पिकअप वाहन की दो ट्रक से टक्कर

  • पिकअप वाहन की दो ट्रक से टक्कर
  • स्टेरिंग में 20 मिनट फंसा रहा पिकअप वाहन चालक
  • अंजनिया के अहमदपुर चौराहे के पास हुआ हादसा

मंडला महावीर न्यूज 29. नेशनल हाईवे 30 में चौकी अंजनिया क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर चौराहा के पास ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर हुई है। रविवार को एक बजे हुए इस हादसे में पिकअप वाहन का चालक स्टेरिंग में फंसा रहा है। जिसे कुछ देर बाद राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल गया। 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया गया है कि पिकअप वाहन बिछिया की ओर से अंजनिया की तरफ आ रहा था तभी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इतने में पीछे चल रहे ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मारी। दोनों तरफ से पिअकप वाहन को टक्कर लगने के कारण पिकअप चालक स्टेरिंग में फंसा रहा। पुलिस वाहन को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पिकअप अनिल कुम्हरे चला रहा था। जिसे सिर और पैर में चोटे आई है। जिसका जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिकअप वाहन में शिवराज कुम्हरे भी सवार था। जिसे हल्की-फुल्की चोटे हैं। हादसा सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। चालक को निकालने में 20 मिनट मशक्कत करनी पड़ी।


रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️


Leave a Comment