- हाइटेंशन की चपेट में आया युवक, हाईवोल्टेज करंट से हुई मौत
- हाईटेंशन लाईन के नीचे बना है वाहन धुलाई की रैलिंग
मंडला महावीर न्यूज 29. तीज, त्यौहार, पर्व की शुरूआत हो गई है, इसके साथ ही हादसे की भी घटनाएं प्रारंभ हो गई है। थोड़ी सी लापरवाही लोगों की जान ले रही है। एक ऐसी ही घटना नारायणगंज मुख्यालय में बुधवार को घटित हुई। जहां एक नाबालिग हाईटेंशन लाईन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद तत्काल टिकरिया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नीचे उतारा गया। टिकरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी अनुसार नारायणगंज बस स्टैंड से टिकरिया मार्ग पर गुरु कृपा हार्डवेयर दुकान में वाहनों की धुलाई का कार्य किया जाता है। बुधवार को भी एक आयसर गाड़ी इसी दुकान की बनी रैलिंग में शुक्ला ट्रांसपोर्ट की आईसर गाड़ी को चालक द्वारा धुलाई के लिए रैलिंग में लगा दिया गया। जिसके बाद युवक अनीस मरावी पिता देवी सिंह 17 वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया वाहन के केबिन में ऊपर चढ़ गया। वहीं वाहन के ऊपर से हाईटेंशन लाईन गुजरी हुई थी।
बताया गया कि केबिन के ऊपर चढ़ा युवक हाईटेंशन 11000 वोल्ट में जाकर चिपट गया। करंट लगने के कारण युवक की मौके पर मृत्यु हो गई। जैसे ही स्थानीय लोगों ने युवक को करंट की चपेट में देखा तत्काल लाईनमैन को सूचना दी। जिसके बाद तत्काल विद्युत विभाग ने लाईन बंद कर दी। इसकी सूचना टिकरिया पुलिस को भी दी गई। मौके में पहुंची टिकरिया पुलिस ने नाबालिग को नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद नाबालिग का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। टिकरिया पुलिस के द्वारा आयशर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
हादसे का बना है अंदेशा
बताया गया कि नारायणगंज मुख्यालय के बस स्टैंड से टिकरिया जाने वाले मार्ग में लंबी दूरी की हाइटेंशन लाईन है लेकिन लोगों के द्वारा हाइटेंशन लाईन के नीचे घरों का निर्माण कार्य हो गया। वहीं इस मार्ग में स्थित खेत अब मकानों में तब्दील हो रहे है। जिससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
हाईटेंशन के नीचे खड़ा था वाहन
एमपीईबी के जेई राहुल सिंह ने बताया कि लोगों ने खेतों में ही भवन का निर्माण कर लिया गया है। जिससे खेत मकान में तब्दील हो गया हैं। जिसके कारण भवन और हाईटेंशन से दूरी कम हो गई है। गुरु कृपा हार्डवेयर के द्वारा धुलाई के लिए रेलिंग बनाई गई थी। जिसके कारण वाहन की धुलाई के लिए रेलिंग में वाहन को खड़ा किया गया, जिसके कारण रैलिंग में खड़े वाहन से हाइटेंशन लाईन की दूरी कम होने से यह घटना घटित हो गई। यदि सावधानी बरती जाती तो आज एक नाबालिग काल के गाल में ना समाता।
इनका कहना है
मौके पर हमारे द्वारा आयसर वाहन के चारों टायर पंचर मिले और गाड़ी रेलिंग से नीचे थी। टिकरिया पुलिस स्टाफ द्वारा युवक के शव को नीचे उतारा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आयशर गाड़ी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जांच की जा रही है।
गोपाल घोसले, थाना प्रभारी, टिकरिया