- दो आरोपियों से 110 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा जप्त
- बीजाडांडी पुलिस की शराब माफियाओं के विरूद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही
- अवैध शराब परिवहन में संलिप्त वाहन जब्त, एक आरोपी भी फरार
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के बीजाडांडी थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए दो शराब माफिया आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पिकअप वाहन से 110 पेटी अंग्रेजी शराब समेत पिकअप वाहन को जब्त किया है। अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे वाहन में तीन आरोपी थे, जिसमें मौके पर दो आरोपी को बीजाडांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तालाश कर रही है।
जानकारी अनुसार मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी में अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीजाडांडी पुलिस टीम ने अवैध शराब पर छापामार कार्रवाई करते हुए इलेश चौहान पिता दिलीप चौहान 19 वर्ष निवासी फूलवाड़ी, मंडला, दूसरा आरोपी एक नाबालिग 16 वर्ष निवासी फूलवाड़ी थाना कोतवाली मंडला के कब्जे से पिक अप वाहन से 110 पेटी शराब बरामद की है। अवैध शराब को एक पीले रंग के तिरपाल में ढाक ले जाया जा रहा था। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपए बताई गई है।
अंग्रेजी शराब की 110 पेटी जप्त
बताया गया कि अवैध रूप से अंग्रेजी शराब के जखीरा को मंडला ले जाया जा रहा था। पिकअप वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब जिसमें जिनियस व्हीस्की की 24 पेटी के प्रत्येक पेटी में 180 एमएल के 50 क्वाटर के साथ 216 लीटर शराब कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रूपए, एमडी रम की 26 पेटी प्रत्येक पेटी में 180 एमएल के 48 क्वाटर 234 लीटर कीमती करीब 1 लाख 80 हजार रूपये, हंटर वियर की 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 650 ग्राम की 12 बाटल कुल 24 लीटर कीमती 8 हजार रूपये, जिनियस रम की 02 पेटी प्रत्येक पेटी में 180 एमएल के 50 क्वाटर कुल 18 लीटर शराब कीमती 13 हजार रूपये, ओल्ड मोंक अंग्रेजी शराब की 03 पेटी 180 एमएल के 50 क्वाटर कुल शराब 27 लीटर कीमती 21 हजार रूपये, एमडी व्हीस्की की 03 पेटी 180 एमएल के 48 क्वाटर कुल शराब 27 लीटर कीमती 31 हजार रूपये, गोवा व्हीस्की शराब की 46 पेटी 180 एमएल के 50 क्वाटर कुल कीमती 3 लाख रूपये, प्लेन शराब की 03 पेटी में 180 एमएल के 48 क्वाटर कुल 27 लीटर कीमती 15 हजार रूपये के जब्त किया गया है।
एक आरोपी फरार
अवैध अंग्रेजी शराब के परिवहन में कार्रवाई करते हुए बीजाडांडी पुलिस टीम ने अंग्रेजी शराब की 110 पेटी आरोपियों से जब्त की है, जिसकी कीमती 7 लाख 28 हजार रूपए के साथ कुल जुमला कीमती 22 लाख 28 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके से एक आरोपी संजय दौहरे उर्फ रेड मौके से फरार हो गया। उक्त तीनों आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इनकी रही भूमिका
अवैध शराब पर बीजाडांडी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में बीजाडांडी पुलिस टीम ने 110 पेटी अंग्रेजी शराब के जखीरे को जप्त किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक हरिओम शुक्ला, प्रधान आरक्षक चैनसिंह, रविन्द्र मरावी, आरक्षक रोहित सिंगरौर, नीरज बाकले, जयसिंह मरावी, हेमराज, आलोक मरावी, एफआरव्ही वाहन चालक विरेन्द्र उइके, उत्तम साहू की विशेष भूमिका रही।