35 यात्री बाल-बाल बचे

  • 35 यात्री बाल-बाल बचे
  • हलो पुल पर यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त
  • बाईक सवार को बचाने बस हुई अनियंत्रित

मंडला महावीर न्यूज 29. बिछिया थाना के अंतर्गत यात्रियों से भरी बस हलोन पुल से पलटते पलटते बची है। हादसा घुटास के पास हुआ है। बताया गया कि बस डिंडोरी से बिछिया की ओर जा रही थी। जिसमें लगभग 35 यात्री बैठे हुए थे। पुल के समीप पहुंचने पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने बस से अनियंत्रण खो दिया। बस पुल से नीचे उतरने लगी।

बताया गया कि चालक ने किसी तरह बस को काबू किया। जिससे बस पुल के बीच में लटक गई। यात्रियों ने भी संयम से काम लिया और धीरे धीरे कर सभी यात्री सुरक्षित निकल गए। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। पुल की ऊंचाई लगभग 30 फीट है ऐसे में अगर बस पुल से गिरती तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है। सूचना के बाद बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और रात तक क्रेन की मदद से बस को पुल से अलग किया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles