पीने के पानी के लिए मशक्कत

  • पीने के पानी के लिए मशक्कत
  • योजना से भी सप्ताह में दो दिन मिल रहा पानी
  • ग्राम पंचायत मालीमोह के धौरनाला के ग्रामीण परेशान
  • पानी टंकी है, लेकिन नहीं हो रहा उपयोग

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत मालीमोह गांव के धौरनाला क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। ग्रामवासी निस्तारी के लिए पानी का उपयोग तो नाले से कर लेते हैं लेकिन पीने के पानी के लिए कुंआ का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने केबिनेट मंत्री को भी आवेदन दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां जल प्रदाय योजना बड़ी खैरी से पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है लेकिन उक्त योजना से सप्ताह में एक या दो बार ही पानी पहुंच पाता है।

जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना पूरी तरह से ठप पड़ी है। जिसे चालू कराने की मांग की गई है। मनोह सूर्यवंशी, सुरेश मरावी, नरेश मरावी, गुलीराम उइके, प्रमोद भवेदिया, कृष्ण कुमार उइके, पुरेषोत्म प्रसाद, मनोज कुमार, संतोश सैयाम आदि ने बताया कि जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत माली मोहगांव में पानी का हमेशा संकट रहता है। खास कर ग्राम धौरनाला में जनता पानी-पानी के लिए तरस रहे है।

इसी पंचायत के कुछ गांव में पर्याप्त पानी है कुछ गांव पानी के लिए तरस रहे हैं। बहेलिया टोला, बेर टोला में पानी उपलब्ध है। रोजना समय पर हर घर में पानी की सप्लाई पहुंच रही है। ग्राम पंचायत कार्यालय वाले महोल्ले में पानी की गंभीर समस्या है। बड़ी खेरी से पास से सात दिनो में कभी कभी सप्लाई देते हैं। जिसका समय भी पर्याप्त नहीं रहता है। दो-चार बर्तन भरते हैं और सप्लाई बंद हो जाती है। ग्राम पंचाय के पास दो वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनाई गई थी। जिसका उपयोग नहीं हो रहा है। टंकी बन कर तैयार है लेकिन पानी भरने की व्यवस्था नहीं है। गांव में पाइप लाइन भी आधा अधूरा डाला गया है। टंकी के लिए पानी का स्त्रोत नहीं है।

मांग की गई है कि बेर टोला टंकी के लए बोर हुआ है उसमें पर्याप्त पानी है। यहां से टंकी में सप्लाई की व्यस्था की जा सकती है जिससे सभी मोहल्ले में पानी पहुंच सके। मनोज सूर्यवंशी का कहना है कि गांव में पानी की समस्या है जिसके समाधान के लिए केबिनेट मंत्री से मुलाकात की है। उन्होने अधिकारी से बात कर समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles