को दुकान दार भुला नहीं पाए थे कि फिर किराना दुकान में 20-21 नवंबर को ताला तोडकऱ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस को शिकायत किए जाने पर नगर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा ने स्वयं घटनास्थल पहुंचे। मौके का मुआयना किया और कुछ ही घंटों में तीन लोगों ने मिलकर चोरी किया गया सामान सहित चोरी का समान वरामद कर लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया। इसके बाद 26 -27 नवंबर की दरमियानी रात्रि में फिर तीन युवक दुकानों में चोरी करने विभिन्न औजार लेकर घूम रहे थे। जिन्हें गश्त के दौरान पुलिस ने धरदबोचा जिनके पास लोहे की सरिया, पाईप एवं हथौड़ा सहित अन्य औजार रहे।

गस्त के दौरान उप निरीक्षक केके विश्वकर्मा को सूचना मिली की बुधवारी बाजार में सोने-चांदी की दुकानों के पास छिपे तीन युवक छुपे हुए हैं और चोरी करने की फिराक में है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तीनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से औजार बरामद हुए। पुलिस ने करण वंशकार उम्र 24 वर्ष, अतुल झारिया उम्र 19 वर्ष एवं एक अन्य युवक जो नाबालिग है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उप निरीक्षक केके विश्वकर्मा, आरक्षकों मे पेयन्त राने, सुरेश जैतवार, रामलाल मोय, ओमप्रकाश बघेल, राजेंद्र बघेल, दुर्गेश लिल्हारे शामिल रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles