- कलेक्टर सोमेश ने बाजार से खरीदे मिट्टी के दीपक
- कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील-मिट्टी के दीपक जलाकर महालक्ष्मी की पूजा कर अपने घरों को करें रोशन
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दीपावली के त्यौहार में मिट्टी के बने दीपक को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेडक्रॉस मंडला के समीप लगाए गए कुम्हारों की दुकानों से मिट्टी के दीपक खरीदे। जिले में दीपावली त्यौहार पर कुम्हारों को नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों के हाट बाजारों में मिट्टी के दीपक विक्रय में छूट देने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत हाट बाजारों में मिट्टी के दीपक विक्रय करने वाले कुम्हारों से किसी भी प्रकार का कर नहीं लिया जा रहा है।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने रमेशचन्द्र चक्रवर्ती और बलराम चक्रवर्ती से मिट्टी के दीपक खरीदे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर जिले के नागरिक मिट्टी के बने दीपक का उपयोग करें। दीपावली त्यौहार पर मिट्टी के दीपक जलाकर महालक्ष्मी की पूजा कर अपने घरों को रौशन करें। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर रमेशचन्द्र चक्रवर्ती, बलराम चक्रवर्ती, श्रीमती मोनी सारथी सहित सभी कुम्हारों को दीपावली पर्व के अवसर पर गिफ्ट प्रदान कर उन्हें दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।